Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinusharma4667
  • 290Stories
  • 449Followers
  • 2.6KLove
    4.8KViews

विपिन सेवक "

जन्मदिवस 8 नवम्बर लेखक राज्य राजस्थान डूंगरपुर

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

White उदास हुँ में.🥺

नफरत हो गई है 
अपनों से चेहरे पर मुस्कान बड़ी बड़ी बात करते है 
साथ कोई नहीं रेहता खड़ा और ठोंग हज़ार करते है 
अगर होते अपने परिवार के तो बोलते अपने पक्ष में
उनको तो उनके घर भी जाना है इसलिए उसके साथ चलते है 
अपना कुटुंब जात सबसे चेहरे आज देख लिए मैंने. 
कोई अपना नहीं है मेंरा ये आज के हालात केहते हैं
अब नहीं रखना किसी से कोई रिस्ता मुझें 
कौन कैसा किसके साथ है आज दिखा मुझें 
में हूँ अपने माँ बाप के साथ 
बाकि परिवार से आज हम रिश्ता त्याग करते है

©विपिन सेवक " आज मेरे परिवार कै साथ जों कुछ  किया है 
मुझें याद रहेंगा 🥺 😢

आज मेरे परिवार कै साथ जों कुछ किया है मुझें याद रहेंगा 🥺 😢 #SAD

03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

White ख़ुद पर आज गुस्सा आ रहा है 
मन कर आज Suicide कर लूँ 
पर मम्मी पापा कि तरफ देखता हुँ 
वों अकेले पड़ जायेगे..
आज देख लिया मैंने अपनी जात के लोग 
अपने कुटुंब के लोग कभी काम नहीं आते
यहाँ तक अपने घर के लोग तक नहीं 
सिर्फ दिखावा करते है...

©विपिन सेवक " लोग केहते है अच्छे लोगो के साथ भगवान हमेंशा अच्छा करते है मेरे साथ तो उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया 🥺🥺😭

लोग केहते है अच्छे लोगो के साथ भगवान हमेंशा अच्छा करते है मेरे साथ तो उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया 🥺🥺😭 #SAD

03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

White एक बात कहूँ ?
हा" केहदों ना आज ।
मेरे दिल के सब्र को मिटादो ना आज ।
अब वक़्त तन्हा नहीं गुज़रता अकेले 
मेरे अकेले पन का साथ देदो ना आज   
तुम आओगे तो प्यार में कोई कमी नहीं रहेंगी मेरी 
दिल में सिर्फ और सिर्फ हाज़री रहेगी तुम्हारी 
रोज़ तारीफे करती हों मेरी कविताओं की 
मेरी खुशी की कहानी में मिल जाओं ना आज 
में कब तलक तुमसें यू ही दूर रहुँ 
मेरे साथ मिलो और मेरी बन जाओं ना आज 
अब होता नहीं मुझसे इन अकेले शब्दों का मिलाप 
मेरे शब्दों को विराम देदो ना आज 
कब तलक सोचोगे
मेरी हा में हा करदो ना आज 
मेरी हा में हा करदो ना आज..!!

©विपिन सेवक " #sad_shayari
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

White तुमसें यूँ बिछड़ना गवारा नहीं हुआँ ।
मे.इश्क़ मे था तेरे पर आवारा नहीं हुआँ ।

©विपिन सेवक " #Sad_Status
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

White नारी एक रूप अनेक...
नारी नें हर किरदार को समस्थ  रूप से हमारे जीवन में 
अभिनय किया है हर बुरे वक़्त में हर सुःख दुःख में उन्होंने हमारा साथ दिया है ।
चाहे वों माँ हों, बेहेन हों, या बीवी हों 
यह मनुष्य आपके हर एक ऐहसान का सदैव ऋणी रहेगा ।
आप सभी की मनोकामनायें पूरी हों ।
सभी को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनायें

©विपिन सेवक " #karwachouth
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

White ज़िन्दगी शिकायतों के कितने दर्द झेल जाती हैं...
ज़ुबा बस चुप रेहती हैं  ख़ामोशी केह जाती हैं...!!

©विपिन सेवक " #love_shayari
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

बेहेन तेरी हर राखी के लिए अनमोल मेंरी ये कलाई हैं 
बेहेन तेरे हर सुख दुःख में साथ खड़ा तेरा ये भाई हैं...!!

©विपिन सेवक " #rakshabandhan
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

White सुनों ना "  तुन्हे देखने का दिल कर रहा हैँ 
अपनी एक तस्वीर भेजो ना  ।।
सुनों ना " तुम्हारी आवाज़ सुननी हैँ 
मेरे लिए कुछ कहों ना   ।।
सुनों  ना " तुम्हारे साथ कही जाना हैँ 
मेरे साथ मंदिर चलो ना  ।।
सुनों  ना  " मुझें तुम्हें कुछ दिखाना हैँ 
मेरे साथ घूमने चलों ना  ।।
सुनों ना  " अब इंतज़ार नहीं होता 
अब तों ज़वाब दें दों ना ।।
सुनों  ना  "  तुम मेरी पेहली पसंद हों 
मेरी इस पसंद को पूरा कर दों ना  ।।

©विपिन सेवक "  love shayari

love shayari #Shayari

03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

ये कत्थई सी काली आँखे तुम्हारी  ।।
ये गुलाबी होठों की मुन मुन मुस्कुराट तुम्हारी ।।
ये झूमते खुले गनें बाल ।।
देख कर मैं  पिगल जाता हूँ ।।
यही तों वों चेहरा है  ।।
जहाँ हर दफ़ा मैं फिसल जाता हूँ ...!!

©विपिन सेवक " #shyari
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

आज साड़ी में ख़ुद को सवार लिया ना..
सबसे जूदा सबसे अलग ख़ुद को बना लिया ना..
में तुम्हें केहता हूँ तुम हों सबसे अलग ,
आज मेरी बातों को मान लिया ना..
में चाहता था अपनी दिल की बात करना तुमसें 
पर अपनी मीठी बातों में तुमनें मुझें फसा लिया ना..!!

©विपिन सेवक " #pyar_ke_alfaz #shayri_ki__dayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile