Nojoto: Largest Storytelling Platform
sumitmahajan4382
  • 523Stories
  • 110Followers
  • 6.3KLove
    1.1LacViews

Sumeit A

जिंदगी खुश रहने के लिये है, जो होना है हो जाएगा उचित समय पर, खुश रहो🙂🙂. हस्ते रहो मुस्कराते रहो खुश रहो अपने लिए, दूसरों को जो सोचना है, सोचने दो🙂🙂 बस खुश रहो 🙂 जिंदगी प्यार करने के लिए है, प्यार करो खुद से 🙂 खुश रहो यही जीवन है, Love you जिंदगी.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
03d562d6a54ab1d61afb1f973c5356d2

Sumeit A

White भगवान एक बात समझ नहीं आती, 
जब किसी को जिंदगी से जाना ही है, 
तो मिलवाते क्यू हो, 
मिलवा देते हो तो फिर जाने क्यूँ देते हो, 
इस इन्टरनेट के ज़माने,
 मैं सब पता चल जाता है, 
तो दिल कब टूटेगा,
 यह क्यु नहीं पता चलता,
कौन धोखा दे रहा है,
 क्यु पता नहीं चलता, 
क्यु विश्वास टूट जाता है,

©Sumeit A
  #good_night #sumeitmahajan #sumitmahajan #Krishna #Selflove #MOBILE #Internet #busylife #Talk #selftime
03d562d6a54ab1d61afb1f973c5356d2

Sumeit A

White अजीब सी जिंदगी हो गयी, 
ऐसा लगता है मानो सब कुछ,
रुक सा गया ठहर सा गया, 
गलतफहमियां बढ़ती सी चली गयी,
यू तो बिना कारण कुछ होता नहीं, 
मेरे जीवन मैं बिना कारण सब कुछ होता है, 
बस यू समझिए हर कोई अपना नहीं होता, 
जिंदगी के सफर मैं, 
किसी को साथ छोड़ना होता है 
किसी से दूर जाना होता है,

©Sumeit A
  #love_shayari #sumeitmahajan #sumitmahajan #Krishna #Selflove #MOBILE #Internet #busylife #Talk #selftime
03d562d6a54ab1d61afb1f973c5356d2

Sumeit A

White जिंदगी बिना नाम के रिश्तों के चल रही,
अजनबी लोगों मैं,  
कोई अपना ढूंढ रहे, 
वैसे माता पिता से बढ़ा कोई रिश्ता नहीं, 
लेकिन जब कोई बिना रिश्ते के विश्वास करे, 
तो उससे बढ़कर कोई हमदर्द नहीं, 
हो जाए सिर्फ दो पल बात उससे,
तो उस दो पल की खुशियो,
 से बढ़कर कोई खुशी नहीं.

©Sumeit A
  #alone_quotes #sumeitmahajan #sumitmahajan #Krishna #Selflove #MOBILE #Internet #busylife #Talk #selftime
03d562d6a54ab1d61afb1f973c5356d2

Sumeit A

White जिंदगी मैं खुश रहना जरूरी है,
उदासी दूर करने के लिए,
किसी का साथ चाहिए, 
यू तो लोग खुश रहने के लिए, 
क्या-क्या पाल लेते है, क्योंकि हमें लगता है, 
कि बिना बोले वह सबकुछ समझ जाते है,  
किसी प्राणी  को पालना गलत नहीं,
पर जो कोई अपना है, 
उनसे सिर्फ हाल चाल ही पूछ लो, 
दो पल साथ ही बैठ जाओ, 
दो मिनट बात या विडिओ काल ही कर लो,
 अपनी या दूसरे की खुशी के लिये,
क्युकी शायद इंसानी रिश्तों मैं दिमाग लगा देते है, इसलिए रिश्ते टूट जाते है, 
इसलिए खुशियां नहीं होती,
तभी तो आजकल लोगों बेजुबान ,
 जानवरों को पाल दिल लगा, खुश हो जाते है. 
इंसानी रिश्तो मैं दिल लगाए दिमाग़ नहीं,

©Sumeit A
  #flowers #sumeitmahajan #sumitmahajan #Krishna #Selflove #MOBILE #Internet #busylife #Talk #selftime
03d562d6a54ab1d61afb1f973c5356d2

Sumeit A

तेरा मेरा,  मेरा तेरा नाता है अजीब,
तुम साथ हो तो मेरी दुनिया बदल जाए, 
ना साथ दो तो मेरी दुनिया हिल जाए,
तुमसे जितना आसान नहीं, 
तुम्हें साथ लेकर चलना सबसे मुश्किल काम, 
कभी रूठ जाओगे, कभी टूट जाओगे, 
जब ध्यान करने बैठते है,  
तो भूत भविष्य मैं खो जाते हो,
मेरे मन कब तुम अच्छे से पेश आओगे 🤔,
कब मेरे वर्तमान को खुशनुमा बनाओगे 🤗.

©Sumeit A
  #sumeitmahajan #sumitmahajan #Krishna #Selflove #MOBILE #Internet #busylife #Talk #selftime #world
03d562d6a54ab1d61afb1f973c5356d2

Sumeit A

उदासी बहुत है जीवन मैं, 
किसी का साथ चाहिए, 
मैं तुम्हे सुनना चाहता हूँ, 
क्या तुम अपना हाल ए दिल सुना सकते हो,
मेरे पास देने के लिये कुछ नहीं,
पर मेरे समय की परवाह नहीं मुझे, 
क्या तुम अपना दर्द,  मुझे सुना सकते हो,
क्या, तुम मुझे अपना समझ,
 झगड़ा कर,
 मुझे रोक टोक कर,
अपना होने का एहसास करवा सकते हो, 
आ, लग जाओ गले से,
क्या तुम मेरे कंधों पर,
अपने आंसुओ की धारा बहा सकते हो,

©Sumeit A
  #hugday #sumeitmahajan #sumitmahajan #Krishna #Selflove #MOBILE #Internet #busylife #Talk #selftime
03d562d6a54ab1d61afb1f973c5356d2

Sumeit A

White जिंदगी मैं यू तो हर कोई खुश है, 
हर कोई दुःखी भी है, 
चल रहा हर कोई,
  जिंदगी जीने के लिये, 
कोई खुद के लिए तो, 
कोई अपनों के लिए, 
कोई किसी के साथ,
 तो कोई किसी के साथ नहीं, 
बड़ा मुश्किल है खुद को समझना, 
दिमाग और मन की कशमकश मैं, 
शायद में खुद से दूर हो गए,
फिर भी यकीन है, खुद पर, 
वह मुकाम बनाएंगे, 
जो किसी ने सोचा भी नहीं,
 वह दुनिया बनाएंगे.

©Sumeit A
  #car #sumeitmahajan #sumitmahajan #Krishna #Selflove #MOBILE #Internet #busylife #Talk #selftime
03d562d6a54ab1d61afb1f973c5356d2

Sumeit A

#sumeitmahajan #sumitmahajan #Krishna #Selflove #MOBILE #Internet #busylife #Talk #selftime
03d562d6a54ab1d61afb1f973c5356d2

Sumeit A

किसी भी रिश्ते की जान होती है फीलिंग्स,
किसी भी रिश्ते के खत्म,
होने की शुरुआत है,  दिमाग से,
इसलिए रिश्ता कोई भी हो निभाओ दिल से, 
ना लगाओ दिमाग को दिल से,
हो जाए,  रिश्तों में कोई मतभेद,
तो कर लो भले झगड़ा दिल से, 
झुकाना हो तो झुक जाओ, 
मानना है तो मना लो दिल से, 
रिश्ते है कोई सब्जी मार्केट नहीं,
कि ज़्यादा भाव खाओगे, तो भी चलेगा,
कुछ नहीं चलता अच्छे रिश्तों मैं,
चलता है तो रिश्तों मैं सिर्फ अपनापन.

©Sumeit A
  #Bestfriendsday #sumeitmahajan #sumitmahajan #Krishna #Selflove #MOBILE #Internet #busylife #Talk #selftime
03d562d6a54ab1d61afb1f973c5356d2

Sumeit A

White कितना कुछ कहना है, 
किससे कहे,
 कुछ समझ नहीं आता,
कि कोई बिना बोले ही समझ पाता,

©Sumeit A
  #bike_wale #sumeitmahajan #sumitmahajan #Krishna #Selflove #MOBILE #Internet #busylife #Talk #selftime
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile