Nojoto: Largest Storytelling Platform
pd2692468128767
  • 11Stories
  • 77Followers
  • 47Love
    0Views

Punit Dubey

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
08abad2c13e00e558e8e8379ec08c449

Punit Dubey

मैं देखता हूँ उसे वह मुझको देखता है
जानता नहीं कौन किसको देखता है
देखने वाला हम में एक ही तो है
अनंत से अनंत वह सबको देखता है
✍: "सरकश" #myvoice #आत्म्दर्शनं
08abad2c13e00e558e8e8379ec08c449

Punit Dubey

ये फांसलो के फैसले।
इन फैसलों के फांसले।।
फाँसते हैं फंद में ये।
फाँस जैसे फांसले।।

ये प्यास एक पाश है।
पाश है तू पास है।।
अहसास है आश है।
प्यास पास पाश है।।

सांस साँस-साँस की।
साँस-साँस आसती।।
सांस साँस-साँस है।
प्यास सांस साँस है।।

🖋: पुनीत दुबे "सरकश" #darkness 
#विरह 
#अनुप्रास 
#हिन्दी
08abad2c13e00e558e8e8379ec08c449

Punit Dubey

copyright content beware before copying statutory warning #maa #mummy #MothersDay
08abad2c13e00e558e8e8379ec08c449

Punit Dubey

अनुपात से ज्यादा अगर हो जाता है नमक
फिर कहाँ जन मनुषों को भाता है नमक

हो खड़ा या के चूरा शीघ्र घुल जाता है नमक
अस्तित्व में अपने कहाँ टिक पाता है नमक

मौसम बदलते ज्यों ही मौका पाता है नमक
सोख कर नमी शिला बन जाता है नमक

हो ज़रूरत से अधिक तो जहर हो जाता है नमक
स्वाद और सम्मान का सूचक कहलाता है नमक

आग में तप कर रवि की रंग पाता है नमक
उसके बाद ही नमक कहलाता है नमक

🖊: "सरकश" #नमक #salt #sarakash
08abad2c13e00e558e8e8379ec08c449

Punit Dubey

अल्लाह के ठेकेदारों ने छीन कर आँचल
इस मासूम के हाँथों में पत्थर थमाए हैं #mazhab #jihaad #jamaat
08abad2c13e00e558e8e8379ec08c449

Punit Dubey

हार जाने दो हमें ये मज़्हबों की जंग
अपनो को मारकर कहाँ सुकून मिलता है

जीतने की चाह ने अंधा किया उनको
अब फरिश्ता भी उन्हें शैतान दिखता है

"सरकश" #corona #jung #and #fake #seculerism
08abad2c13e00e558e8e8379ec08c449

Punit Dubey

बाज़ियों में जिंदगी है जिंदगी में बाजियाँ
हौसलों के हाथ हैं विश्वास की कुल्हाड़ीयाँ 

"सरकश" #sarakshi #bhopali
08abad2c13e00e558e8e8379ec08c449

Punit Dubey

इश्क़ से बुरा नहीं है ऐब दुनिया में 
ये लग गया जिसको सब उसको जानते हैं 

लग गईं हैं आदतें ऐब की मुझको
जो मुझको जानते हैं, उसको भी जानते हैं 

ये ऐब महँगा है कीमत है इसकी दर्द
ऐबी कहाँ कीमत इस कीमत की जानते हैं 

दुनियाँ की हर दौलत से बढ़कर उन्हें दीदार
ऐबी इश्क़ के गोया, खाक दौलत को जानते हैं 

कुछ इस तरह भी देखें हैं ऐबी इस ऐब के
जख़्म भूल कर अपना दर्द उसके जानते हैं 

ये लग गया जिसको सब उसको जानते हैं 
                                                                                          "सरकश" #alone #ishq #loveandpain #सरकशी #sarkashi #lovelife #and #Truth
08abad2c13e00e558e8e8379ec08c449

Punit Dubey

जाँ निकल चुकी है जमाना बातों को दिल में लगाए बैठा है।
अब तो यकीन मानो रूहें चली जाती हैं लफ्ज़ जिंदा रहता है।।
🖊:"सरकश" #RishiKapoor #irfankhan #legendsofbollywood #LifeOfPie #RIP
08abad2c13e00e558e8e8379ec08c449

Punit Dubey

दिन गुजर जाता है चूल्हे चौके में 
रात होते ही वो थक हार जाती है 
इस तरह ये जिंदगी बेकार जाती है

फिर गुजर जाती है शब चाँद देखते
आह मेरी आसमा के पार जाती है
इस तरह ये जिंदगी बेकार जाती है

रोज उम्मीदों के मैं ख्वाब बोता हूँ 
वो रोज उम्मीदें उजाड़ जाती है
इस तरह ये जिंदगी बेकार जाती है
🖊: "सरकश" #Fire #Raat #auarat #Hope 
 Sakshi Chaudhry Neha Dodiya jeevesh yadav Suman Zaniyan

#Fire #Raat #auarat #Hope Sakshi Chaudhry Neha Dodiya jeevesh yadav Suman Zaniyan #बात

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile