Nojoto: Largest Storytelling Platform
umavaishnav1851
  • 495Stories
  • 2.4KFollowers
  • 14.2KLove
    2.5LacViews

Uma Vaishnav

https://youtube.com/channel/UCO1gQf-V6Av_AHR23sP6Jdw

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=1dzxohp7z2aj4&utm_content=1m3qejq

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
07a198727bf5ec9beefb921c13b6b932

Uma Vaishnav

समुद्र की हर लहर में एक संगीत हैं,
........... तुम सुनो तो सही ।
हवा  के  हर झोंकों में एक संगीत हैं,
.............. तुम सुनो तो सही ।
बादल की हर गर्जन में  एक संगीत हैं,
.......... तुम सुनो तो सही ।
उड़ती  हुई  पतंग  में  एक  संगीत हैं, 
......... तुम सुनो तो सही ।
चलती   हुई   सांसो   में  एक संगीत हैं,
........... तुम सुनो तो सही ।
दिल की हर धड़कन में एक संगीत हैं,
............. तुम सुनो तो सही।

©Uma Vaishnav
  #raindrops
07a198727bf5ec9beefb921c13b6b932

Uma Vaishnav

कृष्ण लीला (भाग - 1)
*****'*********'*****

सुनो  धरा  पुकार  करे , बढ़ा  पाप  का भार ।
आओ फिर इक बार प्रभु, धरो आप अवतार।।1।।

हानि  धर्म  की  जब  हुई , बढ़ा धरा पर पाप । 
तब  मानव  के  रूप में, प्रभु जी जन्मे आप।।2।।

अत्याचारी   कंस   ने, जब  जानी  ये  बात। 
कारा गृह  में डाल कर,किया बहन से घात।। 
किया  बहन से घात, सुनकर आकाशवाणी। 
दुखी   हुए  सब  लोग, दुखी  थे  सारे प्राणी।। 
लेगे   फिर  अवतार,  कृष्ण  हैं   पालनहारी। 
होगा    इसका    नाश,  कंस  है  अत्याचारी।।1।। 

धर्म की रक्षा के लिए, लेते प्रभु अवतार। 
यह क्रम तो चलता रहे, जग में बारंबार।।3।।

धर्म नाम पर आज कल, लगता है बाजार। 
धर्म नाम पर कर रहे, देखो सब व्यापार।। 4।।

©Uma Vaishnav #krishna #kavita #doha SumitGaurav2005 Priya Gour Praveen Storyteller Manak desai SIDDHARTH.SHENDE.sid

#Krishna #kavita #doha SumitGaurav2005 Priya Gour Praveen Storyteller Manak desai SIDDHARTH.SHENDE.sid #कविता

18 Love

07a198727bf5ec9beefb921c13b6b932

Uma Vaishnav

कलम सदा चलती रहे, झुके  नहीं  ये शीश 
हंस   वाहिनी  माँ  हमे, ऐसा  दो  आशीष। 

ज्ञान  शक्ति  बढ़ती  रहे, विद्या मिले अपार । 
लेखक  सब  आगे बढ़े, हो  सपने  साकार।।

जय  माँ  विद्या   दायनी, पावन तेरा धाम। 
हम सब बालक आपका,भजते है माँ नाम।। 

विद्या देना  माँ  हमे , हम बालक नादान। 
कृपा दृष्टि रखना सदा,  बढ़े सदा ही मान ।।

©Uma Vaishnav #Basant
07a198727bf5ec9beefb921c13b6b932

Uma Vaishnav

sunset nature दोहा 
*******
माखन चोरी कर रहे, कान्हा माखन चोर ।
मैया छुपकर देखती, लिये हाथ में डोर।। 

जमुना तट पर नाचते, कोयल पक्षी मोर। 
कृष्ण संग में नाचते, जब जब होती भोर।। 

मधुर मधुर मुस्कान से, लेते मन को जीत। 
ऐसी कान्हा के संग में, लगी हमारी प्रीत।।

©Uma Vaishnav #sunsetnature #JaiShreekrushna
07a198727bf5ec9beefb921c13b6b932

Uma Vaishnav

चौपाई -2
********
जय हनुमान   संत   हितकारी। 
सुनिएगा  हनु   विनय  हमारी।। 
मुझे   रोग   ने  बहुत   सताया।
दोकर  जोड़  शरण  में आया।। 1।। 

राम  भक्त  मैं   दास  तुम्हारा।
हर  लेना  हनु  दुःख  हमारा।। 
राम भक्त तुम  हो  बलशाली। 
तुमने  सब की  विपत्ति टाली।। 2।।

संकट  से  हनु  आप उभारो। 
रोग  दोष   हनु  हरो  हमारो।। 
पीड़ा  ये   दिन  रात  सताए। 
विचलित ये मन चैन न आए।। 3।।

हे  हनुमान, विनय  स्वीकारो।
कष्ट  से  मुझे,  आप  उभारो।। 
तुम  बिन पीड़ा  कौन  हरेगा। 
तुम  न  सुनो तो कौन सुनेगा।। 4।।

स्वामी अब इक, आस तुम्हारी। 
दूर   करो  हनु,   पीड़ा   भारी।। 
एक     भरोसा    तेरा   हमको। 
तेरी  "हाँक"  भगाए   यम  को।। 5।।

तुम्हारी  कृपा  जिस  पर  होती। 
उसको  पीड़ा  न  कभी  होती।। 
पवन   पुत्र   श्री   राम  दुलारे। 
मेरे      संकट    टालो     सारे।। 6।।


*******************************

©Uma Vaishnav #jaishriram
07a198727bf5ec9beefb921c13b6b932

Uma Vaishnav

ram lalla चौपाई 
****'**

फिर से राम , अवध में आए ।
घर घर सब जन, मंगल गाए ।।
देख देख कर हिय सुख पाए। 
राम राज्य में, सब सुख पाए।। 1।।

राम राज्य अब, फिर से आया।
 राम  दर्श  सब, जन ने पाया ।। 
राम  कृपा, जब जिस पर होती। 
कंकर  भी  बन  जाते  मोती।। 2।।

हे  रघुराई !  दर्श  दिखाओ। 
इन नयनों की, प्यास बुझाओ।। 
जगत पिता, तुम ही रखवाले। 
आया  संकट , तुम  ही  टाले।। 3।।


राम  नाम  लो  ये  सुखकारी। 
चाहे   आए    संकट   भारी।। 
राम  नाम  उमा  सदा भज ले।
चिंता अब सब, अपनी तज ले।। 4।।

©Uma Vaishnav
  #ramlalla
07a198727bf5ec9beefb921c13b6b932

Uma Vaishnav

Jai shree ram दुमदार दोहा 
**********'

घर घर में दीपक जले, छाया है आनंद। 
सीता जी के साथ में, आए दशरथ नंद।। 
                         सजी हैं नगरी सारी ।। 
                       अवध में उत्सव भारी।। 1

ढोल नगाड़े बज रहे, नाच रहे सब लोग ।
अपने प्रभु श्री राम को, लगा रहे हम भोग 
                           राम जी राजा होगे।। 
                           दूर सब संकट होगे।।2
                           
राम राज्य फिर आ गया, ख़ुश है सारे लोग। 
पीड़ा  सब  की दूर हो , मिट जायेगे  रोग।।
                               मिटी है पीड़ा सारी।। 
                               राम आए अवतारी।। 3

राम भक्ति में लीन है, सारा भारत वर्ष। 
सिया राम के दर्श का,मना रहे सब हर्ष।। 
                           राम धरती पर आए।। 
                           दूर सब दुख हो जाए।। 4

©Uma Vaishnav
  #JaiShreeRam
07a198727bf5ec9beefb921c13b6b932

Uma Vaishnav

Jai shree ram दुमदार दोहा 
**********'

घर घर में दीपक जले, छाया है आनंद। 
सीता जी के साथ में, आए दशरथ नंद।। 
                         सजी हैं नगरी सारी ।। 
                       अवध में उत्सव भारी।। 1

ढोल नगाड़े बज रहे, नाच रहे सब लोग ।
अपने प्रभु श्री राम को, लगा रहे हम भोग 
                           राम जी राजा होगे।। 
                           दूर सब संकट होगे।।2
                           
राम राज्य फिर आ गया, ख़ुश है सारे लोग। 
पीड़ा  सब  की दूर हो , मिट जायेगे  रोग।।
                               मिटी है पीड़ा सारी।। 
                               राम आए अवतारी।। 3

राम भक्ति में लीन है, सारा भारत वर्ष। 
सिया राम के दर्श का,मना रहे सब हर्ष।। 
                           राम धरती पर आए।। 
                           दूर सब दुख हो जाए।। 4

©Uma Vaishnav
  #JaiShreeRam
07a198727bf5ec9beefb921c13b6b932

Uma Vaishnav

जय सिया राम 🙏

राम नाम अनमोल है, लेलो प्रभु का नाम।
रोगों का उपचार ये, इसका न लगे  दाम।।

राम  भरोसे   ही   चले, मेरे  सारे   काम।
रात दिवस भजती रहूँ, राम राम श्री राम।।

भक्ति भाव से लीजिए, सिया राम का नाम।
पल भर में दुख दूर हो, बनते सारे काम।।

©Uma Vaishnav
  #NojotoRamleela
07a198727bf5ec9beefb921c13b6b932

Uma Vaishnav

सुप्रभात जी, 
********************
नारायण प्रभु आप हो, जग के पालनहार ।
चरण शरण में राखिए, हमको तारणहार।।

जीवन  नैया  डोलती, प्रभुजी सुनो पुकार। 
इस नैया को आप ही, ले जाना भव पार।। 

नारायण  के  जाप  से, मन होता  है शांत। 
भक्ति भाव से जप करो,जय श्री लक्ष्मीकांत ।।

©Uma Vaishnav
  #doha #morning#bhakti
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile