Nojoto: Largest Storytelling Platform
subhamdubey3322
  • 75Stories
  • 4.4KFollowers
  • 1.0KLove
    32.8KViews

Subham Dubey

MAA jaisa pyar koi nhi Kar Sakta...🙏🙏

  • Popular
  • Latest
  • Video
0aeb9b62971f96391a055bbeccf263f9

Subham Dubey

ये सूरज ही सिखाता है हमे कि, 
 समय से अपने काम पर जाओ,
और 
समय पर अपने काम से वापस आओ।

©Subham Dubey
  #Sun
0aeb9b62971f96391a055bbeccf263f9

Subham Dubey

हा मैं अकेला हू,
क्योंकि किसी के दिल के साथ खेला नही हू।।

©Subham Dubey #Nightlight
0aeb9b62971f96391a055bbeccf263f9

Subham Dubey

"दिल में बेपनाह मोहब्बत जगा कर ,
न जाने सुकून की कौन सी दुनिया में चले गए हो तुम,
ढूंढता हूं तुझे रात के अंधेरों में पागलो की तरह,
सितारा बन कर ही सही एक बार अपनी सूरत तो दिखा जा।।
😔

©Subham Dubey
  #boat

boat

0aeb9b62971f96391a055bbeccf263f9

Subham Dubey

" इंसान के जीवन में सुख दुख का आना ,
नदी में आने वाले लहरों के समान है,
 लहरों के आने पर भी नाव नही घबराता, और वो 
लड़खड़ाते हुए टिका रहता है लहरों के बीच,
 फिर एक समय आने पर लहरे शांत हो जाती है और नाव
फिर से अपनी मूल व शांत अवस्था में आ जाती है,

ठीक उसी प्रकार जब दुख आए तो उससे घबराने के
बजाय उससे लड़ना चाहिए, न की घबरा कर मैदान छोड़
 देना चाहिए।।

©Subham Dubey #Memories
0aeb9b62971f96391a055bbeccf263f9

Subham Dubey

कमर टूट जाते है बाप के पैसे कमाने में,
लेकिन,
नालायक बेटे के हाथ नही थकते पैसे उड़ाने में,

बाप के पैसे पे ऐश करो तो गुमान कैसा?
और दुनिया दे ताना निकम्मे का तो अपमान कैसा!

©Subham Dubey #samandar
0aeb9b62971f96391a055bbeccf263f9

Subham Dubey

"अपने दिल की बातों को, 
अपने मन की फीलिंग्स को,
जमाने को बताने से बेहतर है,अपने हमसफर को बताना,
जमाने पर फर्क नहीं पड़ता आपकी बातों से,आपकी फीलिंग्स से,
लेकिन आपके हमसफर पर फर्क पड़ता है, 
और यही फर्क एक दूसरे के बीच प्यार के मांझे को और भी मजबूत बनाता है।


"आओ कर ले वादा"
🙏सुख हो या दुःख,एक दूसरे के साथ रहे,
बैठकर कुछ पल साथ ,
अपने दिल की कुछ बाते 
तुम कहो, कुछ बाते हम कहें।🙏

©Subham Dubey #MusicLove 
#Love
0aeb9b62971f96391a055bbeccf263f9

Subham Dubey

"हम अक्सर नाव पर इस भरोसे बैठते है कि,
वो नाव मुझे सही सलामत नदी पार करा देगी,
लेकिन वो नाव कितना भी अच्छा हो वो आपको नदी पार
तभी करा सकती है जब उसे चलाने वाला नाविक उसे ठीक तरीके 
से चलाए,

ठीक उसी प्रकार पति - पत्नी है,
पत्नी एक नाव है , और आप(पति) उसके नाविक,
अगर आप उसे प्यार से रखेंगे, समय समय पर उसकी देखभाल करेंगे,
उसकी जरूरतों को समझेंगे,उसका आदर सम्मान करेंगे,
और उस पर भरोसा रखेंगे,
 तो यकीनन
  आपकी जिंदगी दुखों के लहरों के किसी भी मझधार 
में फसी हो वो उसे जरूर बाहर निकालेगी  और 
आपको साथ लेकर ही जीवन रूपी नदी को पार करेगी।।।


"एक और बात - पति -पत्नी के रिश्ते में विश्वास का न होना नाव में ऐसे
 छेद होने के समान है जिसका पता शायद आपको न हो, 
परंतु वो धीरे धीरे पानी को आगोस में समा रही होगी, अर्थात वो आपसे दूर जा रही होगी, इसलिए एक दूसरे पर विश्वास का होना बहुत जरूरी है।

🙏अपनी पत्नी का आदर करें सम्मान करे🙏

©Subham Dubey
  #Valley 
#Love

#Valley Love

0aeb9b62971f96391a055bbeccf263f9

Subham Dubey

क्या कहा??
कोई देख लेगा!

"कोई देखे तो देखने दो उसे,
लोग अक्सर उसे हो देखते है जो मशहूर होते है,


"अगर "
शाहजहा और मुमताज की अमर प्रेम कहानी न होती,
तो, ताजमहल की कोई निशानी न होती,
शाहजहा और मुमताज की अमर प्रेम कहानी न होती,
तो, ताजमहल की कोई निशानी न होती,
और जब उनके प्यार की कोई निशानी न होती,
तो,ये दुनिया उसे देखने की दीवानी न होती।।।

इसलिए
"कोई देखे तो देखने दो उसे"

©Subham Dubey #togetherforever 
#Love #couple
#romantic
#SKD
0aeb9b62971f96391a055bbeccf263f9

Subham Dubey

"अकेले आना है, अकेले जाना है
ये जीवन तो सफर का ठिकाना है,
मां बाप, भाई बहन, पत्नी, सब रिश्ते स्वरूप ,सफर के हमसफर है,
मौत ही हमारी मंजिल,और कब्र ही हमारा आशियाना है।।

©Subham Dubey #Nightlight 
#SAD #Nojoto #Life #story
0aeb9b62971f96391a055bbeccf263f9

Subham Dubey

पति - पत्नी सूरज और चांद के जैसे होते है,
अगर सूरज अपनी रोशनी चांद को नही देगा तो वो कभी नहीं चमकेगा,
वो सूरज के रोशनी से ही प्रकाशित होता है,

ठीक उसी तरह एक पति अगर अपनी पत्नी को प्यार नही देगा ,सम्मान नही देगा,
तो वो कभी चमक नही पाएगी, अर्थात,
वो कभी खुश नहीं रहेगी
वो आपके प्यार,आपके सम्मान से ही खुश होती है।

यकीन मानो, अपनी पत्नी को प्यार दो, उसे सम्मान दो, फिर देखना वो इतना चमकेगी की पूनम का चांद भी फीका पड़ जाएगा उसके चमक के आगे,

🙏❤️❤️🙏

©Subham Dubey #Couple 
#Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile