Nojoto: Largest Storytelling Platform
sakshijain3449
  • 146Stories
  • 65Followers
  • 1.4KLove
    4.4KViews

SAKSHI JAIN

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0bd98a7177c1d72cb0e4b6adba717ab9

SAKSHI JAIN

जिम्मेदारियां निभाना
उम्र नहीं
अक्सर हालात सीखा देते है।

©SAKSHI JAIN #love
0bd98a7177c1d72cb0e4b6adba717ab9

SAKSHI JAIN

White कल तक लोग हमें सर्च करते थे
और 
आज हम लोगो को सर्च करते है।

©SAKSHI JAIN
  #love
0bd98a7177c1d72cb0e4b6adba717ab9

SAKSHI JAIN

White स्मृतियाँ विशेष हो
परन्तु
ख्वाहिशे शेष रह गई

©SAKSHI JAIN
  #Sad_shayri
0bd98a7177c1d72cb0e4b6adba717ab9

SAKSHI JAIN

(छलावा)

विश्वास की डोर
अगर
कमजोर पड़ने लगे 
तो
कसके पकड़ कर रखो
फिर
चाहे जो भी हो
कभी
पीछे मत हटो
बस
करके ही दम लो
रखो
रखना है अगर
विश्वास
खुद पर ही
भरोसे
गैरो के मत बैठो
क्योकि
भरोसेमंद लोग ही
कुछ
मन्द पड़ने लगते है
थोड़े
वक्त के बाद ही।

©SAKSHI JAIN
  #भरोसा
0bd98a7177c1d72cb0e4b6adba717ab9

SAKSHI JAIN

White 



सुविचार


शांति सबसे बड़ा शस्त्र है
आपकी विजय का।

©SAKSHI JAIN
  #4608362528
0bd98a7177c1d72cb0e4b6adba717ab9

SAKSHI JAIN

मन का झुकाव हो तन से ज्यादा
बिन  बोले  ही कर लेते जो वादा
कृष्ण के साथ खड़ी हुई है
आज भी बिन ब्याही राधा
समर्पण  से ही बाँधा जाता
प्रेम  का  बंधन  का  धागा।

©SAKSHI JAIN
  #Krishna
0bd98a7177c1d72cb0e4b6adba717ab9

SAKSHI JAIN

आपका प्यार

बरसो बाद खोली ,जब मैने एक किताब
पाया   मैंने  आपका, दिया हुआ गुलाब
मन-मुग्ध  होकर देखने  लगी मैं  ख्वाब
क्योकि
सूखे हुए गुलाब में,आज भी बरकरार है
आपका प्यार
कर  बैठी खुद  से खुद  अनेको bसवाल
कितने  मिलते - जुलते थे  हमारे ख्याल
कुछ कमियां होती तो आप लेते थे संभाल
क्योंकि
सूखे हुए गुलाब में,आज भी बरकरार है
आपका प्यार
प्यार भी तो करते थे ,हम आपसे बेसुमार
जुड़े  हुए  भी  थे  दिल  से  दिल  के  तार
काश  कर देती मैं आपसे प्यार का इज़्हार
क्योंकि
सूखे हुए गुलाब में, आज भी बरकार 
आपका प्यार
आँखे  नम  हुयी   बन्द  कर   दी   मैने  किताब
रख दिया किताब में आपका दिया हुआ गुलाब
ताउम्र  करती  रहूगी  मैं निः स्वार्थ  प्यार जनाब
क्योंकि
सूखे हुए गुलाब में आज भी बरकरार है
आपका प्यार।

©SAKSHI JAIN
  #sandeep जी
0bd98a7177c1d72cb0e4b6adba717ab9

SAKSHI JAIN

गुरुवर के आशीष में
आश्रय मिलता है 
सच्चे सुख का
निवारण होता है
हर दुःख का
दर्शन कर लो मात्र
गुरु मुख का।

©SAKSHI JAIN
  #guru
0bd98a7177c1d72cb0e4b6adba717ab9

SAKSHI JAIN

जय हो

 ओ मैया फाटक वाली जय हो
दूधा धारण माँ की जय हो
काल भैरव,भैरव जी की जय हो जय हो जय हो.....।

शीश पे मुकुट है साजे
वगरई में सदा विराजे
आरती करके मन ये मेरा
पुलकित बार बार हो जावे।


ओ मैया फाटक वाली जय हो
दूधा धारण माँ की जय हो
काल भैरव,भैरव जी की जय हो जय हो जय हो.....।

दुष्टो को ये संहारे
आसमां के उजले तारे
भक्ति करके मन ये मेरा 
बाग़- बाग़ हो जावे।


ओ मैया फाटक वाली जय हो
दूधा धारण माँ की जय हो
काल भैरव,भैरव जी की जय हो जय हो जय हो.....।

दीन दुखियों के ये सहारे 
संकट को दूर भगावे
पूजा करके मन ये मेरा
पावन बार - बार हो जावे।


ओ मैया फाटक वाली जय हो
दूधा धारण माँ की जय हो
काल भैरव,भैरव जी की जय हो जय हो जय हो.....।

जो भी दर पे तेरे आवे
खाली हाथ ना कोई जावे
दर्शन करके मन ये मेरा
शरणागत बार- बार है आवे।


ओ मैया फाटक वाली जय हो
दूधा धारण माँ की जय हो
काल भैरव,भैरव जी की जय हो जय हो जय हो.....।

©SAKSHI JAIN
  #bhajan
0bd98a7177c1d72cb0e4b6adba717ab9

SAKSHI JAIN

जय हो

 ओ मैया फाटक वाली जय हो
दूधा धारण माँ की जय हो
काल भैरव,भैरव जी की जय हो जय हो जय हो.....।

शीश पे मुकुट है साजे
वगरई में सदा विराजे
आरती करके मन ये मेरा
पुलकित बार बार हो जावे।


ओ मैया फाटक वाली जय हो
दूधा धारण माँ की जय हो
काल भैरव,भैरव जी की जय हो जय हो जय हो.....।

दुष्टो को ये संहारे
आसमां के उजले तारे
भक्ति करके मन ये मेरा 
बाग़- बाग़ हो जावे।


ओ मैया फाटक वाली जय हो
दूधा धारण माँ की जय हो
काल भैरव,भैरव जी की जय हो जय हो जय हो.....।

दीन दुखियों के ये सहारे 
संकट को दूर भगावे
पूजा करके मन ये मेरा
पावन बार - बार हो जावे।


मैया फाटक वाली जय हो
दूधा धारण माँ की जय हो
काल भैरव,भैरव जी की जय हो जय हो जय हो.....।

जो भी दर पे तेरे आवे
खाली हाथ ना कोई जावे
दर्शन करके मन ये मेरा
शरणागत बार- बार है आवे।


मैया फाटक वाली जय हो
दूधा धारण माँ की जय हो
काल भैरव,भैरव जी की जय हो जय हो जय हो.....।

©SAKSHI JAIN
  #navratri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile