Nojoto: Largest Storytelling Platform
msjakhmi5913
  • 75Stories
  • 171Followers
  • 287Love
    0Views

M.S. Jakhmi

  • Popular
  • Latest
  • Video
0b39242f5e54ced4e08b6a324dede120

M.S. Jakhmi

आज अगर आप का एस,एम,एस आएगा तो ही हम खाना खाएंगे, वरना 6 परांठे, 2 प्लेट चावल,पनीर की सब्जी, 2 ग्लास दूध और 6 केले खाकर भूखे ही सो जाऐंगे।


                        कय्यूम राही दीवाना
                            नूरपुरी

3 Love

0b39242f5e54ced4e08b6a324dede120

M.S. Jakhmi

मेरे छोटे भाई (फिरोज खान) का नौगांवा के पास 23/06/2019 को D.L खो गया है।
अगर किसी भाई को मिले तो 8171441986, 8650790366 पर सम्पर्क करें। मेहरबानी होगी।

4 Love

0b39242f5e54ced4e08b6a324dede120

M.S. Jakhmi

अभी आप आए अभी जाने की बातें।
अजी छोड़िये दिल जलाने की बातें।
हमें है पता आप जल्दी में क्यूँ हैं,
मेरे घर से दुश्मन के घर जाइएगा।

2 Love

0b39242f5e54ced4e08b6a324dede120

M.S. Jakhmi

गर इश्क है तो इश्क का इजहार होना चाहिए।
आप को चेहरे से भी बीमार होना चाहिए।

आप दरिया हैं तो फिर इस वक्त हम खतरे में हैं,
आप कश्ती हैं तो हमको पार होना चाहिए।

ऐरे-गैरे लोग भी पढने लगे हैं इन दिनों,
आपको औरत नहीं अखबार होना चाहिए।

जिंदगी यूँ कब तलक दर-दर फिरायेगी हमें,
टूटा-फूटा ही सही घर-वार होना चाहिए।

चाँद निकले या ना निकले मुझको दिलचस्पी नहीं,
रोज लेकिन आप का दीदार होना चाहिए।

अपनी यादों से कहो एक दिन की छुट्टी दे हमें,
इश्क के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए।

5 Love

0b39242f5e54ced4e08b6a324dede120

M.S. Jakhmi

जनाब, ये चाँद भी क्या सितम ढाता है।
बचपन में मामा जवानी में सनम बन जाता है।

5 Love

0b39242f5e54ced4e08b6a324dede120

M.S. Jakhmi

तुम्हारी याद जब आई बहुत है।
तबीयत रो के बहलाई बहुत है।
रहूँ खामोश तो फटता है सीना,
जुवां खोलूं तो रुसवाई बहुत है।

5 Love

0b39242f5e54ced4e08b6a324dede120

M.S. Jakhmi

गर इश्क है तो इश्क का इजहार होना चाहिए।
आपको चेहरे से भी बीमार होना चाहिए।

आप दरिया हैं तो फिर इस वक्त हम खतरे में हैं,
आप कश्ती हैं तो हमको पार होना चाहिए।

उसकी यादों से कहा एक दिन की छुट्टी दें हमें,
क्योंकि इश्क के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए।

4 Love

0b39242f5e54ced4e08b6a324dede120

M.S. Jakhmi

जिंदगी एक नाम है।

लिए जा ओर जिए जा।

4 Love

0b39242f5e54ced4e08b6a324dede120

M.S. Jakhmi

होशो-हवास, चैनो-सुकूं "ज़ख्मी" जा चुके।

अब हम भी जाने वाले हैं सामान तो गया।

4 Love

0b39242f5e54ced4e08b6a324dede120

M.S. Jakhmi

जब किसी बाग पर पड़े बिजली की नजर।
तब किसी चान्द से चेहरे पे मलाल आता है।
जी में आता है के जमाने से बगावत कर लूँ,
लेकिन तेरी चूडियों का खयाल आता है।

4 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile