Nojoto: Largest Storytelling Platform
jitendersharma8856
  • 19Stories
  • 7Followers
  • 217Love
    2.2KViews

Jitender Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
069d7bcd11e83707e142c3a14a56f586

Jitender Sharma

White   कुछ हसरतें दिल में छुपी ही रहे तो अच्छा
कुछ  बातें कही ना जाए तो अच्छा
भीड़ भरे शहरों में कुछ यूं गुमनाम हूं मैं 
अब दिल को कोई भाए भी तो उसे अपना बनाने से खुद को रोक लेता हूं 
इतना तोड़ा है जमाने ने मुझे की अब फिर से कोशिश ना ही करूं तो अच्छा

©Jitender Sharma #love_shayari    'हिंदी कोट्स'

#love_shayari 'हिंदी कोट्स'

069d7bcd11e83707e142c3a14a56f586

Jitender Sharma

White चलते चलते यूं ही राह पर कदम रुक गए
पीछे मुड़कर देखा तो बीते लम्हों का पिटारा सामने था
कुछ बेबुनियाद और कुछ खास यादें संजोए चल रहा था मैं 
सपने बेमिसाल सजाए थे मैंने,सोचा था किसी खास से बयां करूंगा अपना हाल ए दिल 
फिर संभला और चल दिया आगे की ओर, इस कमबख्त दुनिया में कोई किसीका नहीं 
लोग हजारों हैं मगर कोई अपना नहीं 
बस चलते चलते यूं ही राह पर कदम रुक गए मेरे

©Jitender Sharma #good_night
069d7bcd11e83707e142c3a14a56f586

Jitender Sharma

White ए दिल, थोड़ा सब्र कर , तेरी मंजिल का किनारा तुझे जल्द मिलेगा ।।
बेचैनी छोड़ आगे बढ़, सफर हंसते मुस्कुराते सुहाना कटेगा ।।
झेली है जो तूने तमाम मुश्किलें अबतक
अब तुझे तेरी मेहनत का मुकम्मल मेहनताना मिलेगा ।।
रख जज्बा गिरकर खड़ा होने का,
एक ऐसा भी दिन आएगा, जब खुदा तुझे आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाएगा ।।
ए दिल थोड़ा सब्र कर, तेरा भी दिन आएगा ।।

©Jitender Sharma #sad_qoute
069d7bcd11e83707e142c3a14a56f586

Jitender Sharma

White मत आंक मेरे किरदार को इतनी आसानी से मुझे बिना जाने,
मैंने इस बेरहम दुनिया में नफरत की आग की तपिश से खुद को निकाला है 
कमियां हजार मिलेगी मुझमें ढूंढने पर यूं तो तुझे,
लेकिन सच ये है मैंने अपना वजूद हरबार ठोकर खाकर फिर उठकर संवारा है 
मत आंक मेरे किरदार को इतना 
मेरी उम्र का आधा हिस्सा मैंने मुश्किलों से लड़ने में बिताया है
कभी फुर्सत मिले तो कहानी सुन लेना मेरी, मैंने किस तरह उतार चढ़ाव देखें हैं 
मेरे बचपने को देख , आंकलन ना करना मेरे व्यक्तित्व का, 
क्योंकि ये मेरा  मुस्कुराता चेहरा हर दर्द झेलकर आया है

©Jitender Sharma #Sad_Status  लाइफ कोट्स कोट्स इन हिंदी

#Sad_Status लाइफ कोट्स कोट्स इन हिंदी

069d7bcd11e83707e142c3a14a56f586

Jitender Sharma

आकर रुक गया मैं एक किनारे पर  चलते हुए
जहां तक नजर जा सकती थी देखता गया 
भीड़ भरे इस जहां में कितना तन्हा पाया खुद को
आंखें बंद करके सुनता रहा सन्नाटे का शोर
 मन के भीतर जो उत्पात मचा रखा था एहसासों ने कि तू सबके लिए खड़ा था पर ,तेरे कोई साथ न आया
आंख खोली तो सच से सामना हुआ 
खुद को झूठी तसल्ली देने की आदत वहीं छोड़ आया

वो बैचेनी जो होती थी खामखा 
वो बेफिजूल से अरमान दिल के
सब दिल से निकाल कर फेंक आया 
खुद से ही जंग लड़ रहा हूं हर रोज
अनजान था जिंदगी के मायने समझने से
जब खुद को जाना तो सब समझ आया
भीड़ भरे इस जहां में मैंने खुद को कितना तन्हा पाया

©Jitender Sharma #GoldenHour सच से सामना

#GoldenHour सच से सामना #विचार

069d7bcd11e83707e142c3a14a56f586

Jitender Sharma

White शाखों से गिरे पते जब टूटकर बिखरते  हैं ऐसे 
जिंदगी की उलझनें भी करवट बदल गिराती है वैसे
रोज करता है हर शख्स बातें दुनियां को अपना बनाने की
अगले ही पल गहरा घाव देकर भूल जाता है 
वो जगह बनी ही नहीं जहां दिल से सम्मान मिले किसी से 
यहां सामने से तो गले लगाए जाओगे हंसते हंसते और खंजर की नोक चुभी मिलेगी पीठ पीछे

©Jitender Sharma #sad_shayari
069d7bcd11e83707e142c3a14a56f586

Jitender Sharma

White सुनसान राहों पर जो सर झुकाए चल रहा हूं 
यकीन मानों मैं अंदर ही अंदर खुद ही से लड़ रहा हूं 
दिख तो जाती है मुस्कान मेरे चेहरे पर अक्सर
मैं अंदर ही अंदर दिल में उमड़ रहे तूफान को समेटे हुए चल रहा हूं 
वाजिब है यूं दुनिया वालों का मुझ पर हंसना 
खिल्ली उड़ाना और तंज कसना
मैं हर वार सहकर दिल में हर गम छुपाए चल रहा हूं 
यकीन मानों मैं अंदर ही अंदर खुद ही से लड़ रहा हूं

©Jitender Sharma #SAD #Quote
069d7bcd11e83707e142c3a14a56f586

Jitender Sharma

White बदलते मौसम की तरह रिश्ते पलभर में बदल जाते हैं 
जो जिंदगी में आते तो हैं फरिश्ते बनकर
ना जाने क्यों गैर हो जाते हैं 
कभी सोचता हूं तो हंसी आती है जमाने पर
यहां हुकूमत ही मतलबी लोगों की है इस जहां में 
साफ दिल तो राह चलते चलते तोड़े जाते हैं 
जिधर देखो उधर नकाब ओढ़े बस नाम के अच्छे इंसान नजर आते हैं 
मैं दूर बैठा देखता रहता हूं फितरत लोगों की
यहां बुरे लोग पसंदीदा और साफ दिल नाकाफी समझे जाते हैं 
बदलते मौसम की तरह यहां रिश्ते पल भर में बदल जाते हैं

©Jitender Sharma #alone
069d7bcd11e83707e142c3a14a56f586

Jitender Sharma

White सुनसान पड़ा है दिल का हर कोना
जहां कभी खुशियों की बहार हुआ करती थी
साथ साथ चलते थे लोग हंसते खिलखिलाते
गम दूर करने के लिए कई हाथ कंधे पे रखा करते थे 
पल भर में कितना बदल गया जमाना 
अब हाल बेहाल हो तो कोई परवाह नहीं करता
जहां पहले बातें बेशुमार हुआ करती थी

©Jitender Sharma #wallpaper
069d7bcd11e83707e142c3a14a56f586

Jitender Sharma

White अंदर छिपे इस शोर को बाहर कैसे निकालूं कोई बताए तो
गूंज रहे हैं अनसुलझे सवाल कानों में 
कहां जवाब ढूंढू कोई बताए तो
खुद के वजूद को आंक रहा हूं ना जाने क्यों 
मन में अनगिनत भाव आए जा रहे हैं 
इन मुश्किलों को पार कैसे करूं कोई बताए तो

©Jitender Sharma #sad_quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile