Nojoto: Largest Storytelling Platform
jituankiya8181
  • 32Stories
  • 20Followers
  • 285Love
    117Views

jitu ankiya

  • Popular
  • Latest
  • Video
0599531f7bf63e8202f3d26eebc1acbd

jitu ankiya

मोहब्ब्त  में  अक्सर  ऐसे  हालात बन  जाते  है ,
जान-जान कहने वाले भी अनजान बन जाते है ।

कितनी  भी  मोहब्ब्त  क्यूं  ना  लुटा  दे  कोई ,
सच्चे  इश्क़  के  अक्सर मकान ढह जाते है ।।

©jitu ankiya #lovetaj
0599531f7bf63e8202f3d26eebc1acbd

jitu ankiya

साल  भर  मोहब्बत  का  दर्द  देकर ,
फिर इक नई फरवरी आई है,इश्क़ का पैगाम लेकर

©jitu ankiya #blindLove
0599531f7bf63e8202f3d26eebc1acbd

jitu ankiya

#deepawalishayari 

#violin
0599531f7bf63e8202f3d26eebc1acbd

jitu ankiya

भाई की उदासियों को खुशियों के साये से ढकती है ,

ये प्यारी बहनें है जो भाई की कलाई राखी से ढकती है ।। #rakshabandhan
0599531f7bf63e8202f3d26eebc1acbd

jitu ankiya

मुझे बस का वो सफ़र याद है ,
वो हमारा साथ गानें सुनना याद है ।।

मुझे तेरा वो हाथ पकड़ना याद है ,
फिर सामने देख तेरा मुस्कराना याद है ।।

तेरा वो छोटी-छोटी बातों पर रुठ जाना याद है ,
फिर सॉरी बोलकर तुझे मनाना याद है ।।

तेरा वो मुझे ढेरों मेसेज और कॉल करना याद है ,
और फिर वो हमारा घंटों तक बातें करना याद है ।।

वो तेरा मुझे बार-बार ढक्कन कहकर पुकारना याद है ,
और फिर इस बात पर वो मेरा मुस्कराना याद है ।।

दिन में न जाने कितनी बार तुझे आई love U बोलना याद है ,
और फिर झट से तेरा वो आई love यू too बोलना याद है ।। #Love
0599531f7bf63e8202f3d26eebc1acbd

jitu ankiya

जिसे सोचने भर से राहत मिलती है ,

वो लड़की अब मुझसे कम मिलती है ।


यूं महफिलों में तो वो हँसता दिखता है ,

मगर अकेले में चेहरे पे उसके उदासी मिलती है ।
0599531f7bf63e8202f3d26eebc1acbd

jitu ankiya

ये मौसम वर्षा का कैसा आया है ,

संग अपने उसकी बहुत यादें लाया है ।।

मौसम अच्छा है तुम अंदर क्या कर रही हो ,

छत पर आकर देख तेरा आशिक़ आया है ।।


महीनों हो गए बात और मुलाक़ात नहीं हुई उससे ,

आज घंटी बजी , लगता है उसका फ़ोन आया है ।। #newplace
0599531f7bf63e8202f3d26eebc1acbd

jitu ankiya

Come back बातें बहुत याद आती है उसकी ,

जिससे आजकल बात नहीं होती....! #SAD
0599531f7bf63e8202f3d26eebc1acbd

jitu ankiya

तेरी यादों में चूर हो रहा हु ,
मैं अपने आप से दूर हो रहा हु ।

बहुत तड़पाती है तेरी ये दूरियां मुझे ,
मैं पूरानी मुलाक़ातें याद कर रो रहा हु ।

जमाना दे रहा है दर्द इतना ,
मैं लिखने को मजबूर हो रहा हु ।

काश वो आये और गले से लगा ले मुझे ,
मैं अब ख़्वाब ये हर रोज देख रहा हु । #HappyBirthdayDhoni
0599531f7bf63e8202f3d26eebc1acbd

jitu ankiya

अच्छी बारिश हुई मेरी आँखों की जमीं पर ,


कल रात तेरी यादों का मौसम कुछ ज्यादा ही बन गया....! #Beauty
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile