Nojoto: Largest Storytelling Platform
akkutomar3868
  • 26Stories
  • 48Followers
  • 106Love
    0Views

Akku Tomar

साहित्य के लिए कुछ अपने पल लिखना चाहता हूं, कविताएं, कहानियां, नाटक, हास्यमजाक, शायरी, शेर,।

  • Popular
  • Latest
  • Video
0b00947065fafcbdaaa3ee449fc877b8

Akku Tomar

छोटा सा आशियाना परिन्दों की शान होता है,
उसमें बिताए हर पल, उनका मान होता है, पंछियों की यादें,

पंछियों की यादें,

0b00947065fafcbdaaa3ee449fc877b8

Akku Tomar

याद है तुमकों, 
"जब तुमनें मेरी सिगरेट की डिब्बी पर एक पेड़ बनाया था,
आज देखों ज़रा,
उस पर एक फूल आया है। तुम और मैं

तुम और मैं

0b00947065fafcbdaaa3ee449fc877b8

Akku Tomar

आज समय से मैं चला, 
लेकिन समय फिर आगे निकल गया,
मैंने जब सोचा आगे के लिए,
कम्बख़त कल आ गया। मैं ओर मेरा समय

मैं ओर मेरा समय

0b00947065fafcbdaaa3ee449fc877b8

Akku Tomar

तेरी याद के सहारे जीना भी क्या जीना हमदर्द,
जो ज़िन्दगी भर देता रहे दर्द। तेरी याद😢😢

तेरी याद😢😢

0b00947065fafcbdaaa3ee449fc877b8

Akku Tomar

कितने प्यार से लोग मुकर जाते है,
जब लगती है उनको प्यार में ठुकरे,
तब अपने ही याद आते है।
याद आता है वो लम्हा की आखिर क्यों छोड़ा था दामन,
जब आता है होश तब अपनों से कही दूर पाते है। तेरी याद मेरे साथियां

तेरी याद मेरे साथियां

0b00947065fafcbdaaa3ee449fc877b8

Akku Tomar

मेरी चस्मिस दोस्त है बड़ी नटखटी,
बातें करती बड़ी चटपटी,
नाम है उसका अंजलि,
प्यारी सी एक कली,
प्यारी सी सूरत प्यारी सी बोली,
रंग भरे उसके जीवन, जैसे रंग भरे रंगोली,
तोड़ी पागल तोड़ी यारी सी,
मुझकों लगती बड़ी प्यारी सी,
जब हँसती वो चेहरा भी खिल जाता है,
बिन मांगे यारों उसकों सब कुछ मिल जाता है।
जब हुई उससे मेरी यारी,
मैं बना उसका दोस्त, 
और ऐसे शुरू दोस्ती हमारी। तेरी दोस्ती के लायक मैं

तेरी दोस्ती के लायक मैं

0b00947065fafcbdaaa3ee449fc877b8

Akku Tomar

ज़िन्दगी अभी नादान है , परेशान नही,
ज़िंदा है अभी, कोई श्मसान नही,
हा अभी है बहुत सी तख़लीफे है ज़िन्दगी में,
रूह है ज़िंदा लेकिन जिस्म में अभी जान नही। अभी परेशान हूँ

अभी परेशान हूँ

0b00947065fafcbdaaa3ee449fc877b8

Akku Tomar

मैं उस फूल की तरह हूँ,
जिसे लोग इस्तेमाल करके फेंक देते है, मेरा विचार

मेरा विचार

0b00947065fafcbdaaa3ee449fc877b8

Akku Tomar

मेरी परछाई एक दिन उन लोगों के लिए सबक बनेंगी,
जो अभी मेरी बुराइयों को करने से नही कतराते, देख लेना यारों

देख लेना यारों

0b00947065fafcbdaaa3ee449fc877b8

Akku Tomar

दिल तू सम्भल ज़रा,
फिर नादानियाँ करने चला,
प्यार करने वालों का न होता भला,
जिसने की बेपन्हा मोहब्बत,
कोई रांझा तो कोई मंजनू बना डला। दिल तू,,,,

दिल तू,,,,

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile