Nojoto: Largest Storytelling Platform
narendrkumaracha3453
  • 27Stories
  • 214Followers
  • 219Love
    60Views

Narendr Kumar acharya

male

  • Popular
  • Latest
  • Video
084658e8e4da3901ee7dc31d93f337d6

Narendr Kumar acharya

दीपो की रोशनी से अंधेरा दूर हो ।
हमारे मन का मेल दूर हो ।
खुशियों का जीवन में भंडार हो ।
महकता आपका आंगन हो ।
प्यार ही प्यार हो जीवन में ।
इन्ही शुभ कामनाओं के साथ।
हैपी दीपावली मंजूर हो ।
जाने अंजाने में ही सही ।
हमने आपका दिल दुखाया हो ।
इस दिवाली पर हमको माफ़ करना ।
पता नही कल हम हो ना हो ।
दीपों से सजी रात सुहानी ।
दीपो को देखकर रात हुई दीवानी।
आपकी खुशियों का दीया कभी ना बुझे ।
महकती रहे आपके जीवन की कहानी।।
हैप्पी दीपावली टू यू ...…....................।

©Narendr Kumar acharya #Diwali
084658e8e4da3901ee7dc31d93f337d6

Narendr Kumar acharya

जिंदगी की कसौटी पर हर किसी को कसना पड़ता है।
सुख और दुख में अपनो को परखना पड़ता है ।
मिल जाए साथ अपनो का तो बात ही क्या ।
हर मुस्किल पथ आसान हो जाता है ।
मरते है वो जो कायर होते है ।
पीते है वो जो कमजोर होते है ।
हर मुस्किल लक्ष्य पा लेते है वो ।
जिनके हौसले बुलंद होते है ।
मारना ही हर समस्या का समाधान नहीं होता है।
असफलता में ही सफलता का राज छिपा होता है ।
दुख नही होगा तो सुख का पता कैसे लगेगा ।
हर के बात ही जीत का मजा आएगा ।
हाथ की लकीरों पर भरोसा मत करना ।
किस्मत उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते।
यकीन करना अपनी हिम्मत और कर्म पर ।
हौसला हो आसमान में और पैर हो जमीन पर ।
इतिहास में कुछ पन्ने अपने नाम के भी बनाओ ।
गुमनाम जिंदगी से बाहर निकल जाओ ।

©Narendr Kumar acharya #Bicycle

11 Love

084658e8e4da3901ee7dc31d93f337d6

Narendr Kumar acharya

दोस्तो की दोस्ती नसीब वालों को नसीब होती है ।
जिनसे हो जाए तब खत्म कन्हा होती है ।
हर सुख वार दो दोस्तो दोस्ती के लिए।
दोस्तो के बिना मोहब्बत भी अधूरी होती है

©Narendr Kumar acharya #lovebond

8 Love

084658e8e4da3901ee7dc31d93f337d6

Narendr Kumar acharya

रावण बनना आसान नहीं था रावण के लिए। 
सीता का हरण किया अपनी मृत्यु के लिए।।
पता था रावण को राम के सिवा कोई मार नही सकता ।
हरण तो बहाना था अपनी मोक्ष  के लिए।।

©Narendr Kumar acharya #crimestory
084658e8e4da3901ee7dc31d93f337d6

Narendr Kumar acharya

तेरी सूरत ने मेरी सूरत को इस सूरत से देखा ।
कि मेरी सूरत ने तेरी सूरत के सिवा कोई सूरत नही देखा।।

©Narendr Kumar acharya #motherlove
084658e8e4da3901ee7dc31d93f337d6

Narendr Kumar acharya

जब मैं था तब वक्त नही था ।
जब वक्त था तब मैं नही था।
इसी उधेड़ बुन में यारो ।
ना कोई मेरा था ना मैं किसी का था ।।

©Narendr Kumar acharya #alarmclock
084658e8e4da3901ee7dc31d93f337d6

Narendr Kumar acharya

#SUPERDAD

87 Views

084658e8e4da3901ee7dc31d93f337d6

Narendr Kumar acharya

कभी कभी अनजाने लोगो से मोहब्बत हो जाती है ।

©Narendr Kumar acharya narendra 

#FathersDay

narendra #FathersDay

10 Love

084658e8e4da3901ee7dc31d93f337d6

Narendr Kumar acharya

अगर पिता ना होता तो क्या होता।
ना तुम होते और ना मै होता ।
पिता विहिन होकर संसार मे जीता ।
बिना पिता के शिक्षा कहा से पाता ।
पिता धूप मे छांव है ।
पिता आसमान सा गंभीर है ।
पिता से ही हमारा अस्तित्व है ।
पिता रोजी है रोटी है ।
पिता धैर्यवान सहनशील है ।
पिता हर युग मे महान है ।
पिता मान है अभिमान है ।
पिता से ही हमारी शान है ।
पालन पोषण हमारा कौन करता ।
कमा कमा कर हमे कौन खिलाता ।
आगे बढ़ने की हिम्मत कौन बढाता ।
अच्छे बुरे का ज्ञान कौन कराता ।
निराशा मे आशा का दीप कौन जलाता ।
पिता के बिना कौन हमे अपना नाम देता ।
बिना पिता के नाजायज कहलाता ।
अंगुली पकडकर चलना कौन सीखाता ।
गिरने पर हमे कौन उठाता ।
हमसे आस उम्मीद कौन लगाता ।
हमे कौन डांटता फटकारता ।
पिता पालनकरता हमारा जीवनदाता ।
बिन पिता के आवारा समझा जाता ।
बिन पिता के लगाम कौन लगाता ।
कौन हमे प्यार दुलार करता ।
पिता मौन होते हुए भी शब्द है ।
पिता गंभीर होते हुए भी भाव है ।
पिता शून्य होते हुए भी सम्पूर्ण है ।
पिता से ही हमारी उत्पत्ति है ।
पिता तेज धूप मे शीतलता ।
पिता का कोई शानी नही होता ।
पिता मे समुद्र सा विशाल ह्रदय ।
पिता है मूर्ति करुणा मय ।
पिता हर घाव का मरहम है ।
पिता हर बीमारी की दवाई है ।
पिता से हम मन मौजी है ।
पिता पतझड़ मे भी बहार है ।
मिला है पिता तो करलो सेवा ।
जन्नत मे अपनी जगह बनाओ ।
अपनी मुक्ति का मार्ग सवारो ।
वरना इस संसार मे भटकते रहो ।

©Narendr Kumar acharya narendra kumar acharya 

#FathersDay2021

narendra kumar acharya #FathersDay2021

15 Love

084658e8e4da3901ee7dc31d93f337d6

Narendr Kumar acharya

ये जरूरी नही कि हमारे माता पिता ने हमारे लिए क्या किया ।
जरूरी ये है कि हमने अपने माता-पिता के लिए क्या किया ।।
बचपन मे हमारे माता पिता हमारे लिए हर सुख के लिए हर संभव प्रयास करते है।
जब वही माता-पिता वृद्ध हो जाते है तो हम अपना मुँह मोड लेते है क्यो क्यो......

©Narendr Kumar acharya narendra kumar acharya 

#MothersDay2021

narendra kumar acharya #MothersDay2021

8 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile