Nojoto: Largest Storytelling Platform
ab2153247209217
  • 19Stories
  • 30Followers
  • 152Love
    0Views

Arjit bansal

nothing special!! to know about me !! That's all about my life :)

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0a90a1f10a33f1a0e838a04f32a462ce

Arjit bansal

हम वक़्त की खामोशी को लिए यू ही बैठे रहे
मुद्दतो तक ठोकर खाते रहे,
जब मंज़िल पर चलने का वक़्त आया
हम खडे खडे यू ही सौचते रहे
वक़्त चलता रहा
रेत की तरह फिसलता रहा।

©Arjit bansal #खामोशी 

#SandInHand
0a90a1f10a33f1a0e838a04f32a462ce

Arjit bansal

यू फ़िज़ाओं को रंगीन करने का दस्तूर आज हमनें आज़मा कर देखा
सफ़र को बेहतरीन करने को हमने, 
अपनो का अपनो के साथ 
में साथ लेकर चलना सीखा
लोग यू ही खुश होते रहे सफ़र के पड़ाव पर पहुँचकर 
हमने सफर को अपने ही अंदाज में जीना सीखा।।
😎

©Arjit bansal #safar #saadgi #safarnama #Safar_E_Zindagi 
#Zindagi 
#fiza #Log
0a90a1f10a33f1a0e838a04f32a462ce

Arjit bansal

यह दिवस किसी परिचय का मोहताज नही है 
मै चाहता हूँ सभी को यह दिवस याद हो कि किस तराह से हमारे शूरवीर साहसी योद्धाओं ने बिना किसी झिघक के जान न्योछावर  करने से नही रोके।
पाकिस्तान के छक्के छुड़ाय और दाँत खट्टे किए।
और तिरंगा लहराते हुए पूरे विश्व को संदेश दिया कि पाकिस्तान ने अपनी औकत पार करने का दुस्साहस भी किया तो खून के आँसू रोएगा।

©Arjit bansal #viyaykargildiwas
#विजयकारगिल दिवस
0a90a1f10a33f1a0e838a04f32a462ce

Arjit bansal

चंद्र शेखर आज़ाद अमर हैं
(२६ जुलाई १९०६ - २७ फरवरी १९३१)

चिंगारी आजादी की सुलगती मेरे जिस्‍म में हैं,
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहां जन्नत हो यह बात मेरे वतन में है,
कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है।


आज़ाद रहे विचारों से
आज़ाद रहे मृत्यु से
चाबुक की मार पर "भारत माता की जय" बोलते रहे
एसे महान क्रांतिकारी जिन्होंने अंग्रेजों के मन भी डर बैठा दिया। ऎसे  महान स्वतत्रं सैनानी के जन्म दिवस पर शत् शत् नमन।।


ऐसी जवानी किसी काम की नहीं जो अपनी मातृभुमि के काम न आ सके।

अगर अभी भी तुम्हारा खून नहीं खौला तो यह खून नहीं पानी हैं।

©Arjit bansal #भारतमाताकीजय 

#ChandraShekharAzaad
0a90a1f10a33f1a0e838a04f32a462ce

Arjit bansal

चिंगारी आजादी की सुलगती मेरे जिस्‍म में हैं,
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहां जन्नत हो यह बात मेरे वतन में है,
कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है।










आज़ाद रहे विचारों से
आज़ाद रहे मृत्यु से
चाबुक की मार पर "भारत माता की जय" बोलते रहे
एसे महान क्रांतिकारी जिन्होंने अंग्रेजों के मन भी डर बैठा दिया। ऎसे  महान स्वतत्रं सैनानी के जन्म दिवस पर शत् शत् नमन।।

©Arjit bansal #चन्द्रशेखरआज़ाद
#अमररहे
#भारतमाताकीजय
0a90a1f10a33f1a0e838a04f32a462ce

Arjit bansal

स्वराज मेरा जन्मधिकार है
और  मैं इसे लेकर रहूंगा
२६ जुलाई १८५६ - १ अगस्त १९२०




"SWARAJ IS MY BIRTH RIGHT AND I SHALL HAVE IT"



BAL GANGADHAR TILAK
26 JULY 1856 - 1 AUGUST 1920

©Arjit bansal #बालगंगाधरतिलक
0a90a1f10a33f1a0e838a04f32a462ce

Arjit bansal

लोकमान्य तिलक जी की जयंती पर शत् शत् नमन। मराठा और केसरी जैसी साप्ताहिक की शरुवात करके भारत के लोगो को उनके अधिकारों से अवगत कराने वाले,"गीता रशस्य" के माध्यम से कर्म योग के ज्ञान को विस्तार कर और अघ्यापक की भूमिका निभाने वाले स्वतंत्र सैनानि को हम सबका प्रणाम।

©Arjit bansal #balgangadhartilak 
#amarrahe
#greatteacher 
#greatphilospher
#Lokmanyatilak 
#kesarisansthapak
#marathasansthapak
#
0a90a1f10a33f1a0e838a04f32a462ce

Arjit bansal

मंगल पांडेय की 194 वी जयंती पर शत् शत् नमन। आज़ादी की पहली लड़ाई की नींव  रखने वाला और 1857 की चिंगारी को दहकाने वाले सच्चे सुपुत्र को आज याद करते है और इनके बलिदानों,संघर्षों से प्रेरणा ले। भारत माता का नाम हमेशा ऊँचा रखे ऐसी मैं अपने आप से और भारतवासी से कामना करता हु।

©Arjit bansal #MangalPandey 
#FreedomFighter 
#1stwarofindependance
#realsoldier
0a90a1f10a33f1a0e838a04f32a462ce

Arjit bansal

कौन कहता है लोग मरने के बाद छोड़ जाते हैं
मेरे दिल मैं ये LEGEND आज भी ज़िंदा है


वो अपनी हंसी अपने किरदारों से रोते हुए को हँसाया करता है 
और देखो आज हम सब से इतनी दूर जाकर हमे रूला गया
बुहत लोगो की आखों में खटकता रहा 
और इसकी कीमत देखो जान देकर चुका गया

©Arjit bansal शुशांत भाई ज़िंदाबाद

legends never die

#SushantSinghRajput

शुशांत भाई ज़िंदाबाद legends never die #SushantSinghRajput

0a90a1f10a33f1a0e838a04f32a462ce

Arjit bansal

किरदारो को यू दिल मे उतारा आपने 
अपनी ज़िंदा दिली से मशरूफ़ एसे किया आपने 
मानो हवा का झोका मसहूस किया हमने अपनेपन का आपके किरदारों में 


"LEGENDS NEVER EVER DIE "
THEY MADE ONLY FOR RULE 
LOVE YOU BHII :)
{21 january 1986- 14 june 2020}

©Arjit bansal #RIPHUMANITY 
#ripshushantsinghrajput 
#legends 
#LegendsNeverDie 
#legendry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile