Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepakkamboj3688
  • 22Stories
  • 89Followers
  • 133Love
    0Views

deepak kamboj

  • Popular
  • Latest
  • Video
0ba53d81b827bc8b66f5d56f96af2089

deepak kamboj

हादसे से भी बड़ा हादसा ये हुआ,

लोग ठहरे नही हादसा देख कर. हादसा

हादसा

0ba53d81b827bc8b66f5d56f96af2089

deepak kamboj

मरने के बाद भी ठगे जाओगे..साफ दामन वालों...

कफ़न उन्हें भी सफेद मिलेगा..जो शख्स दागदार हैं !!! daman

daman

0ba53d81b827bc8b66f5d56f96af2089

deepak kamboj

कितना सब्र हुआ करता था उस ख़त के जमाने में

अब तो दो मिनट देर के रिप्लाई से लोगों को शक हो जाता है

0ba53d81b827bc8b66f5d56f96af2089

deepak kamboj

आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा 
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा

बेवक़्त अगर जाऊँगा, सब चौंक पड़ेंगे 
इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा

जिस दिन से चला हूँ मेरी मंज़िल पे नज़र है 
आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा

ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं 
तुमने मेरा काँटों-भरा बिस्तर नहीं देखा

पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला 
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा

0ba53d81b827bc8b66f5d56f96af2089

deepak kamboj

शीशोे के घर वालो शहर में पत्थर बिकते है
बच्चों के हाथो ही बच्चों के मुक़द्दर बिकते है

मुफलिसी के घर बेटी जब सयानी हो जाये
किसी के जेवर तो , किसी के घर बिकते है

सच कही और जा,अदालत में तो झूठ बिकते है 
दाम वाजिब हो तो यहाँ खाकी, खद्दर बिकते है

ठंड से उस मस्जिद के सामने कोई मर गया
खुदा के लिए जहाँ, रोज़ हज़ारो चद्दर बिकते है

सोचता हूँ बता दूँ,ये शहादत नहीं,ये तो क़तल है
इस सियासत के हाथो जवानो के सर बिकते है

शरीफ से शरीफ लोग भी यहाँ ईमान बेच देते है
तवायफो के बदन खैर दीवारों के भीतर बिकते है

दुश्मन तो दुश्मन थोडा तू दोस्तों से भी संभल
......फूलो की दूकान पे भी खंजर बिकते है..!!!!

0ba53d81b827bc8b66f5d56f96af2089

deepak kamboj

संसार में जो कुछ भी हो रहा है वह सब ईश्वरीय विधान है,....
हम और आप तो केवल निमित्त मात्र हैं, इसीलिये कभी भी ये भ्रम न पालें कि...
मै न होता तो क्या होता. 
..... सुप्रभात......

0ba53d81b827bc8b66f5d56f96af2089

deepak kamboj

"माना की हम छप ना पाए पुस्तक या अखबारों में,

लेकिन यह क्या कम है, अपनी गिनती है खुद्दारों में ".... खुद्दार

खुद्दार

0ba53d81b827bc8b66f5d56f96af2089

deepak kamboj

मेरा मिज़ाज गुरुर नहीं पहचान है मेरी...

जो ना समझ सको तो किनारा बेहतर है...!! मिज़ाज

मिज़ाज

0ba53d81b827bc8b66f5d56f96af2089

deepak kamboj

ख़ता मैं ने कोई भारी नहीं की
अमीर-ए-शहर से यारी नहीं की

मेरे ऐबों को गिनवाया तो सब ने
किसी ने मेरी ग़म-ख़्वारी नहीं की

मेरे शेरों में क्या तासीर होती
कभी मैं ने अदा-कारी नहीं की

किसी मंसब किसी ओहदे की ख़ातिर
कोई तदबीर बाज़ारी नहीं की

बस इतनी बात पर दुनिया ख़फ़ा है
के मैं ने तुझ से ग़द्दारी नहीं की..... गद्दारी नहीं की

गद्दारी नहीं की

0ba53d81b827bc8b66f5d56f96af2089

deepak kamboj

💕मैंने🙍करवट बदलकर देखा👀है

याद तुम👩 उस तरफ़ भी आते हो..💕 याद

याद

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile