Nojoto: Largest Storytelling Platform
anooppandey2200
  • 642Stories
  • 7.0KFollowers
  • 63.1KLove
    3.3CrViews

ANOOP PANDEY

कुछ भी पा लूँ इस जग से , फ़िर भी खुशी नहीं मिलती तेरे जाने से जो छाई उदासी ,वो किसी खुशी से ना मिटती.

  • Popular
  • Latest
  • Video
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

White लिख रहा हूं सनम कुछ अजब दास्तां...
उसमें शामिल हो तुम तुम हो मेरा जहां....
हो गया हूं मैं जग से बेहद ही अलग...
ना है दिखता सनम अब मैं जाऊं कहां...

©ANOOP PANDEY #love_shayari
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

White मान लो तुम पे अब यार मरते हैं हम 
यार सब कुछ हवाले तेरे करते हैं हम
हम  चाहा  सनम है बस तुझे टूटकर 
तेरे कदमों में नित सर को रखते हैं हम

©ANOOP PANDEY #sad_quotes
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

Unsplash चांद को देखकर तुम्हे याद किया करता हूं 
 ये  भी  इक  खास  रस्म  है  मोहब्बत की
 जो  रातों में  मैं सौ सौ बार किया करता हूं

©ANOOP PANDEY #camping
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

White दुनिया  के  शोर  शराबे  में  मैंने  हर दम  तुमको ही चाहा है 
कुछ  और  ना  चाहा  हो  मैंने  हर  चाह  में  तुझको चाहा है
हो तू जो व्यथित ए यार मेरे तो मन भी  व्यथित मेरा होता है 
नहीं  ये  लगता  दिल  मेरा  बस  उलझा उलझा सा रहता है
सब  कुछ  परे ही रख कर मैंने बस इक प्रेम तेरा ही चाहा है
दुनिया  के  शोर  शराबे  में  मैंने  हरदम  तुमको  ही चाहा है
क्यों ही गैरों की बात करूं मैं जब तुम पर दिल ये लुटाया है
लेकर  राधा  नाम  ओ  प्यारे  मैंने  बस तुमको ही ध्याया  है 
नहीं  पता  मेरा प्रेम है कैसा कभी तुमको समझ भी आएगा
लेकिन जब जब करोगे चिंतन मेरा अक्स नजर तो  आएगा

©ANOOP PANDEY #Sad_Status
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

White तुम  बिन  जीना  भी  ओ  यारा  कोई जीना होता है
कैसे  कहूं  कि  बिना सुने तुम्हें दिन ना यारा होता है 
तेरी  रूह  है  मुझमें समाहित तू ही बसा है श्वासो में 
तेरे  नाम  किया  ये जीवन तू अधरों की मुस्कानों में 
नाम ना लूं जो यदि मैं तेरा स्वासो का थमना होता है
तुम  बिन  जीना  भी  ओ यारा  कोई  जीना होता है

©ANOOP PANDEY #Sad_Status
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

White  आज  मैने  फिर  तुम्हे  दिल  से आवाज  दी  है 
देखना है मेरी आवाज तुम तक कब पहुंचती है
वैसे तुम्हारी लेखनी और आवाज का कायल हूं 
तुम्हें  जब भी  पढ़ा है या  फिर जब भी सुना है 
इक  अलग  ही  रंग  उभरकर  सामने  आया है 
अहसास जिनका जिक्र अक्सर लेखनी में होता है 
तुम उन्हें शब्दों में पिरोकर इक आकार देती हो 
तुम्हारी अल्हड़ पन वाली  बातें भी कमाल ही है 
वैसे  तो  मैं  किसी का भी इंतजार नहीं करता 
लेकिन तुम्हारी लिखी एहसासों से भरी लेखनी 
जिसका  इतंजार में अब अक्सर करने लगा हूं 
या  कुछ यूं  कहूं तुम्हारी हृदयस्पर्शी लिखावट 
जिसकी  मैं   फिलहाल  गिरफ्त  में आ गया हूं

©ANOOP PANDEY #Sad_Status   Writer  SHIVAM MISHRA  R Ojha  pramodini Mohapatra  Sonia Anand

#Sad_Status Writer SHIVAM MISHRA R Ojha pramodini Mohapatra Sonia Anand

07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

White मैने हर- दिन तुम्हीं को है चाहा सनम 
राज   तुमसे  सदा  ये  छिपाया सनम 
हो  ना  जाओ  कही  यार मगरुर तुम 
भेद  बस  इसलिए ही छिपाया सनम

©ANOOP PANDEY #love_shayari
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

White तुमसे तो इक गम भी ना बांटा गया 
अपना क्या ही कहें हुजूर......
हम तो बस गमों में ही जीते आए हैं

©ANOOP PANDEY #Sad_Status
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

White चलो आज फिर कुछ बतलाता हूं तुम्हें 
जिन पहलुओं से तुम नहीं हो वाक़िफ 
आज उन पहलुओं से मिलवाता हूं तुम्हें 
वैसे  तो  इस   दुनियां  में हजार गम है 
क्षण भंगुर जीवन में संकट कहां कम है 
लेकिन उन सबके बावजूद इस दिल ने 
सिर्फ तुम्हे चाहा है सिर्फ तुम्हे पूजा है 
है ना कमाल की बात जहां आज के दौर में लोग
 सिर्फ मतलब से रिश्ते रखते है 
 उसी दौर में मैने तुम्हे निस्वार्थ चाहा 
जहां आजकल लोग हुस्न के दीवाने हुए है 
उसी दौर में मैने सब दरकिनार करके 
तुम्हारी सीरत से प्रेम किया ......
वो प्रेम जो वक्त के साथ गहरा ही होता गया 
मैने कभी तुमसे कुछ चाहा ही नहीं 
और मेरा यकीन मानो कि बिन चाहे मैने 
वो पाया है जो लोगों को दर दर भटकने 
पर भी नसीब नहीं होता......
आज भी कोई बात होती है तो मैं सिर्फ तुम्हे ऊपर रखता हूं

©ANOOP PANDEY #love_shayari
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

White कि प्रेम करते हो तो ही जानोगे 
दिली  बातों  को  यार   मानोगे 
कि  प्रेम में कैसे होते हैं  पागल 
कि  प्रेम  करके ही यार जानोगे

©ANOOP PANDEY #good_night
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile