Nojoto: Largest Storytelling Platform
khushboodabaria6507
  • 194Stories
  • 1.0KFollowers
  • 13.0KLove
    39.1KViews

khushboo dabaria

Tu jhil khamoshiyon ki Mai shbdo ki lahar hu

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0bd1c80d724f8e23aee7d4ff18037258

khushboo dabaria

मुझे बड़ा भाता हैं सफ़ेद रंग..

सफ़ेद बादल, सफ़ेद कबूतर, सफ़ेद कागज़, सफ़ेद फूल

सफ़ेद बर्फ यहां तक कि सफ़ेद कपास

ओर तुम पर जचता ये सफ़ेद कमीज़

बिल्कुल तेरे मेरे इश्क सा सफ़ेद🤍

©khushboo dabaria
  #सफ़ेद रंग
0bd1c80d724f8e23aee7d4ff18037258

khushboo dabaria

थक गया हूं इस दुनियां के खेल से यारा
तेरा बंदा टूट के चूर हो गया हैं..


अब तेरी रज़ा है मेरे लिए
जो बेहतर हो वहीं देना

©khushboo dabaria 🙏
0bd1c80d724f8e23aee7d4ff18037258

khushboo dabaria

#intazaar 🌸
0bd1c80d724f8e23aee7d4ff18037258

khushboo dabaria

लिख रहा है वो तक़दीर सब की,
खुशियां कम और गम ज्यादा देकर..

कुछ अपने देकर तो कुछ
अपनो में भी हैवान देकर..

हाथ बढ़ाया विश्वास जीता सबका,
ख़ुद को भूल हर वक्त जिसे सब ने है पुजा..

मिलता हैं वो मंदिर-मस्जिदों में,
कहीं लाल चुनरी ओढ़े तो कहीं हरी चादर लेटे...

वैसे तो है वो जग में हर कहीं विराजमान,फिर
क्यों नोचे जा रहे है नन्हीं राजकुमारियों के भी जननांग...

हंसने,रोने,हर एक पल में जब तू समाया है,
तो क्यूं  तेरी आंखों पे ये अंधेरा छाया है..

तूने ही ये इंसान बनाया है, फिर क्यू
किसी की भर दी झोली खुशकिस्मत से 
तो किसी की बदकिस्मती से...

©khushboo dabaria #prayhands
0bd1c80d724f8e23aee7d4ff18037258

khushboo dabaria

लिख रहा है वो तक़दीर सब की,
खुशियां कम और गम ज्यादा देकर..

कुछ अपने देकर तो कुछ
अपनो में भी हैवान देकर..

हाथ बढ़ाया विश्वास जीता सबका,
ख़ुद को भूल हर वक्त जिसे सब ने है पुजा..

मिलता हैं वो मंदिर-मस्जिदों में,
कहीं लाल चुनरी ओढ़े तो कहीं हरी चादर लेटे...

वैसे तो है वो जग में हर कहीं विराजमान,फिर
क्यों नोचे जा रहे है नन्हीं राजकुमारियों के भी जननांग...

हंसने,रोने,हर एक पल में जब तू समाया है,
तो क्यूं  तेरी आंखों पे ये अंधेरा छाया है..

तूने ही ये इंसान बनाया है, फिर क्यू
किसी की भर दी झोली खुशकिस्मत से 
तो किसी की बदकिस्मती से...

©khushboo dabaria #praying god for stop rape🙏

#PRAYING god for stop rape🙏 #Thoughts

0bd1c80d724f8e23aee7d4ff18037258

khushboo dabaria

फुर्सत में बैठे लोग,अपनी ही फुर्सत में मेरी कामयाबियों का जायज़ा लेते हैं..
जिन्होंने अपने घर तक के चूल्हे केरोसीन डाल कर जलाएं हैं..
उन्हें क्या पता...
हमने अपनी मेहनत और हौसलों की हवाओं से अपनी ही हथेली पर अंगारे सुलगाए हैं...।

©khushboo dabaria #fireonplam🔥

fireonplam🔥 #Motivational

0bd1c80d724f8e23aee7d4ff18037258

khushboo dabaria

मेरा लिखा हुआ मैं भूल जाती हूं..
ओर जो आज तक लिख नहीं पाई,
वो दिलों दिमाग़ से उतार नहीं पाती हूं..
ये कैसी कश्मकश में डाल दिया तूने मेरे ऐ खुदा!
मिलती हूं उससे ओर मिलकर भी अधूरी लौट आती हूं...!

©khushboo dabaria #feelings
0bd1c80d724f8e23aee7d4ff18037258

khushboo dabaria

देह जल जाती है,
रह जाते हैं अस्थियों रूपी फूल,
जिसकी महक होती हैं यादें...
जिन्हें
ना ही तो छुआ जा सकता है और
ना ही देखा जा सकता हैं,
बस महसूस किया जा सकता हैं,
एक पुष्प की खुशबू की भांति...!

©khushboo dabaria #khushboo
0bd1c80d724f8e23aee7d4ff18037258

khushboo dabaria

बैठी है वो समंदर किनारे..
आने, जाने वाली लहरों को वो देखती हैं..

संभाले अपने बालों को,
रेत पर कुछ लिखती है और मिटाती हैं..

अब क्या बताऊं तुम्हे मैं उसके बारे मे.. यारों
होने लगा है उसे अहसास मेरे प्यार का ,
फिर भी..
मेरे नाम के साथ अपना नाम लिखने से वो घबराती हैं...

©khushboo dabaria #Muhabbat
0bd1c80d724f8e23aee7d4ff18037258

khushboo dabaria

Kash koi mujhse b iss trh pyaar jataye,
chehre pr aai julfon ko apne hath se sarkaye..

©khushboo dabaria
  #needforlove💝

needforlove💝 #Thoughts

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile