Nojoto: Largest Storytelling Platform
nilamagarwal4015
  • 517Stories
  • 49.7KFollowers
  • 22.3KLove
    11.6LacViews

Nilam Agarwalla

'नीलम' से इस नील गगन की नीलिमा हूं मैं। बुझाए से भी जो बुझ न सकी वो शमां हूं मैं।।

https://m.youtube.com/channel/UC99aYLyUtupzJ_AU4l6QDJA

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

Unsplash 
औरों को दुख देने वाला,कभी नहीं सुख पाया है।
लोभ क्रोध के वशीभूत हो, केवल पाप कमाया है।
ईश्वर विचार करता उसके, पाप-पुण्य सभी कर्म का
उनके दर पर कहां किसी का, सही ग़लत छुप पाया है।।
निलम अग्रवाला खड़गपुर

©Nilam Agarwalla #lovelife
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

Google 
अंतर्मन निर्मल होता है, सबका अच्छा जो करते। 
खुद के लिए नहीं जीते पर, औरों खातिर वो मरते। 
मरकर भी जिंदा रहते वे, हम सबके मन मंदिर में 
यूं स्मृतियों में रहने वाले, सबको ही प्यारे लगते।।
 -निलम

©Nilam Agarwalla #Manmohan_Sing
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

Unsplash 
रिश्तों की अनुभूति जगत में, बीज खुशी के बोती है।
फसलें उगती अपनेपन की, मन की पीड़ा खोती है।
मत रखना मन में बैर कभी, छोटी छोटी बातों पर
तन्हाई से लीपट के फिर, आंखें अपनी रोती है।।
निलम अग्रवाला

©Nilam Agarwalla #रिश्ते
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

Unsplash 
मन तो पापी मतवाला है, नहीं किसी की सुनता है।
क्षणभर के सुख की खातिर जो,गलत राह पर चलता है।
समझाए से नहीं समझता, पछताता फिर जीवन भर 
आंसू बहते रहते दृग से, पल-पल आहें भरता है।।
स्वरचित -निलम अग्रवाला, खड़गपुर

©Nilam Agarwalla #“मन”

#“मन” #कविता

083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

Unsplash 
माया मोह कि सीमाएं तो, मरघट तक ही जाती है।
दुनिया में सद्कर्मों की ही, बातें बस रह जाती है।
मत करना मनुष्य होकर तुम, अहंकार धन वैभव का
झूठी माया नगरी है ये, पलभर में खो जाती है।।
निलम अग्रवाला खड़गपुर

©Nilam Agarwalla #‎माया‬

#‎माया‬ #कविता

083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White जिसका पश्चाताप न हो वह, पुण्य कार्य कहलाता है।
कभी कभी झूठा बयान भी, सच से आगे जाता है।
जिससे सबका हो अच्छा वो, मिथ्या सच से बढ़कर है,
परहित सम धरम नहीं भाई, मौत बाद रह जाता है।।

©Nilam Agarwalla #सचऔरझूठ
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White 
सत्य से सौ गुना बड़ा,पर उपकारी झूठ।
जिससे सबका हो भला,उससे मत तू रूठ।।

पर उपकारी झूठ से,सच भी जाता हार।
सौ प्रतिशत सच बात ये,मत कर तू तकरार।।

पर उपकारी झूठ भी,है सत्य के समान।
ज्ञानी कहते बात ये,चाहे मान न मान।।
 -निलम

©Nilam Agarwalla #झूठ
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे 
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे 

घर सजाने का तसव्वुर तो बहुत ब'अद का है 
पहले ये तय हो कि इस घर को बचाएँ कैसे 

लाख तलवारें बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ़ 
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाएँ कैसे 

क़हक़हा आँख का बरताव बदल देता है 
हँसने वाले तुझे आँसू नज़र आएँ कैसे 

फूल से रंग जुदा होना कोई खेल नहीं 
अपनी मिट्टी को कहीं छोड़ के जाएँ कैसे 

कोई अपनी ही नज़र से तो हमें देखेगा 
एक क़तरे को समुंदर नज़र आएँ कैसे 

जिस ने दानिस्ता किया हो नज़र-अंदाज़ 'वसीम' 
उस को कुछ याद दिलाएँ तो दिलाएँ कैसे 

          वसीम बरेलवी
https:// #mushaironkidunia

©Nilam Agarwalla #love_shayari
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White 
चाहे कितना जोर लगा लो, होनी तो होकर रहती।
ये मैं ही नहिं कहता यारों, सारी ही दुनिया कहती।
काल चक्र टलता नहिं टाले, कितना ही जोर लगा लें
'जैसी ईश्वर ईच्छा' कहकर, दुनिया हर दुख को सहती।।
स्वरचित -निलम अग्रवाला

©Nilam Agarwalla #होनी
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White 
मेरा अंतर्मन कहता है, मुझको ही क्यूं छला गया।
सीधा-साधा भोला था मैं, कोई रोंदा चला गया।
भरोसा नहीं कर पाऊंगा,अब इस दुनियावालों पर, 
सच मानों तो विश्वास अभी, खुद पर से भी चला गया।।
 -निलम

©Nilam Agarwalla #मैं_और_मेरे_एहसास
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile