Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikasgupta4409
  • 10Stories
  • 23Followers
  • 72Love
    0Views

Vikas Gupta

खुद में खुद को ढूंड लेने दे जरा,फिर बताता हूँ कौन हूँ मैं!

  • Popular
  • Latest
  • Video
0b1335addddea14b5efdf0355cc9952e

Vikas Gupta

खुद में खुद को ढूंड लेने दे जरा,फिर बताता हूँ कौन हूँ मैं! #meaning of
#Life
0b1335addddea14b5efdf0355cc9952e

Vikas Gupta

I think life is like a 
Birthday Cake!
Aap Paida hue,Apke Upar Umar Wali Candle Bhi lagi  Aap kate -Aap bate,aap pute bhi Sabhi Apke maze le rhe hain yha tak ki Zindgi Bhi.
Masla yeh hai Ki Aap Zindgi ke Maze le paa rhe ho ya Nhi?❤️ #Life
0b1335addddea14b5efdf0355cc9952e

Vikas Gupta

!!!*यादें*!!!
ज़िन्दगी में जो कुछ भी पाया वो सब खोना चाहता हूँ,हां मैं एक बार फिर से जीना चाहता हूँ.
माँ की गोंद में फिर सर रखकर सोना चाहता हूँ ,हां मै खोना चाहता हूँ.

पाप की डांट और बहनों से एक बार फिर से झगडे करना चाहता हूँ,हां मैं खोना चाहता हूँ.

भाई के साथ एक बार फिर खेलना चाहता हूँ,हां मैं खोना चाहता हूँ..हाँ मैं खोना चाहता हूँ..! #Yadon ka karvan
#stories
#MeriKalamSe
0b1335addddea14b5efdf0355cc9952e

Vikas Gupta

जो हाल दिल का इधर हो रहा है,वो हाल दिल का उद्धार हो रहा है..जी ये सब दिल में हो रहा था,बस ताकते रहते तुझको साँझ सवेरे वाला हाल था,फिर मैंने एक दिन साइकिल का हवा निकाल दिया फिर भी कुछ न हुआ,दूसरी बार घंटी गायब कर दिया और तीसरी बार साइकिल का चैन उतार दिया.बस इतने में ही प्यार हो गया!! ❤️ #Love ❤️

#Love ❤️

0b1335addddea14b5efdf0355cc9952e

Vikas Gupta

पैसा,बहुत पैसा-बहुत ज़्यादा पैसा!! #HappyLife
#PaisaBoltaHai
0b1335addddea14b5efdf0355cc9952e

Vikas Gupta

मुझे मरने का डर है और मैं ऐसे नही मरना नही चाहता मैं आज़ाद होना चाहता हूँ,अपनी बातों में जीना चाहता है और अपनी कहानियो में मारना चाहता हूँ,हां मैं मरना चाहता हूँ!! #lifeafterdeath
0b1335addddea14b5efdf0355cc9952e

Vikas Gupta

!!**JhoothNhiBolunga**!!
     *Happy Teacher's Day* 💐
यह जो टीचर शब्द है न इससे कईयों की फट्टी है,मेरी भी.टीचर अगर क्लास में आ जाये तो फट्टी है अगर न आये तो और ज्यादा फट्टी है कि कल आकर क्या पूछ दे किसीको नही पता.याद है हमें जब दिवाली के दिन  हम सब क्लास डेकोरेट कर रहे थे तो मैंने जोश में आकर एक बम क्लास में ही फोड़ दिया फिर मेरे ऊपर इतने हमले हुए की क्या बताये,खैर टीचर हैं यही तो इनका प्यार है.
मैं कभी अव्वल नही रहा लेकिन एक दिन जब हिन्दी वाले सर क्लास में आते ही बोले की 5 मिनेट में गांधी जी के बारे कुछ लिखकर दिखाओ,माँ कसम उसदिन अपुन ने दिल से लिखा था उस दिन मेरे अंदर बापू  था और ऐसा  लिखा ,ऐसा लिखा की  बस लिखता चला गया. थोड़ी देर बाद सर ने सबके चुटकुने को पढ़ा और सबकी नज़र क्लास के टॉपर्स चोपुओं पर थी लेकिन इस बार वो चोपु मैं था सर ने बोला साणे अच्छा लिखा है लेकिन सबसे अच्छा लिखने वाला विकास है कसम से बन्दूक होती तो दो राउंड फायर करने जैसा मन हुआ.सर ने जैसे ही मेरा नाम लिया मेरी तो फट के हाँथ में आ गई थी मुझे खड़ा कराकर साला मेरी ही कहानी को पढ़ना शुरू कर दिया और बोले बहुत ही अच्छा लिखे हो किताबो और सबसे हटकर लिखे हो.
उसदिन अपुन चाँद पर था मगर एकदम मस्त फ़ीलिंग आ  रहा था.उसदिन के बाद से मैंने देखा की मेरे अंदर कुछ बदल रहा है पता नही वो क्या था लेकिन मुझे अच्छा लगने लगा था और सर अब अक्सर मुझे क्लास में सवाल पूछने आगे थे और मैंने भी जवाब देता रहा तब जाकर मालूम पड़ा की पढाई में भी मजा है और इज़्जत भी.मैं आज भी उस सर का आभारी हूँ!🙏
हर विद्यार्थी के अन्दर कुछ न कुछ गुण जरूर होता है और इस गुण को सिर्फ एक अध्यापक ही बाहर लाकर उसे गुणवान बनाता है और वही सर्वश्रेठ अध्यापक कहलाता है.हम सभी के जीवन में कोई न कोई गुरु अवश्य होता है और वो हमें निरंतर ज्ञान देते रहते है सवाल यह है कि हम  कितना ले सकते हैं.
*मेरा सभी अध्यापक गण से अनुरोध है कि वो प्रत्येक बच्चे को एक सामान नजरिये से देखे कोई लड़का तेज है तो सिर्फ उसके पीछे न भागे जो कमजोर है वो आखिर कमजोर क्यों है उसका पीछा करें वह भी बच्चा आपसे प्यार पाना चाहता है.
*स्कूल परिसर में खैनी ,पान,मसाला खाना बंद करदें, याद रहे सीखा आप ही रहे हैं
*प्रत्येक विद्यालय में बालसभा का आयोजन करते रहे जिससे की बच्चों के कला का पता चल सकेगा और वह रूचि ले सकेगा.
*यह मेरे अपने विचार हैं*
~मेरी कलम से✍️ #Realteacher
#HappyTeacher's Day 
#Nojotochallenge
0b1335addddea14b5efdf0355cc9952e

Vikas Gupta

I believe that, Chaand Pe hai Apun #Belief 
#MoonMisson
#Bangaluru
0b1335addddea14b5efdf0355cc9952e

Vikas Gupta

Path रास्ते हमेशा कुछ कहते हैं
पर हमें क्या हम तो खुदकी सुनते है
खुदकी करते हैं और जब कहीं वो रास्ता टूटा दिखाई पड़ता है तो हम उससे किनारा करते है. क्या हमरा रास्ता सही है? 
क्या हम सही हैं??
इसका जवाब सिर्फ आपके पास है.
रास्ता आपका है चलें मगर ध्यान से! #Path
0b1335addddea14b5efdf0355cc9952e

Vikas Gupta

!!**कौन जाति हो**!!
बीते कुछ वर्षों में जब बच्चा जब पैदा होता है तो उसके तुरन्त बाद ही डोम की तलाश करने लगते है क्योंकि माँ और बच्चे एक नाड़(कोर्ड) से जुड़े रहते है ऐसे में नाड़ काटकर फेकने का काम सिर्फ डोम ही किया करते थे.इस प्रथा का अंत हमारे विज्ञान ने कर दिया है अब डॉ० ही उसे निकाल देते है जब बच्चा ठीक तरीके से साँस लेना शुरू कर देता है.अब हर डॉ० डोम-चमार तो होगा नही.तभी जाति ख़त्म कर देनी चाहिए थी.

इंसान है तो उसकी जाति क्या है?
वह ऊँची जाति का है या छोटी जाति का??
बड़ी जाति का है तो बड़ा आदमी और छोटी जाति का है तो छोटा आदमी.आखिर कौन है यह आदमी? हम-आप या हमरा पिछड़ापन जो हमें बार-बार यह सोचने के लिए मजबूर कर देता है कि आप कहीं न कहीं बड़े है.तभी जाति ख़त्म कर देनी चाहिए थी.

जाति के नाम पर वोट माँगने नेता(भिखार) से कम नही है.यह अगर देश को न बाटें तो किसी की औकात नही है जो हमसभी को अलग कर सके.यह दो कौड़ी के नेता लोग अपना पेट भरने के चक्कर में हम सबके पेट पर लात मारते है और हम भी किसीसे काम नही है हम चुप चाप आज एक लात कल 2 लात खाने को तैयार रहते है.जो व्यक्ति हमें जाति -धर्म के नाम पर बात कर रहा है हम उसका साथ दे रहे हैं?? चाहे हिन्दू हो या मुस्लमान हम सभी को यह बात सोचना चाहिए की क्या हम सही हैं? इससे किसका फायदा होगा आपका-हमारा या उस नेता का??सोचकर देखें फर्क जरूर दिखाई देगा.तभी जाति ख़त्म कर देनी चाहिए थी.

*समानता का अधिकार* याद रहे हमरा संविधान भी यही कहता है सबको एक समान अधिकार है!!
*जो नास्तिक है उन्हें भी देश में खुलकर जीने का अधिकार प्राप्त है उनके साथ भी हमारा संविधान भेद-भाव नही करता*
*सभी से विन्रम आग्रह है कि सभी का सम्म्मान करें🙏🙏 किसी के बहकावें में न आये.
*व्हाट्सअप और फेसबुक के जाति-धर्म संबंधी मैसेज से दूर रहे और इसे शेयर(साझा) न करे तो ज्यादा बेहतर रहेगा.क्योंकि जब कभी व्हाट्सअप पर एक हिन्दू  को हिन्दू-विरोधी  मैसेज आता है तो ठीक उसी समय एक  मुस्लमान को भी मुस्लिम विरोधी मैसेज किया जाता है याद रहे!!
*यह मेरी अपनी राय है*
~मेरी कलम से✍️ #बदलाव हमसे होगा!

#बदलाव हमसे होगा!

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile