Nojoto: Largest Storytelling Platform
sachinkumar2973
  • 93Stories
  • 153Followers
  • 655Love
    237Views

Sachin Kumar

Teacher..7404275595

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
09eee32754069eef570b2ede23fa5de5

Sachin Kumar

पहचान बड़े लोगो के साथ नही
 साथ देने वाले लोगो के साथ होनी चाहिए ।

©Sachin Kumar
  anjana

anjana #Shayari

09eee32754069eef570b2ede23fa5de5

Sachin Kumar

💔
09eee32754069eef570b2ede23fa5de5

Sachin Kumar

अंदर ही अंदर खा जाती है मुझे
जब तेरी याद बे वक्त आती है मुझे 
हर एक दिन और हर पल सताती है मुझे 
जब तेरी याद बे वक्त आ जाती है मुझे 

वो मेरे लिए मंद सा मुस्कुराना तेरा 
मिलने का ढूंढना बहन तेरा
 वो जो वादे किए थे तुमने ,आज भी याद है मुझे 
मैं नहीं बदलूंगी कह कर चले जाना तेरा
 

वह विश्वास से भरी आंखें तेरी
             रोज रुलाती हैं मुझे
                            जब तेरी याद बे वक्त आती है मुझे 




तेरा साया बनकर तेरे साथ रहता था 
दूर मत जाना सौ बार कहता था 
तू कहती थी नहीं जाऊंगी मैं
 फिर में  रोकर तेरी गोद में रह जाता था
तू कहती थी कभी दूर नहीं होंगे हम
 कोई कुछ कह कभी मजबूर नही होंगे हम

सोता हूं तो ख्वाब में सहलाती है मुझे
                 जब तेरी याद बे वक्त आती है मुझे

©Sachin Kumar
  तेरी yaad

तेरी yaad #Shayari

09eee32754069eef570b2ede23fa5de5

Sachin Kumar

ऐ समस्या मत आया कर मेरे रास्ते में बार बार
तू मेरी गति रोक सकती है
 मेरी उड़ान नही

©Sachin Kumar
  #प्रॉब्लम
09eee32754069eef570b2ede23fa5de5

Sachin Kumar

क्या   !!!!!!!!!!
ये दोनो  
 कभी मिल पाएंगे तेरी और मेरी तरह❤️
☺️😊😊☺️

©Sachin Kumar चांद और तारे

चांद और तारे #Shayari

09eee32754069eef570b2ede23fa5de5

Sachin Kumar

बदल गया वो जो कहता था
 नही बदलूंगा में तुम्हारे बदल जाने से भी ❤️☺️

©Sachin Kumar tumara #badal jana

tumara #badal jana

09eee32754069eef570b2ede23fa5de5

Sachin Kumar

पहले मेरी बातों से उनका सिर हल्का हो जाता था
और
 आज मेरी बात सुनके उनका सिर दर्द हो जाता है ☺️☺️☺️☺️☺️😊😊😊😊❤️❤️❤️❤️

©Sachin Kumar #Farak
09eee32754069eef570b2ede23fa5de5

Sachin Kumar

हां में छोड़ दूंगा तेरी फिक्र करनी ।
तुम मत कहना कि में बदल गया हूं।
नही कहूंगा आगे से कुछ भी अच्छा बुरा
तुम मत कहना कि में बदल गया हूं।
तुमसे झूठ कहूंगा हर बात में 
तुम मत कहना कि में बदल गया हूं।
यहां तक कि ये भी कि में तुमसे प्यार नही करता।
छोडूंगा तुमसे हर बात पर लड़ना 
तेरा किसी से बात करने पर जलना ।
मेरी जगह किसी और का इंतजार करना 
में छोड़ दूंगा तेरा इंतजार करना 
बस तुम ये मत कहना की मैं बदल गया हूं ।

©Sachin Kumar #इंतजार # प्यार#तेरा प्यार
#City

#इंतजार # प्यारतेरा प्यार #City

09eee32754069eef570b2ede23fa5de5

Sachin Kumar

जब भगवान किस्मतो में चीज़े लिख रहा था 
तो मेरे हिस्से में तेरा इंतज़ार आया।😊😊

कबूल है।
😊

©Sachin Kumar 😊😊😊

😊😊😊 #Shayari

09eee32754069eef570b2ede23fa5de5

Sachin Kumar

कतरा कतरा मेरे लहू का कहेगा तुमसे
इश्क था इश्क है और रहेगा तुमसे.।
मेरा दिल कहेगा दिमाग कहेगा 
जो था तेरा  वह हमेशा रहेगा।
तू पास नहीं, तेरा एहसास सही 
याद है मेरे जो हर बात तुमने कही।
तेरे पास वक्त नहीं मुझे कोई मतलब नहीं 
बात थी याद थी बस इतनी सी फरियाद थी ।
कभी दूर ना जाना हमसे
 इश्क है इश्क था और रहेगा तुमसे

©Sachin Kumar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile