Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravipanday9256
  • 74Stories
  • 167Followers
  • 1.1KLove
    5.7KViews

Ravi Panday

यूँ तो हजारों पत्थर देखे हैं इस जहाँ में, मेरे दिल का मगर जबाब नहीं..... INSTAGRAM ID:- @IM__RAVI_

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0595102d3d4daedb130a0cad03325d4b

Ravi Panday

प्यार जो मुझसे किया तुमने तो क्या पाओगी,
मेरे हालात की आँधी में बिखर जाओगी
रंग और दर्द की बस्ती का मैं वाशिंदा हूँ
ये तो बस मैं हूँ कि इस हाल में भी जिंदा हूँ
ख्वाब क्यूँ देखूँ वो कल की जिस पै मैं शर्मिंदा हूँ
मैं जो शर्मिंदा हुआ तो तुम भी तो शर्माओगी।
क्यूँ मेरे साथ कोई और परेशान रहे
मेरी दुनियाँ है जो वीरान तो वीरान रहे
जिंदगी का ये सफर तुमपे तो आसान रहे
हमसफ़र मुझको बनाओगी तो पछताओगी
प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी
मेरे हालात की आँधी में बिखर जाओगी।
एक मैं क्या अभी आएंगे दीवाने कितने
अभी गूँजेंगे मोहब्बत के तराने कितने
जिंदगी तुमको सुनायेगी फसाने कितने
क्यूँ समझती हो मुझे भूल नहीं पाओगी
प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी
मेरे हालात की आँधी में बिखर जाओगी🖤

©Ravi Panday #BlackSmoke
0595102d3d4daedb130a0cad03325d4b

Ravi Panday

#kahanisuno
0595102d3d4daedb130a0cad03325d4b

Ravi Panday

वक़्त
कितना अजीब होता है न, और कितना ताकतवर भी...
जो अच्छे अच्छों को एक पल में जमीन से उठा कर सातवें आसमान पे बिठा देता है तो 
एक पल में हवा में सैर करने वालों को खाक में मिला देता है 
और कभी किसी को उस जगह खड़ा कर देता है, जहाँ से वो बस उस मदारी के बंदर के जैसा हो जाता है 
जिसे पता है कि ये वक़्त(मदारी) उससे तमाशा कराये जा रहा है 
लेकिन वो चाहकर भी जिम्मेदारियों की बेड़ियों में जकड़ा हुआ छूटने की कोशिश भी नहीं करता 
और दिखाते रहता है नए नए करतब और उसपे ये झूठे दिलाशे खोखले विचारों वाले, बुजदिल आते हैं 
nजो ठीक से जज्बातों को भी न पहचानते हों...
जो जिस गली से गुजरे भी न होंगे लेकिन पता मुंह जुबानी बता देंगे। 
सचमें ये वक़्त कितना अजीब है कितना ताकतवर है...!!

©Ravi Panday #Time
0595102d3d4daedb130a0cad03325d4b

Ravi Panday

साँवरे...!!
या तो अपना ले
या अपने पास बुला ले
ये जिंदगी का जहर अब पिया नहीं जाता

©Ravi Panday राधे राधे

राधे राधे #Shayari

0595102d3d4daedb130a0cad03325d4b

Ravi Panday

बहुत ही प्यारा सा ख्वाब था, 
बस में ही तेरा आफ़ताब था 
एक लहर आई और बहा ले गई, 
आखिर में रेत का मकान था 
बहुत सोचा की खुशियाँ ही दूँ, 
मगर गम के सिवाय क्या मेरे पास था 
बहुत प्यारे खिलाने चला था, 'फूल' 
मगर मेरे आँगन में बस रेगिस्तान था...

©Ravi Panday
0595102d3d4daedb130a0cad03325d4b

Ravi Panday

जो बोले नहीं, वो मैं सुनता गया...
जो समझाया नहीं, वो समझता गया...
तुमने जो कुछ मुझसे कहा ही नहीं,
वो मैं चुपके, से हर पल, 
हाँ सुनता गया।

तेरा चुपके से तकना,
हाँ याद है मुझे
तेरा चुपके से तकना, हाँ याद है मुझे
तेरा आहें वो भरना, याद है मुझे
जो बातें कह कर कही ही नहीं,
वो बातें मेरी क्या याद है तुझे
जो तू बोला, कभी भी, मुझसे नहीं
ढाई आक्षर, वो वाकई, याद है मुझे
तुमने जो कुछ मुझसे कहा ही नहीं,
वो मैं चुपके से हर पल सुनता गया...

©Ravi Panday #Love
0595102d3d4daedb130a0cad03325d4b

Ravi Panday

मैं नागफनी सा!
जिसके नसीब में सिर्फ काँटे,
और सिर्फ बंजरपना ही है
न जाने क्यूँ खुद को गुलाब समझ बैठा...

©Ravi Panday #darkness
0595102d3d4daedb130a0cad03325d4b

Ravi Panday

और क्या चाहिये मर-मर के यहाँ जीने को 
हवाएँ भी चुभने लगीं अब मेरे पसीने को
कोई राहत जरा सी दे तो घुटन होती है
कहाँ हमदर्दी मेरे दिल को सहन होती है

©Ravi Panday
0595102d3d4daedb130a0cad03325d4b

Ravi Panday

आसमान में सैंकड़ों तारे रोज सजाता है
जिसे मैं देखता हूँ वो सितारा छीन लेता है
न जाने कौन है जो हर किनारा छीन लेता है
सहारा खुद नहीं देता, सहारा छीन लेता है

©Ravi Panday
0595102d3d4daedb130a0cad03325d4b

Ravi Panday

न हूँ साथी उम्र भर का कुछ पल ही सही 
लोगों के दिलों में, कुछ जगह बना जाऊँगा 
हूँ जिससे वंचित, वो लुटा जाऊँगा 
कुम्हलाए से अधरों पे प्यारी सी. मुस्कान बिखेर जाऊँगा 
राज सीने में कैद सही, दर्द अपनों से बाँट लूँगा 
घाव भरे तो न सही मेरे, मरहम तुमको मैं लगा जाऊँगा 
अमावस की रात सा है ये "रवि", पर
तुम्हारे लिये सूरज की पहली किरण बन जाऊँगा

©Ravi Panday #akelapan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile