Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepakpatel8176
  • 38Stories
  • 98Followers
  • 222Love
    0Views

Deepak Patel

मैं बस लीखता हूं बैलगाम से ख्वाब जो देखता हूं

  • Popular
  • Latest
  • Video
053af33769038b3e24603c2420203171

Deepak Patel

रातो में अब सवेरा नजर आता है
यादो में जो तेरा चेहरा नजर आता है...! ख्वाब हो तुम

ख्वाब हो तुम

053af33769038b3e24603c2420203171

Deepak Patel

कर मुझसे वादा तु बिन कहेना गुजरेगी

ए जिंदगी! जिंदगी

जिंदगी

053af33769038b3e24603c2420203171

Deepak Patel

मे सोचता हूँ जिंदगी के बारे में
और ? 
जिंदगी गुजर जाती हैं...! जिंदगी

जिंदगी

053af33769038b3e24603c2420203171

Deepak Patel

सपने को जिंदगी मान लू या जिंदगी को सपना
ये दोनों हकीकत हो तो बताओ कोन है ! अपना?
सपना कह रहा है मुझे देख! 
जिंदगी कह रही हैं जी के देख.. |
जिंदगी दिख नहीं रही सपनों के बिना
सपने सच नहीं हो रहे जिंदगी के बिना 
कैसे देखु में सपने
कैसे जीयु में जिन्दगी 
कुछ तो बता एं जिन्दगी 
अपना बना ले ए जिन्दगी सपनों से भरी जिंदगी

सपनों से भरी जिंदगी

053af33769038b3e24603c2420203171

Deepak Patel

सुबह से चाय की याद अच्छी लगती है..
किसी की याद नहीं..? याद

याद

053af33769038b3e24603c2420203171

Deepak Patel

कुछ इस तरह जिंदगी का वक्त
गुजर रहा है...! 
                     कल का आज!
आज का कल हो रहा है... | क्या वक्त गुजर रहा है

क्या वक्त गुजर रहा है

053af33769038b3e24603c2420203171

Deepak Patel

night quotes in hindi ना मुझे खबर ना किसी को एहसास 
वो सपना था बहोत खास 
ना टटोला उसे ना बताया किसी को 
बिन बताए आया था बिना सोचे देख लिया उसी को 
अब वो सपना रोज सताता है..।
मुझे मेरे ख्वाबों में। एक ख्वाब एक सपना कोन है अपना

एक ख्वाब एक सपना कोन है अपना

053af33769038b3e24603c2420203171

Deepak Patel

वो हैं एक हरियाली
मे उसमे गिरा पतझड़ पत्ता हूँ

जो इक पल को ठहरें
इक पल में उड़ जाऊ पत्ता

पत्ता

053af33769038b3e24603c2420203171

Deepak Patel

अपने सपनो से बहोत दूर हू में
एजींदगी तुझसे बहोत दूर हू में सपने मेरे

सपने मेरे

053af33769038b3e24603c2420203171

Deepak Patel

Tum se ek shikayat hai    ना जाने मे क्या तलाश करता हूं                                                                                                                                        
मे तुम्हें तलाश करता हू                                                                                                                                     
मे जहा भी जाता हू बस तेरी बात करता हू                                                                                                                                   
मेरा रास्ता कही भी                                                                                                        
मे रास्ते में तुझे तलाश करता हूं                                                                                                                                            
. तु मिल जाए मुझे आज भी मे वही काम करता हूं                                                                                                                 
क्यूकी!                                                                                                                     
मे तुझसे अभी तक प्यार करता हूं                                                                                                                                                                     
                                                                                                                  किसी चहरे की आदत लगी थी मुझे       
                                                                                                                 पर अब उस चहरे की जरूरत नहीं 
                                                                                                            क्युकी मे हर चहरे में उसी का 
                                                                                               दीदार करता हूं ¡
                                                                                                               वो मिल जाए मुझे यही  दुआ में बार बार करता हूं |
                                                                                                                    उसी के लिए जीता हू में उसी के लिए मरता हू |
                                                                                                                    क्युकी 
                                                              V                                                               मे अभी तक उसे प्यार करता हूं... 

                                                                                                                       प्यार

प्यार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile