Nojoto: Largest Storytelling Platform
nilamagarwal4015
  • 1.1KStories
  • 45.8KFollowers
  • 20.2KLove
    11.5LacViews

Nilam Agarwalla

'नीलम' से इस नील गगन की नीलिमा हूं मैं। बुझाए से भी जो बुझ न सकी वो शमां हूं मैं।।

https://m.youtube.com/channel/UC99aYLyUtupzJ_AU4l6QDJA

  • Popular
  • Latest
  • Video
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White जिन्दगी बता,मैं क्या हूं।
दरिया हूं कि सहरा हूं।
कभी टुट टुट कर बरसा हूं।
कभी एक बुन्द को तरसा हूं।
किस्मत अब तू ही कुछ कह,
किसके हाथ का मोहरा हूं।
जीवन की बिछी विसात पर 
पासे सा मैं, बिखरा हूं।
जिन्दगी बता, मैं क्या हूं।
दरिया हूं कि सहरा हूं।
आंखों से सपने रुठे हैं।
मन के सागर सब सुखे हैं।
मेले से लगे हैं अपनों के,
फिर भी प्यार के भूखे हैं।
दुविधा के गालों पर मैं 
अश्रु बूंद सा ठहरा हूं।
जिंदगी बता, मैं क्या हूं।
दरिया हूं कि सहरा हूं।

©Nilam Agarwalla #sad_shayari
by abhinandan

#sad_shayari by abhinandan

083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White चाहता हॅूं कि तितलियॉं बॉंटूँ
साथ मिल कर उदासियॉं बॉंटूँ।

उसकी खुशियों में झूम कर नाचूँ
और लोगों में टाफियॉं बॉंटूँ।

वो जो घर में उदास बैठे हैं
उनकी खातिर कहानियॉं बॉंटूँ।

उसके दिल को जरा तसल्‍ली दॅूं
पास जाऊँ खामोशियॉं बॉंटूँ।

जिनको तालीम की जरूरत है
ऐसे बच्चों को कापियॉं बॉंटूँ।

© ओम निश्चल

©Nilam Agarwalla
  #sad_shayari
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White 
उतना ही मुंह खोलिए, जितना आए रास।
ज्यादा जो हैं बोलते, होते ना वो खास।।

उतना ही मुंह खोलिए, जितनी करनी बात।
बिना विचारे बोलना, बिगाड़ते हालात।।
 -निलम

©Nilam Agarwalla
  #flowers
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White  
आम-आम से दूर हैं, समझे खुद को खास।
हेय दृष्टि से देखते, हमें समझते दास।।

आम-आम से दूर हैं,जब से पाया ताज।
खुदा समझते स्वयं को, फैला उनका राज।।
-निलम

©Nilam Agarwalla
  #Smile
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White 
बेरूखी ने यार की,कर दिया बुरा हाल।
एक पल सदी सा लगे, जीना हुआ मुहाल।।

गर्मी कुछ ऐसी पड़ी,हो गया बुरा हाल।
कूप ताल सब सुख गये, जीना हुआ मुहाल।।

-निलम

©Nilam Agarwalla
  #sad_shayari
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White 
भूल न पाया मन कभी,वो प्यारा अहसास।
अपनत्व भरी वो नज़र, रहती दिल के पास।‌।

भूल न पाया मन कभी,मां का प्यार दुलार।
जिसकी ममता में छुपा, जैसे यह संसार।।

भूल न पाता मन कभी,जो दी उसने पीर।
रहता उदास हृदय अब,बहे नयन से नीर।।
- निलम

©Nilam Agarwalla
  #भूलतानहीं
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White अक्षर अक्षर मिलकर
बन जाते हैं शब्द।
शब्द शब्द मिलकर
कहते मन का दर्द।।

कभी छंद में ढ़लकर
बन जाते हैं गीत।
कभी कहानी बनकर
दिखलाते हैं प्रीत।।

कभी दोजख दिखलाते
कभी जन्नत से मिलवाते।
दुःख सुख दोनों ही से
अपना रिश्ता निभाते।

अक्षर ही से 'राम' बनता
अक्षर ही से बने रहिम।
जाति-धर्म भेदभाव नहीं
न कोई हिन्दू मुस्लिम।।
- निलम

©Nilam Agarwalla
  #शब्द
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White 
शहर की भीड़ में चलते-चलते,
थक जाते जब मेरे पांव।
करता मुझ पर अपनी छांव, 
प्यारा सबसे,न्यारा सबसे मेरा गांव।।

देखे कितने महल मकान,
कहीं न मिला चैन पलभर।
बसता दिलों में प्यार जहां,
जन्नत से भी सुंदर है ये घर।
पीछे प्यारा प्यारा पनघट है,
आगे नीम की ठंडी छांव।
प्यारा सबसे न्यारा सबसे मेरा गांव।।

हरदम रहती हरियाली है।
हर ऋतु यहां की सुहानी है।
मिलकर सुख दुख सहना,
रीत वहीं सदियों पुरानी है।
सुबह शाम आंगन में आकर 
कौवे करते कांव-कांव।
प्यारा सबसे न्यारा सबसे मेरा गांव।।
स्वरचित -निलम अग्रवाला, खड़गपुर

©Nilam Agarwalla
  #मेरा_गांव
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White 
दुनिया ने पूजा उसे, जिसके काम महान।
देश व समाज के लिए, जिन्होंने दी जान।।

दुनिया ने पूजा उसे, जिसने पाई जीत।
नफरत भरे जहान में,सिखलाते हैं प्रीत।।
- निलम

©Nilam Agarwalla
  #पूजा
083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

White 
बीती बातें भूलकर,आगे की तू सोच।
साथ समय के ढाल ले,ला विचार में लोच।।

बीती बातें भूलकर, सबको कर दे माफ।
मन में जरा न मैल रख, कर ले दिमाग साफ।।
- निलम

©Nilam Agarwalla
  #बीती_बातें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile