Nojoto: Largest Storytelling Platform
varshasahu4470
  • 14Stories
  • 1Followers
  • 90Love
    54Views

varsha sahu

  • Popular
  • Latest
  • Video
04206da507e7d13e4ee9717ea0840f53

varsha sahu

poem

poem #Poetry

04206da507e7d13e4ee9717ea0840f53

varsha sahu

कुछ सन्नाटा सा छाया
मेरी उस शोर भरी आवाज़ में ,
सबेरे से शाम तो होती ही थी 
मगर कुछ बदलाव न आया मेरे अंदाज़ में।

©varsha sahu 🌌

#street

🌌 #street

04206da507e7d13e4ee9717ea0840f53

varsha sahu

घमंड इस बात का नहीं 
की तुमने किसी चीज़ की खामी न रखी
बल्कि इस बात का है कि,
खुद को उस अभाव में रखकर 
मुझको उन चीजों के भाव से कभी विमुख ना होने दिया।

04206da507e7d13e4ee9717ea0840f53

varsha sahu

kshdhjdjdj

kshdhjdjdj

04206da507e7d13e4ee9717ea0840f53

varsha sahu

उस मासूम की मुस्कान कहां लापता है
वो जो जीने की खातिर दर दर भटका करता है ,
भरने अपने परिवार का पेट 
और खुशियां उनकी समेट ,
करती हूं मै दुआ यही रब से 
की हम औरों के पहले भरना उनकी झोली हक से ।।

04206da507e7d13e4ee9717ea0840f53

varsha sahu

अगर गौर फ़रमाया जाए
तो दुनिया की हर चीज़ खूबसूरत है,
वरना यूं ही नहीं हर आशिक का दिल ये कहता
की उसमे कुछ तो खास है ।

04206da507e7d13e4ee9717ea0840f53

varsha sahu

ये ज़रूरी नहीं की हर घटना घटित
जीवन वाला व्यक्ति लेखक हो , 
पर बेशक लेखक बन सकता है 
क्योंकि,
 जनाब इस मतलबी दुनिया में सुनाने वाले
को नहीं बल्कि सुनने वाले को पसंद किया जाता है।

04206da507e7d13e4ee9717ea0840f53

varsha sahu

जब हमें अपनी किसी गलती से नफ़रत, 
उसके अफसोस से ज़्यादा होने लगती है
तो ज़िन्दगी खुद ही आसान लगने लगती है।

04206da507e7d13e4ee9717ea0840f53

varsha sahu

ज़िंदगी की इस लड़ाई में औरों को इतना प्यार दो की 
वो तुम्हारे सामने नहीं ,
बल्कि तुम्हारे साथ खड़े होने पर मजबूर हो जाए !

04206da507e7d13e4ee9717ea0840f53

varsha sahu

बेशक,
अफ़सोस तुम्हारे जाने का तो नहीं
पर इसका ज़रूर रहेगा की ,
मेरे जो लफ्ज़ ज़ुबां पर आया करते थे
वो अब ख्याल बनकर ही मिट जाया करेंगे ।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile