Nojoto: Largest Storytelling Platform
msigh5307220500949
  • 306Stories
  • 395Followers
  • 5.4KLove
    32.8KViews

MमtA Maया

◦•●◉✿𝓜𝓪𝓱𝓪𝓓𝓮𝓥 𝓴𝓲 𝓓𝓲𝔀𝓪𝓷𝓲✿◉●•◦🕉️🙏🏻 💠अधूरी ख़्वाहिशें और शब्दों का सफ़र बस इतनी सी है मेरी ज़िंदगी कि डगर 💠मैं प्रोफेशनल राइटर नहीं,बस दिल की बातों को शब्दों के माध्यम से कोरे पन्नों पे उकेरा करती हूँ 💠मैं इसलिए नहीं लिखती कि लोग मुझे पढ़ सकें, मैं इसलिए लिखती हूँ कि ख़ुद को पढ़ सकूँ . . . 💠रहती हूँ up में पर दिल से बिहारी हूँ भाइयों की चहेती और माँ-बाबा कि दुलारी हूँ 💠निवेदन है कि मेरी रचनाओं के आधार पर अपनी कोई राय न बनायें । 💠जो Follow करेगा वो "समझदार" वही जो Unfollow नहीं करेगा

  • Popular
  • Latest
  • Video
07087b8d0031e3ac20ce3688e352a8e8

MमtA Maया

औरतें घर के काम से नहीं थकती 
थक जातीं हैं पति और घरवालों के रवैये से

©MमtA Maया
  01/06/24 औरतों की ज़िंदगी

01/06/24 औरतों की ज़िंदगी #SAD

07087b8d0031e3ac20ce3688e352a8e8

MमtA Maया

White पहले बच्चों को घर में समझाया जाता था कि गाँव की लड़की बहन के समान है, कहीं जरुरत पड़े तो उसकी रक्षा की जिम्मेदारी तुम्हारी है, परिवार के बच्चो को सही या गलत पर टोकने का हक सभी जन का था

पर अब परिवार में ही बच्चो के गलत होने पर देखते हुए भी परिवारजन भी नही बोल सकते , मेरी लडकी है या मेरा लड़का है तुमसे क्या मतलब जैसी कड़वी बाते सुना देते है मां बाप...

नतीजन
आज आधुनिकता के नाम पर स्कूल से घर आते ही 8 साल के बच्चे से उसी की माँ बत्तीसी दिखाकर पूछती है, कोई गर्ल फ्रेंड बनाई या नहीं  ? साथ में बैठा बाप भी टोकने की बजाय हँसता है....
 
घर से नारी सम्मान के संस्कारों की जगह नारी भोग की मानसिकता का विष पिलाया जा रहा है। ऐसे संस्कार राम राज्य नहीं बल्की विनाश काल के राज्य का निर्माण करेंगे!!!

पहले नौजवान कॉलेज जाते... सगी बहन तो छोड़िए गाँव की लड़की की और आँख उठाकर देखने वालो को ढंग से समझा देते थे...उन में से बहुत सारे ,पीड़ित लड़की को शक्ल से जानते तक नहीं होते थे मगर गाँव की लड़की है बस सोच के सम्मान की मानसिकता और संस्कार उन्हें उस बहन के सम्मान की खातिर जान पर खेलने से भी परहेज नहीं करने देते थे।

और आज की मानसिकता देखिए। पड़ोस का आवारा किसी दूर स्थान के आवारा से यह कहता अमूमन मिल जाएगा कि  हमसे तो पटती नहीं, भाई तु पटा ले!!

प्रश्न विचारणीय है साथियों!
अपने घर को बदलो देश बदलते देर नहीं लगेगी!

जिन बुजुर्गों के विचारों को हम रद्दी की टोकरी में फेंक आये और आधुनिकता के नाम पर नंगापन और फूहड़ता को ढोते फिर रहे हैं,

ऐसी आधुनिकता को आग लगे।
पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करें
Agree-👍

©MमtA Maया
  #nightthoughts
07087b8d0031e3ac20ce3688e352a8e8

MमtA Maया

पुराने ज़ख्म तभी भरते हैं 
जब उन्हें कुरेदना बंद किया जाए 
लेक़िन जब ज़ख्म देने वाला नज़र के सामने हो 
तो फ़िर क्या किया जाए..?

©MमtA Maया
  31/05/24 कुछ ज़ख्म कभी नहीं भरते

31/05/24 कुछ ज़ख्म कभी नहीं भरते #Quotes

07087b8d0031e3ac20ce3688e352a8e8

MमtA Maया

मर्द कामयाब हुए तो उनकी मेहनत और काबिलियत 
औरत कामयाब हुई तो चरित्रहीन

©MमtA Maया
  30/05/24 समाज का असल चेहरा

30/05/24 समाज का असल चेहरा #Quotes

07087b8d0031e3ac20ce3688e352a8e8

MमtA Maया

जो रूह को सुनाई दे वो ख़ामोशी है
दस्तक और आवाज़ तो कानों के लिए है

©MमtA Maया
  29/05/24 ख़ामोशी इक आवाज़

29/05/24 ख़ामोशी इक आवाज़ #SAD

07087b8d0031e3ac20ce3688e352a8e8

MमtA Maया

बातों से दिल को बहलाया जा सकता है,
सच नहीं बदला जा सकता

©MमtA Maया
  28/05/24 दिल बहलाने के लिए

28/05/24 दिल बहलाने के लिए #Quotes

07087b8d0031e3ac20ce3688e352a8e8

MमtA Maया

यूँ तो मेरी रूह तलक को छू चुके हो तुम...
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं

©MमtA Maया
  27/05/24 रूह में बसना

27/05/24 रूह में बसना #Quotes

07087b8d0031e3ac20ce3688e352a8e8

MमtA Maया

हम कुछ यूँ बर्बाद हुए हैं अपनों के हाथों 
मुस्कुराने तक की गुंजाईश बाकी नहीं रही

©MमtA Maया
  26/05/24 मुस्कुराने की गुंजाईश

26/05/24 मुस्कुराने की गुंजाईश #Quotes

07087b8d0031e3ac20ce3688e352a8e8

MमtA Maया

बहुत उदास मन नहीं लिख पाता सुंदर कविताएँ 
ना ही गुनगुना पाता है कोई मधुर गीत 
जो दे सके उसकी अंतरात्मा को सुकून

©MमtA Maया
  25/05/24 उदास मन

25/05/24 उदास मन #Quotes

07087b8d0031e3ac20ce3688e352a8e8

MमtA Maया

पड़े रहने दो सबकुछ बिखरा हुआ 
बिखरे मन को समेटना ज़्यादा ज़रूरी है

©MमtA Maया
  24/05/24 बिखरा मन

24/05/24 बिखरा मन #Quotes

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile