Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravisrivastava7036
  • 364Stories
  • 44Followers
  • 4.7KLove
    720Views

Ravi Srivastava

Teachr (हिन्दी)

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0bc7c9e236e1500b8f12b25c0be56477

Ravi Srivastava

वक्त आया सामने,जब काल बनकर !
माँ खड़ी हम सबके,पीछे ढाल बनकर !!

आँख जब जब नम हुई है बेबसी में,
हाथ माँ का पोंछता,रुमाल बनकर !!

घुप्प अँधेरे में भटक जाता ही रस्ता,
माँ दिखाती रास्ता,मशाल बनकर !!

नीम,बरगद छाँव जैसी,माँ हमारी,
और हम लटके हैं,उस पर डाल बनकर !!

खून बनकर दौड़ता है,दूध माँ का,
जिस्म से चिपकी हुई माँ,खाल बनकर !!

बिगड़ जाते गीत के जब सुर हमारे,
माँ उतरती गीत में,लय ताल बनकर !!

आज शिवरात्रि का शुभ त्यौहार घर में,
अवतरित माँ 'पार्वती' महाकाल बनकर !!

✍️✍️
रवि श्रीवास्तव 
(शुभ शिवरात्रि)

©Ravi Srivastava
0bc7c9e236e1500b8f12b25c0be56477

Ravi Srivastava

महकै अँगना,बखरी,दुआर !
चँहकै जब जब 'जुगुरी' हमार !!


❤️❤️

©Ravi Srivastava
0bc7c9e236e1500b8f12b25c0be56477

Ravi Srivastava

'मीराबाई' की भजन तू 'माँ'
तू ही 'तुलसी' की 'चौपाई' !

तू 'सूरदास' का 'वात्सल्य'
तू हम सबकी 'जसुमति' माई !!



तू ग्रन्थ है 'मानस' 'रामायण'
माँ तू हम सबकी है 'गीता' !!

तू लक्ष्मी, गौरी,सरस्वती,
माँ 'पार्वती',तू है 'सीता' !!


✍️✍️
रवि श्रीवास्तव

©Ravi Srivastava
0bc7c9e236e1500b8f12b25c0be56477

Ravi Srivastava

लक्ष्य मुश्किल हो,'पार्थ' हो जाना !
फिर सिकन्दर 'यथार्थ' हो जाना !!



👍👍The 'यथार्थ'

©Ravi Srivastava #Hope
0bc7c9e236e1500b8f12b25c0be56477

Ravi Srivastava

'यथार्थ' अपनी ही उड़ान में है !
आँख हम सबकी आसमान में है !!




👍👍'यथार्थ'

©Ravi Srivastava
0bc7c9e236e1500b8f12b25c0be56477

Ravi Srivastava

आटा समझा था जिन्हें,निकले वो चोकर !
मिल गयी कुर्सी मगर,लगते हैं जोकर !!

वे सिफारिश से अगर,पहुँचे वहाँ तो,
हम भी पहुँचेंगे वहाँ,खा खाके ठोकर !!

✍️✍️
रवि श्रीवास्तव

©Ravi Srivastava #Hope
0bc7c9e236e1500b8f12b25c0be56477

Ravi Srivastava

नदी तालाब खेत पगडंडी,
सारा सीवान दौड़ आये हैं !!

रोजी रोटी शहर ले आयी है, 
रिश्ता मिट्टी से जोड़ आये हैं !!

आम का पेड़ एक लगाया था,
गाँव में पेड़ छोड़ आये हैं !!

माँ बताती है,फोन करके अब,
बेटा खूब उन पे बौर आये हैं !!

✍️✍️
रवि श्रीवास्तव 
(गाँव माचा,जिला बस्ती)

©Ravi Srivastava #MoonHiding
0bc7c9e236e1500b8f12b25c0be56477

Ravi Srivastava

जिसने काँटों में भी सुन्दर फूल खिलाया है !
कोल्हमपुर में एक सुन्दर स्कूल बनाया है !!

हमने उन फूलों में ज्ञान के रंग भरे हैं,
अक्षर अक्षर पढ़ा उन्हें महकाया है !!







✍️✍️
रवि श्रीवास्तव 
(प्रवक्ता, हिन्दी भाषा एवं साहित्य )

©Ravi Srivastava
0bc7c9e236e1500b8f12b25c0be56477

Ravi Srivastava

पानी भी,माँ के हाथों की,
लगती मुझे मिठाई सी !

सर पे माँ,बस हाथ फेर दे,
करती असर दवाई सी !!

✍️✍️
रवि श्रीवास्तव

©Ravi Srivastava
0bc7c9e236e1500b8f12b25c0be56477

Ravi Srivastava

पानी भी,माँ के हाथों की,
लगती मुझे मिठाई सी !

सर पे माँ,बस हाथ फेर दे,
करती असर दवाई सी !!



✍️✍️
रवि श्रीवास्तव

©Ravi Srivastava
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile