Nojoto: Largest Storytelling Platform
manil1377189411138
  • 96Stories
  • 139Followers
  • 392Love
    0Views

Mani_l

  • Popular
  • Latest
  • Video
04ddca06a2361417ecfa0b8d40803243

Mani_l

यही अपनी कहानी थी मियां पहले बहुत पहले
 वो लड़की जान हमारी थी मियां पहले बहुत पहले
 रकीब आकर बताते हैं यहां तिल है वहां तिल है
 ये हमको जानकारी थी मियां पहले बहुत पहले ।

04ddca06a2361417ecfa0b8d40803243

Mani_l

और आज के दिन का
सबसे बड़ा दुख ये है कि
आज मेरे हिस्से के सभी वादे
किसी और को सौंपे जाएंगे।

04ddca06a2361417ecfa0b8d40803243

Mani_l

फिर प्रेमिका ने सवाल किया ,
चीनी कितनी लेंगे आप?

मैंने कहा,
बस एक घुट पीकर दे दीजिए।

04ddca06a2361417ecfa0b8d40803243

Mani_l

किसी ने पूछा,
प्रेमिका या चाय ?

हमने कहा,
प्रेमिका के हाथ की चाय।

04ddca06a2361417ecfa0b8d40803243

Mani_l

उसे मुझसे मोहब्बत नहीं थी, वो बस दिल बहलाने आयी थी। पहली प्रेमी ने सीना छलनी किया था उसका, वो उस ज़ख्म को मेरे आलिंगन से सीलती गयी। घाव भरने तक रुकी और फिर लौट गई। एक घाव मुझे देकर। जिस घाव पर मैंने पट्टियां की थी, वो अब मेरे सीने पर है।

घाव भरते नहीं है, घाव बस जिस्म बदलते है।

04ddca06a2361417ecfa0b8d40803243

Mani_l

याद दिलाता है ये ज़ालिम 
दिसम्बर 
.
किसी के लहजे का सर्द
 हो जाना...

04ddca06a2361417ecfa0b8d40803243

Mani_l

पनाह मे लो न आकर मुझे अपनी 
बाहों की,
कि तेरी यादों की ठंड आज बहुत
 ज्यादा है...

04ddca06a2361417ecfa0b8d40803243

Mani_l

पूरे नहीं हुए वो अलग 
बात है,
पर ख्वाब उसने बहुत खूबसूरत 
दिखाए थे।

04ddca06a2361417ecfa0b8d40803243

Mani_l

तुम मुहब्बत नहीं समझती हो ,
हम भी अपनी अना में जलते है

इस दफा बंदिशें ज्यादा है ,
छोड़ अगले जन्म में मिलते है ।।

04ddca06a2361417ecfa0b8d40803243

Mani_l

Love and Hate आशिक़ नया नया हूं 
सहज सहज सीखता जाऊंगा,

जितना गहरा दिल में दर्द होेगा
 उतना गहरा लिखता जाऊँगा।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile