Nojoto: Largest Storytelling Platform
jaygopalsharma9736
  • 13Stories
  • 11Followers
  • 158Love
    54Views

Jay gopal Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
08eb63739715809fafcf6ef7f11656c4

Jay gopal Sharma

White  ये बारिश के दिन , उसकी याद खूब दिलाते हैं।
उसकी मीठी बातें वो रंगीन रातें ;
उसकी चाह के सपने अब मुझको सताते हैं.....
ये बारिश के दिन ,उसकी याद खूब दिलाते हैं।।

उससे छुपकर मिलना प्यार भरी बातें करना ;
उसको ही सुनने के दिन भूल नहीं पाते हैं......
ये बारिश के दिन ,उसकी याद खूब दिलाते हैं।
उसके गुलाब से अधर वो मोहिनी मुस्कान ;
नागिन से केश हृदय को अब भी लुभाते हैं.....
ये बारिश के दिन ,उसकी याद खूब दिलाते हैं।।

उसका मुझसे रूठ जाना मेरा उसको मनाना ;
अपनी गोद मे सुलाना वो लम्हें याद आते हैं.....
ये बारिश के दिन ,उसकी याद खूब दिलाते हैं।
हम अब जुदा हैं वो मुझसे खफा है ;
दिल से हैं टूटे पर खुशी सबको दिखाते हैं.....
ये बारिश के दिन ,उसकी याद खूब दिलाते हैं।।

हम अब मिलते नहीं बात कुछ करते नहीं ;
बस उसकी याद मे हम रोज अश्कें बहाते हैं.....
ये बारिश के दिन ,उसकी याद खूब दिलाते हैं।
सुना है मैने कि फ़िदा हो रही किसी और पे वो ;
हम ही पागल हैं जो इस दिल को दुखाते हैं.....
ये बारिश के दिन ,उसकी याद खूब दिलाते हैं।।

©Jay gopal Sharma   sad poetry hindi poetry poetry lovers love poetry for her

sad poetry hindi poetry poetry lovers love poetry for her #Poetry

08eb63739715809fafcf6ef7f11656c4

Jay gopal Sharma

White कुछ दर्दों को आगोश में लिए जा रहे हैं....
कुछ जख्म भरे अश्कों को पिये जा रहे हैं।
ये जिंदगी हमारी इस मोड पे आई है......
बस बे-एहसास बदहवासी में जिए जा रहे हैं।।

©Jay gopal Sharma #sad_quotes  sad shayari

#sad_quotes sad shayari

08eb63739715809fafcf6ef7f11656c4

Jay gopal Sharma

ब्रज में घर घर बजत बधाई ,.......

घर घर ते गोपी सब आवत , नंद भवन की माईं ।
बधाई हो मात यशोदा तुमकू , सुखनिधि ऐसी पाई ।।

प्रैम मगन सब नाचत कूदत , गावत गीत बधाई ।
नंद महर घर लाला जायौ , आनंद होत ब्रज माईं ।।

बलभद्र मगन ह्वैके बोले , आयौ है मेरौ  लघु भाई ।
बावा नंद खूब लुटावत , शाल दुशाला और मिठाई ।।

भयौ चेटक भारी या ब्रज में , यह रात अनोखी कैसी आई ।
लाल भयौ वसुदेव कि ठाम ,नंद के धाम में बजत बधाई ।।

©Jay gopal Sharma #badhai #nandmahotsav
08eb63739715809fafcf6ef7f11656c4

Jay gopal Sharma

किस तरह वो सूरत मेरे दिल को सुहाती है ।
देखू उसे तो सुबह की शाम हो जाति है ।।
जब होती  है मुलाकात  कभी उनसे  हमारी ।
हुस्न-ए-खुदा को देख रुह  घायल हो जाती  है ।।

©Jay gopal Sharma #beutyoflove
08eb63739715809fafcf6ef7f11656c4

Jay gopal Sharma

Kisi ne kaha hai ki 

- kisi ko adhura pane se behtar hai 
usko pura kho diya jaye........

©Jay gopal Sharma
  #sadak
08eb63739715809fafcf6ef7f11656c4

Jay gopal Sharma

अनाथ कौ नाम सनाथ भयौ, 
जब दर्शन पाये बिहारी के ।
वा रूप की छ्वी कु निरखत ही ,
चित रम गयौ चरण मुरारी के ।।
मेरे पाप मिटे सब ताप मिटे,
 जब जाप  जपे भयहारी के ।
'गोपाल' की छोटी सी विनती यही,
अब दर्शन हों संग भानु दुलारी के ।।

©Jay gopal Sharma #ShriKrishna #radharani
08eb63739715809fafcf6ef7f11656c4

Jay gopal Sharma

आपके वियोग मै , मैं जोगी बन फिरत हूँ !
आयके नाथ , मेरी सुधी कब पाओगे !!

आप हो दीप ,मैं पतंग वा दीपक कौ! 
कहा मोहे स्वयं सों , दूर कर जाओगे !!

मीन ज्यों तड़पत है , सिंधु बिन तीर पे !
वैसी ही दशा नाथ , दास की हु पाओगे!!
मैं तो हूं  भोलो , तेरे चर्णन को चेरौ प्रभु ! 
कहा आप दीन की , टेर सुन पाओगे !!

जब मीरा ने बुलायो , गिरधर बन दरस दिये ! 
नरसी के बुलावे पे ,  भात भर आओगे !! 
मै हु तो दास तेरो , मोहु पे कृपा करौ ! 
या माया रूपी सागर में , कब तक फसाओगे !!

मैं तो हूं  हारयौ , प्रभु शरण तेरी आयौ ! 
मोहे देओ तुम सहारौ ,और कितनौ अजमाओगे !!
एहो "गोपाल", अब दीनन  पे दया करौ !
नहीं तो आप , दीनानाथ  ना कहाओगे !!

©Jay gopal Sharma 🌺हे नाथ मोहे कितनो सताओगे 🌺

🌺हे नाथ मोहे कितनो सताओगे 🌺 #Poetry

08eb63739715809fafcf6ef7f11656c4

Jay gopal Sharma

दुनियाँ  देखने मे हसीन ,                      
                          दो रंगों से सजाई  दिखती है ।
लोगों  का दिखावा तो है सफ़ेद.               
                  मगर सोच सबकी काली दिखती है ।।

©Jay gopal Sharma kali soch 🪶

kali soch 🪶 #Shayari

08eb63739715809fafcf6ef7f11656c4

Jay gopal Sharma

।।तुम ही हो बस प्यार मेरा।।
 तुम हो अनूप तुम कुसुम कली ,तुम जीवन का आधार मेरा,
तुमको सोचूँ तो लगता है,तुम ही जीवन का सार मेरा।
मै प्यासा हूँ तुम कुआ हो , तुम दरीया तो मै किनारा हूँ ,
तुम हो गुलाब सी कोमल तो ,मै कांटा उस गुलाब का हूँ ।
तुम हो सावन सी हरियाली ,मै बसंत का नभसंचार तेरा,
क्या कहूं और मै तेरे लिए , तुम आन बान सम्मान मेरा।
तुम जैसी कोई ना दुनिया मे , तुम एकमात्र हो प्यार मेरा,
तुम करो प्रेम माँ  सीता सा , मै बनूं राम ये विश्वास मेरा ।
तुम प्राण बल्लभा प्राण प्रिय ,  मृगनेनी तुम अनुराग मेरा ।।

©Jay gopal Sharma #tumaurmain #Love #merasabhaitera #tumjaanhomeri
08eb63739715809fafcf6ef7f11656c4

Jay gopal Sharma

आज दिन दशहरा को निको।
रामचंद्र ने वध कर रावण को, हरयो पाप पृथ्वी को ।।
वाल्मीक,तुलसी सब ही ने, गायो यह रस नीको।।
मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु ने , करयो राज रघुकुल  को ।
राम राज स्थापित करके , कियो सनाथ जन मन को ।।
लाल गोपाल बड़ो बढ़भगी, जो दास भयो रघुवर को ।।

©Jay gopal Sharma happy  dussehra 🚩🚩

happy dussehra 🚩🚩 #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile