Nojoto: Largest Storytelling Platform
anooppandey2200
  • 629Stories
  • 7.0KFollowers
  • 62.9KLove
    3.3CrViews

ANOOP PANDEY

कुछ भी पा लूँ इस जग से , फ़िर भी खुशी नहीं मिलती तेरे जाने से जो छाई उदासी ,वो किसी खुशी से ना मिटती.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

green-leaves हमारी  जान  का  दुश्मन   बना  ये  दिल हमारा है 
नहीं है कोई भी शिकवा  मुझे खुद से शिकायत है 
तुम्हारे  वास्ते   बागी   बना   ये   दिल   हमारा   है 
करूं क्या ही बताओ तुम कि ये रह  रह सताता है
बरसा  जो  प्रेम  अंतस  में  उसे  बाहर ये लाता है 
नहीं  खुद  पर  रहा  काबू  तेरा  जादू है कुछ ऐसा 
असर  ऐसा  हुआ मुझ पर ना कुछ यार दिखता है 
जमाने में भला  हो कुछ मगर बस प्यार दिखता है

©ANOOP PANDEY #GreenLeaves
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

White मैने  पहले ही कहा था कि मेरे हो तुम 
साथ  रहती हमेशा वो धड़कन हो तुम 
बिन  तुम्हारे सफर यार कटता ही नहीं 
तम  में  दे  ऊर्जा वो ही ज्योति हो तुम

©ANOOP PANDEY #sad_quotes
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

New Year 2025 नववर्ष की पावन बेला पर मैं फिर तेरा आभारी हूँ 
तूने  जो  भी  दिया मुझे मैं उसके प्रति आभारी हूँ 
है यही तमन्ना मेरी प्रभु  सब  पर ही उपकार करो 
आये जो भी शरण तुम्हारी उसका भी उद्धार करो
🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

©ANOOP PANDEY #Newyear2025
07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

Unsplash तुम्हारे  बाद  यारा  हम  कहीं  ना दिल लगा पाए 
जुड़े जैसे थे  तुमसे यार कहीं ना हम हैं जुड़ पाए 
बहुत  चाहा मैने  यारा नहीं तुम याद अब आओ 
कहें दिल से सनम हम यार नाही ये भी कर पाए

©ANOOP PANDEY #snow  SHIVAM MISHRA  Sweety mehta  Swati sharma

#snow SHIVAM MISHRA Sweety mehta Swati sharma

07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

Unsplash माना कि दुनियां रंग- बिरंगी फिर भी ना मै उलझा हूं 
समझ  सको  तो  समझो  यारा मै तो बेहद सुलझा हूं
माना कि संकट  लाखों  आए  कभी नहीं घबराया हूं 
राह   अनेकों  कांटो  वाली  चलके  यारा   निखरा  हूं

©ANOOP PANDEY #snow  pramodini Mohapatra  Ruchi Jha  Shilpa Yadav  इश्क़......  SHIVAM MISHRA

#snow pramodini Mohapatra Ruchi Jha Shilpa Yadav इश्क़...... SHIVAM MISHRA

07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

White तेरे   इश्क  का ये असर  है  ओ कैसा 
कहूं  बात  दिल  की  नशा  है ये कैसा 
तुझी में  दिखे  रब  इक  तू ही दुआ है 
कहूं  क्या  क्या? यारा  तू मेरी वफ़ा है 
तुझी को है चाहा बस  तुझे ही है पूजा 
इक बिना  तेरे यारा ना  कोई भी दूजा 
तुझी  से चला हूं बस  तुझी से थमा हूं
कहो  उलझनों  से  मैं   उनसे  बड़ा हूँ 
तेरा  यार  मुझ  पर ये कैसा असर  है 
कहूं  जिसके  आगे  जहर  बेअसर है 
किया तुझसे वादा ना हरगिज़ डिगूंगा 
मैं  संग- संग  तुम्हारे   सदा ही चलूंगा 
तेरे  इश्क  का  ये  असर  है ओ कैसा 
बहे  धार  नदिया  में  बिल्कुल है वैसा

©ANOOP PANDEY #sad_quotes  Surbhi Awasthi  SHIVAM MISHRA  pramodini Mohapatra  Shilpa Yadav  Sweety mehta

#sad_quotes Surbhi Awasthi SHIVAM MISHRA pramodini Mohapatra Shilpa Yadav Sweety mehta #Poetry

07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

Unsplash प्यार करते  हो तो बोलते क्यों नहीं 
भेद  मन के कोई खोलते क्यों नहीं 
हम  तो  तेरे   हैं   तेरे  यारा   सनम 
बात मन में भला क्यों ये रखते नहीं

©ANOOP PANDEY
  #camping  pramodini Mohapatra  Ravi Ranjan Kumar Kausik  Sweety mehta  Kshitija  vineetapanchal

#camping pramodini Mohapatra Ravi Ranjan Kumar Kausik Sweety mehta Kshitija vineetapanchal

07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

White दिल किसी का अगर जो दुखा जाओगे 
कह   रहा   बाद   में  यारा  पछताओगे
बात  ही  बात  में  बात  सच्ची  कहूं??
अपने दिल को भी नीरस  कर जाओगे

©ANOOP PANDEY #alone   SHIVAM MISHRA  pramodini Mohapatra  M.K.kanaujiya  Shilpa Priya Dash  Bhawna Sagar Batra

#alone SHIVAM MISHRA pramodini Mohapatra M.K.kanaujiya Shilpa Priya Dash Bhawna Sagar Batra

07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

Unsplash चलो  अच्छा  हुआ यारा कभी हम मिल  नहीं पाए 
जो  देखे  ख्वाब थे  हम ने कभी  मंजिल नहीं पाए 
नहीं  आई  कोई  भी  शाम जो मन  को लुभा जाए 
नहीं  देखा  कभी  ऐसा जो मन बेकल सा हो जाए 
खिलाके प्यार की कसमें कोई हमको ही छल जाए 
चलो अच्छा हुआ यारा कभी ही हम मिल नहीं पाए

©ANOOP PANDEY #Book  Kshitija  Bhawna Sagar Batra  NC  SHIVAM MISHRA  unnti singh  Kshitija

#Book Kshitija Bhawna Sagar Batra NC SHIVAM MISHRA unnti singh Kshitija

07c51081cd2bfc03d407b4561b2599a4

ANOOP PANDEY

Unsplash जिसकी डीपी पर  हैं कान्हा  वो  तो मेरी दीवानी है 
क्या  बतलाऊं  तुमको यारा अपनी यही कहानी  है 
उसको  चाहा हमनें हरदम केवल उससे प्यार किया 
इक वही है यार मेरा सजदा  जिसको हर बार किया 
इक  उसी  पर जान लुटाऊं बस मेरी यही कहानी है 
जिसकी  डीपी  पर  हैं  मोहन  वो तो मेरी दीवानी है
रहे  हमेशा  यारा  हंसती  बस  इतनी अर्ज हमारी है 
प्रेम  किया है  प्रेम  जिया है उस पर जां बलिहारी है 
जिसकी  डीपी  पर  है  मोहन  वो तो मेरी दीवानी है 
उसके  नित  नित साथ चलूं मैं हसरत यार हमारी है
प्रेम  नहीं  है  कोई भी सौदा  ये  रूहों  में  बसता है 
तड़पता है जो इक दिल  यारा दूजा  जख्मी होता है 
प्रेम  की  सच्ची  परिभाषा  वो यार सिखाने वाली है 
जिसकी  डीपी  पर  है  कान्हा वो तो मेरी दीवानी है

©ANOOP PANDEY #lovelife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile