Nojoto: Largest Storytelling Platform
devduttprajapati7305
  • 67Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Devdutt Prajapati

  • Popular
  • Latest
  • Video
05405066295382441589db18fe218fa0

Devdutt Prajapati

सूखी गई है जमीन सारी
या बाकी इसमें नमी अब भी है 

रात से बरस रहा है आसमान 
बादलों में कैद कुछ बूंदें अब भी हैं।

मिट चुकी हैं सरहदें internet के युग में,
दिलों की सरहदें न जाने कबकी हैं।

चांद तलक पहुंच गया इंसान 
इंसान की इंसान से दूरी अब भी है।

वो मुझे याद नहीं करता मैं भी क्यों करूं
यही फितरत यहां सबकी है।

तुम छोड़ गईं हो मकान हमारा 
चादर पर सिलवटें तुम्हारी अब भी हैं।।

भूला नहीं हूं एक भी सपना 
कहीं बक्से में बंद हसरतें अब भी हैं।

जिम्मेदारियां बिखरी पड़ी हैं घर में चारों तरफ 
किसी एक कोने में सिमटे हुए हम भी हैं।

पहन लेते हैं नए नकाब भूल कर शख्सियत अपनी
दफ्न हुआ वो अक्स कहीं ज़िंदा अब भी है।


      #paidstory #love #shayari #yourquote #yourquotebaba #poetry #writer #lovequotes
05405066295382441589db18fe218fa0

Devdutt Prajapati

अंजाम ऐ मोहब्बत क्या है।
जान कर भी क्या करना है।।

जैसा भी हो वक्त जीते चलो ।
एक दिन तो सभी को मरना है।।

हां दिल का शौदा थोड़ा घाटे का तो है ।
मुनाफा कमा के भी कौन सा हमेशा साथ रखना है।।

  #paidstory3  #love #lovequotes #shayari #shayarilover #dairy  #poetry
05405066295382441589db18fe218fa0

Devdutt Prajapati

रात अब भी होती है ।
बस ये तारे चमकते नही।।

बात अब भी होती है।
अब वो इशारे समझते नहीं।।

 #shayari #shayarilover #poetry #poetrycommunity #fourliner #75thquote #lovequotes #writer
05405066295382441589db18fe218fa0

Devdutt Prajapati

वो चलाता रहा बारिश में
फिर भी भीग नही पाया।।

बस्ता होता गया हल्का किताबों का
कंधों का बोझ सिर्फ बढ़ता ही पाया।।

उसके साथ एक हूजूम रहता है ।
वो अपना हाल किसी से बांट नहीं पाया।।

उसके चेहरे की मुस्कान सबने देखी।
आंखों की नमी कोई देख नहीं पाया।।

हजारों मिलते रहे सफर में उसे
कोई उसका हमसफर हो नहीं पाया ।।  #paidstory2 #lovequotes #alone #shayari #poetry

#paidstory2 #lovequotes #alone shayari poetry

05405066295382441589db18fe218fa0

Devdutt Prajapati

इश्क और चांद
कुछ खट्टे आम।

बचपन के शौक।
जवानी में काम।
लिख दिया अगर हमने
हो जाओगे तुम बदनाम।

इश्क और चांद
कुछ खट्टे आम।

मिलती रहीं ठोकरें                
मिलता नहीं मुकाम।            इश्क और चांद
तुम्हारी शर्द बेरूखी             कुछ खट्टे आम।
हुआ बहुतों को जुकाम।
                                       रहने दो वादे
                                       वो खोखली बातें 
                                       ख़ामोश रहो तुम
                                       राज रहेगी वो शाम।

                                       इश्क और चांद
                                       कुछ खट्टे आम।

                                       रखते हो चाकू
                                       बोलते हो राम।
                                       ठगों के सरदार
                                       ईमानदार तुम्हारा नाम।  #paidstory #lovequotes #poetry #writer #
05405066295382441589db18fe218fa0

Devdutt Prajapati

शाम लौट गई हर बार मेरे आने से पहले।
रुकने का उसके पास  कोई बहाना ना रहा।।

भागते हुए कदमों की आहट रहती है दिल में
अब मेरा कहीं कोई ठिकाना ना रहा।।

 #poetry #sunset #shayari #shayarilover #dairy #fourliner #lovequotes
05405066295382441589db18fe218fa0

Devdutt Prajapati

इक शाम अकेले क्या निकले, 
खुद से मुलाकात हो गई।

खामोश था एक ज़माने से ,
पूछा हाल तो बताने में रात हो गई।।
 #shayari #poetry #fourliner #nightthoughts #selflove
05405066295382441589db18fe218fa0

Devdutt Prajapati

शाम से ही रातों ने शरारत शुरू करदी।
देख अकेला सूरज को आगोश में लेने की हिमाकत करदी।।

 #shayarilover #twoliner #sunset #nightthoughts #lovequotes
05405066295382441589db18fe218fa0

Devdutt Prajapati

Stranger:
An unexpected, and underrated things in life. Yet the most beautiful thing happens to be in someone's life is stranger once. That first encounter not always a  magical moment. Honestly most of the time people term it a accidental, coincidence or  simply hilarious. When Stanger no longer remains a stranger, first meeting become a history. A beautiful one. 
We never acknowledge this beautiful thing happens to us in our life. As if we take it as granted or like it's our decision. But I think God and nature plays a major role in those coincidences. He make sure stranger always remains a mysterious thing in everyone's life. #stranger #life #lifequotes #friendship
05405066295382441589db18fe218fa0

Devdutt Prajapati

अंगारे गवाह हैं मेरे ,
रात भर जला हूं तेरे इन्तज़ार में। #shayari #shayarilover #love #lovequotes #morningthoughts #happynewyear
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile