Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6137488637
  • 538Stories
  • 25Followers
  • 4.7KLove
    213Views

मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ

फेसबुक "मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ " इन्स्टाग्राम -meri_duniyan_meri_kavitayen_ प्रकृति प्रेमी मास्टर आॅफ साइंस बी एच यू वाराणसी ७०८००५२६७८

  • Popular
  • Latest
  • Video
090a5fde8ce75fa2e4c6e67ad301dd27

मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ

ज़रूरी नहीं प्यार में इज़हार हो

बस रिश्तों में पिरोयी मेरी मुहब्बत और तेरा अहसास हो

इज़हार के लिए उस वक़्त का क्या इंतज़ार करना

जब हर वक्त तुम मेरे पास हो....

राoneज़िन्दग़ी

©Raone इज़हार-ए-मुहब्बत

इज़हार-ए-मुहब्बत #कविता

090a5fde8ce75fa2e4c6e67ad301dd27

मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ

देखकर उन्हें मैं देखता रह गया
मासूमियत देख सोचता रह गया

देखकर उन्हें हम उन्हीं में खो गये
और लोग हमें जहां में ढूँढते रह गये

वे संवारे हमें अपनी ज़ुल्फ़ों की तरह
पर लटों की तरह मैं गालों को उनके चूमता रह गया

उन्होंने लिखा हमें गीतों की तरह
और मैं होठों पर उनके सजता रह गया

लिखते-लिखते उन्होंने हमें इक गज़ल लिख दिया
और मैं बाजुओं में उनके पड़ा तकता रह गया

देखकर उन्हें मैं देखता रह गया
उधर चाँद भी उनसे बेहिसाब जलता रह गया।।

राone@ज़िन्दग़ी

©Raone देखकर उन्हें मैं देखता रह गया

देखकर उन्हें मैं देखता रह गया #कविता

090a5fde8ce75fa2e4c6e67ad301dd27

मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ

अधर उनके अभी से
लाल लगने लगे हैं

अभी लाली लगाना तो
बाकी रह गया...

चेहरे की आभा अभी से
चमकने लगी है

अभी तो सूरज का निकलना
बाक़ी रह गया ....

राone@ज़िन्दग़ी

©Raone फूलों का खिलना बाक़ी रह गया

फूलों का खिलना बाक़ी रह गया #कविता

090a5fde8ce75fa2e4c6e67ad301dd27

मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ

इक अलग सी फ़ितरत है
इक अलग सी हसरत है

तुमसे जो है हुयी मुहब्बत
इक अज़ीब सी हरकत है

तुझमें हीं हम रोते हैं
तुझमें में हीं हम हँसते हैं

जैसा भी है ये इश्क़ तुम्हारा
पर तुझमें हीं हम खिलते हैं...।।

राone@ज़िन्दग़ी

©Raone तुझमें हीं हम खिलते हैं

तुझमें हीं हम खिलते हैं #कविता

090a5fde8ce75fa2e4c6e67ad301dd27

मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ

ना दबी रह गयीं कोई
आरज़ू-ए-इश्क़ की

मिल गयीं हैं सब हमें
तेरे शोहरतें प्यार की

जिस्म ना छूऊं तेरा
पर छू लिया हूँ मन तेरा

रूह तक थीं जो हसरतें
रूह की मोहब्बतें बन गयीं

रूह को चाहिए और क्या
रूह से रूह जो मिल गयी

बदल सकी ना जो कभी
वो आशिकी हमें है मिल गयी

ना जी सका है उम्रभर कोई
हसरतों को पाल कर

ज़रूरतें ख़तम ना हो सकीं
पर ख़तम ज़िन्दग़ी हो गयी

खो दिये हम वक़्त सभी
एक बेहतरीन वक़्त की तलाश में

ओर वक़्त मिला भी तो, लो
ज़िन्दग़ी सिमट गयी.....

राone@ज़िन्दग़ी

©Raone आरज़ू-ए-इश्क़ की

आरज़ू-ए-इश्क़ की #कविता

090a5fde8ce75fa2e4c6e67ad301dd27

मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ

संग चलते-चलते हम उनके.....
इतनी दूर आ गये।।


पीछे देखा जो मुड़ कर.....
बस पैरों के बाकी निशां रह गये।।

राone@ज़िन्दग़ी

©Raone बाक़ी निशां

बाक़ी निशां #कविता

090a5fde8ce75fa2e4c6e67ad301dd27

मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ

मैं अपूर्ण सही..
पर ये सुकून नहीं खोना।।।

और बिन आपके..
मुझे पूर्ण भी नहीं होना।।

राone@ज़िन्दग़ी

©Raone तेरे संग मैं पूर्ण

तेरे संग मैं पूर्ण #कविता

090a5fde8ce75fa2e4c6e67ad301dd27

मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ

राone@ज़िन्दग़ी

©Raone
090a5fde8ce75fa2e4c6e67ad301dd27

मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ

राone@ज़िन्दग़ी

©Raone
090a5fde8ce75fa2e4c6e67ad301dd27

मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ

राone@ज़िन्दग़ी

©Raone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile