Nojoto: Largest Storytelling Platform
spsingh9000
  • 8Stories
  • 130Followers
  • 2.9KLove
    49.2KViews

Repressed desire

Silence grows to personality so be silence,,,,,,, 😶🤫🤫🤫....

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0ae9489924d4609c3100fec2e9b8a487

Repressed desire

किस्सा हमारा यहीं शुरू हुआ था ना
आसमान के नीचे......
 मैं पूरी दुनियां को समाए बैठा था,
हंस दिया करती थी तुम..........
 छोड़ अंधेरों में मुझे तुम चली जाओगी
जब मैं तुमसे ये कहता था,
तुम तो मजाक समझा करती थी
मगर मैं अंदर ही अंदर बड़े दर्द सहता था।।

©Repressed desire
  #yaadein #tanhai #sad life 
#Nojoto
0ae9489924d4609c3100fec2e9b8a487

Repressed desire

कुछ बातों को सुनकर वह खुद को रोक ना सका,
फटाक से कह दी उसने अपने दिल की बात 
और बोला अब तू भी कुछ बता,,,,
मैं निशब्द आज की धूप से निकली हुई,
ना कहने के अलावा कुछ कह ना सकी,
हां.......
बदलेगा उसके प्यार का भी रूप कभी
उसकी बात पर था मुझे यकीन,
मगर खुद को उम्मीद की डोर में बांधे हुए 
मैं असमंजस में थी 
प्यार को चुनूं या अपनो की उम्मीद को 
एक अजीब रंजस में थी,
मेरी खुशी के खातिर 
वह छोड़ने को तैयार अपनी दुनियां 
और मैं अपनों की खुशी को छोड़ 
उसकी दुनिया बसा ना सकी,
उसने सब छोड़कर मेरी खुशी को 
अपनी खुशी बनाया था
वह था कठोर मगर मेरे प्यार के खातिर 
उसने खुद को कोमल बनाया था
ज्यादा नहीं बस एक मुलाकात का वादा था उसका 
और मैं निर्लज्ज उस वादे को भी उसके निभाना सकी।।

©Repressed desire
  #Legendlove story Don't know it's true or not but would be best thing........
#written 
#nojoto

#Legendlove story Don't know it's true or not but would be best thing........ #written nojoto #Life

0ae9489924d4609c3100fec2e9b8a487

Repressed desire

एक हकीकत को समझने चले थे
 मगर औंस की बूंद सी जिंदगी 
झर्रे से गिरती हुई,
कहीं दीप्त हो गई है 
इठलाती हुई रेशम के धागों सी जिंदगी 
फिर कटाक्ष तंतु में उलझ गई है 
है पावन हाथ उन्हें सुलझाने को
यहां बनते बनते हर बात बिगड़ गई है।।

©Repressed desire
  #life #life stress
#nojot
0ae9489924d4609c3100fec2e9b8a487

Repressed desire

अब हम रातों में सोते नहीं हैं
हंसने का तो पता नहीं मगर
आंखें नम जरूर होती हैं
मगर हम रोते नहीं है।
चांद को देखने का अब दिल नहीं करता,
मदमस्त हवाएं भी चलती हैं
अब हवा को देखकर भी मन नहीं भरता। 
जरा अब बिखरे हुए से रहने लगें हैं,
जो बातें अक्सर.....
बयां हो जाया करती थी ना वक्त के साथ
अब उन्हें अंदर ही अंदर हम सहने लगे हैं
वैसे कभी तैरना नहीं सीखा
मगर अब धाराओं में बहने लगें हैं।।

©Repressed desire
  #dilkibaat बस ऐसे ही 😇😇😇

#break #sad

#Alone

#nojoto

#dilkibaat बस ऐसे ही 😇😇😇 #Break #SAD #alone nojoto #Thoughts

0ae9489924d4609c3100fec2e9b8a487

Repressed desire

utxgkgkgigsoosjbddgk

©Repressed desire
  #Feelings
#Strange लाइफ 
#Nojoto

#feelings #Strange लाइफ #Life

0ae9489924d4609c3100fec2e9b8a487

Repressed desire

वह जब अपने जज्बातों को बयां करती है
एक नहीं हजार बार उन पलों को याद करती है
जो एक आस के साथ उससे जुड़े होते है
उसे बेड़ियों में बांधे उसके सामने खड़े होते है
उसको समझना इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि
एक लड़की अपने से ज्यादा
 अपनो की बात करती हैं।।

©Repressed desire
  #लड़की 
मैं मात्र लड़की नहीं हूं, मुझे घर से बाहर पैर रखने से पहले घर परिवार समाज और देश के सम्मान के बारे में सोचना पड़ता हैं ,,,
एक बहुत पुरानी कहावत है -एक लड़की केवल लड़की नहीं होती वह पूरे समाज और देश की बेटी भी होती है,,,, और इसी कारण वह अपने जज्बातों को दबा लेती है और हम कहते है कि लड़की को कौन समझे,,,,🙏🙏
#nojoto❤

#लड़की मैं मात्र लड़की नहीं हूं, मुझे घर से बाहर पैर रखने से पहले घर परिवार समाज और देश के सम्मान के बारे में सोचना पड़ता हैं ,,, एक बहुत पुरानी कहावत है -एक लड़की केवल लड़की नहीं होती वह पूरे समाज और देश की बेटी भी होती है,,,, और इसी कारण वह अपने जज्बातों को दबा लेती है और हम कहते है कि लड़की को कौन समझे,,,,🙏🙏 nojoto❤ #Motivational

0ae9489924d4609c3100fec2e9b8a487

Repressed desire

हमें गलत साबित कर
 वो  आज सुकून की सांस लेते हैं,
हजार कमियां रखते हैं खुद
मगर हमारी कमी वो भांप लेते हैं,
नहीं है कोई डर हमें
क्योंकि कुछ गलत  हम करते नहीं,
बस थोड़े मनमौजी हैं
करते वही है जो हमें लगता है सही।।

©Repressed desire
  #life
struggle
#nojoto❤

#Life struggle nojoto❤

0ae9489924d4609c3100fec2e9b8a487

Repressed desire

सब रंग बदरंग सा हो गया 
अंतर्मन साहस भी एक कोने में सो गया,
अकेली खड़ी हूं अब अनजान मोड़ पर
पता हैं मुझे....
आखिर मुश्किलों में ही चले जाते हैं
सब छोड़ कर।।

©Repressed desire
  #alone 
#sad_feeling 
#Nojoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile