Nojoto: Largest Storytelling Platform
marshallnair1371
  • 82Stories
  • 23Followers
  • 1.0KLove
    1.4KViews

Marshall Nair

  • Popular
  • Latest
  • Video
0acb6b3fb050109e731e6ead298a98e6

Marshall Nair

White महरूम हूं हर खुशी से उनके जाने के  बाद 
वाकिफ हूं हर गम से उनके जाने के बाद 
बदलती है जिंदगी कैसे यह जाना हमने उनके जाने के बाद 
राहत तो हूं भीड़ में फिर भी हूं अकेला उनके जाने के बाद 
पहले तो बात होती थी लोगों से अब तो खामोश हो उनके जाने के बाद 
अब बस वक्त कटरा है वक्त के साथ जिंदगी रक्सी गई है उनके जाने के बाद 
अब तो खामोशी छुपाती है कहीं राज अपने अंदर 
मन करता है कि खुलकर किसी से बात करूं पर नहीं कर पाता उनके जाने के बाद

©Marshall Nair #sad_quotes
0acb6b3fb050109e731e6ead298a98e6

Marshall Nair

चलो आज निगाहें से बात करते हैं 
चलो आज उसे हसीन निगाहें से मुलाकात करते हैं  
उन निगाहें के लिए बेकरार होते हुए लोगों को हमने देखा है  
चलो इस निगाहें से कार आज हम करते हैं 
सुना है जो तीर चलते हैं निगाहें से वह अक्सर दीवानो को घायल कर जाते हैं 
चलो फिर इन तेरे निगाहें से हम भी घायल होके  देखे  हैं

©Marshall Nair #Love
0acb6b3fb050109e731e6ead298a98e6

Marshall Nair

White दिल के दरवाजे पर किसी की धड़कन सुनाई दे रही है 
तुम बताओ या ना बताओ तुम्हारी निगाहे  हाले दिल बता रही है
इस शाम का सुरूर ही कुछ अलग है इशारों इशारों में बात हो रही है 
जिससे कर बैठे हम दिल्लगी उसे पता ही नहीं वह जाते-जाते हमारे धड़कन में बस रही है 
हमने माना जाना वह सबके सामने हमसे नहीं मिल रही है पर उसकी यही अदा हमें मदहोश कर रही है 
हम खुश नसीब हैं की उसे चेहरे से हर रात सपनों में मुलाकात हो रही है.

©Marshall Nair #love_shayari
0acb6b3fb050109e731e6ead298a98e6

Marshall Nair

White आंखों के सामने आज फिर वह मंजर घूम रहा है 
ख्वाबों में आज जिंदगी का वह आखरी पाल नजर आ रहा है 
कुछ कहता नहीं मैं अब किसी से हर दर्द खामोशी से सा लेता हूं 
ऐसे रिश्ते की कीमत कोई नहीं लगा सकता यह रिश्ता बहुत कीमती  नजर आ रहा
जो चेहरा नजर आता था कभी अपनों के बीच अब वह अकेले में नजर नहीं आ रहा है
जो अचल मे पाला बड़ा इतने साल आज वो अचल मुझे याद आ रहा है

©Marshall Nair #Maa❤

Maa❤ #Shayari

0acb6b3fb050109e731e6ead298a98e6

Marshall Nair

White अपने जब तक है तो अपनों से बात कर लेना 
अपनों से हो जाए अगर कोई एल्बम तो उसे अपनों के साथ बैठकर सुलझा लेना 
अपने जब तक साथ है जिंदगी हसीन लगेगी जीस दिन अपनों से दूर हो जाओगे वही जिंदगी  बेरंग लगेगी

©Marshall Nair #Apne
0acb6b3fb050109e731e6ead298a98e6

Marshall Nair

White आंखों के सामने आज फिर वह मंजर घूम रहा है 
ख्वाबों में आज जिंदगी का वह आखरी पाल नजर आ रहा है 
कुछ कहता नहीं मैं अब किसी से हर दर्द खामोशी से सा लेता हूं 
ऐसे रिश्ते की कीमत कोई नहीं लगा सकता यह रिश्ता बहुत कीमती  नजर आ रहा
जो चेहरा नजर आता था कभी अपनों के बीच अब वह अकेले में नजर नहीं आ रहा है
जो अचल मे पाला बड़ा इतने साल आज वो अचल मुझे याद आ रहा है      
# Miss you maa #

©Marshall Nair #maa_ka_pyar

maa_ka_pyar

0acb6b3fb050109e731e6ead298a98e6

Marshall Nair

White  जिस  आंचल मैं मेरा बचपन गुजरा है आज उसे आंचल की याद आ रही है.
जो आवाज हमें कभी बेटा बोलते थे आज उसे आवाज की याद आ रही है 
जो मेरे पीना कुछ कहे मेरी बातें समझ जाते थे आज उसे इंसान की याद आ रही है 
जो रिश्ता सबसे अनमोल है जिंदगी में आज उसे रिश्ते की याद आ रही है 
आज भी अकेला हूं अपनों के बीच में मां मुझे तेरी याद आ रही है 
# miss you maa#

©Marshall Nair #sad_quotes #miss you maa#
0acb6b3fb050109e731e6ead298a98e6

Marshall Nair

White दिल की धड़कन को सुनने वाला कोई चाहिए.
हमने तो पढ़ा है हाले दिल गैरों के हमें अपने दिल में बसने वाला कोई चाहिए.
यूं तो चलिए राहों में अकेले कई बार अब हमारे साथ चलने वाला चाहिए.
जिंदगी कट गई अकेले जितनी कटनी थी अब जिंदगी बिताने के लिए एक हमसफर चाहिए.

©Marshall Nair #dil ki dhadkan

#Dil ki dhadkan

0acb6b3fb050109e731e6ead298a98e6

Marshall Nair

Unsplash जिंदगी हर पल एक नया इम्तिहान लेती है 
जिंदगी हर पल एक नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है
जिंदगी कई बार वक्त से भी लड़ जाती है 
जिंदगी और मौत की लड़ाई में जिंदगी कुछ वक्त तक वक्त को भी मार दे जाती है 
जिंदगी एक मंच है मेरे यारों जिंदगी जाते-जाते भी मंच पर अपना किरदार निभा जाती है

©Marshall Nair #जिंदगी#
0acb6b3fb050109e731e6ead298a98e6

Marshall Nair

White Jo awaaz kabhi buland hua karti thi Aaj woh Khamosh kyon hai..
Jis Aanchal ke sahare bataya tha humne apna Bachpan Aaj vah humse dur kyon hai. 
Jis tarah vah Bina bole har baat samajh jaate the hamare use tarah hamen aur koi samajhta kyon nahin hai.
Yun to apna kahane wala hai har EK is duniya mein apna samajhta koi nahin hai
Yaaron bade pyar se nibhaanaa yah wala rishta kyunki man se badhkar duniya mein aur koi nahin hai.....

©Marshall Nair #indian_akshay_urja_day
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile