Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajyadav2928
  • 1.1KStories
  • 68.8KFollowers
  • 29.3KLove
    53.2LacViews

kanchan Yadav

जहां ना पहुंचे रवि वहा पहुंचे कवि YOUTUBE CHANNEL: POEMS FROM HEART

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White जीवन की अनमोल कहानी 
सुख- दुख लाभ हानि

हिस्से जो मिला ना आनाकानी 
हक मान खुद की पहचान बनानी 

ना देखा इसका ना सुनी उसकी कहानी 
भाग्य में जितना था बस उतनी अपनी मानी 

जीवन की अनमोल कहानी 
सुख-दुख लाभ हानि !!

©kanchan Yadav #Sad_Status
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White साया भी घबराया है 
 वक्त ने ऐसा खेल दिखाया है 

कहीं रोशनी कहीं अंधेरा
बिन पथ भी मंजिल पहुंचाया है 


सोच विचारों की गलियों में 
 किस्मत ने परचम लहराया है

 राजा से रंक हुए 
रंक से राजयोग समाया है 

साया भी घबराया है 
वक्त ने ऐसा खेल दिखाया है

सोच विचार कर्म करना 
अगला पिछला ध्यान में रखना

परिणामो का आकलन
वक्त के खाते दर्ज़ हो आया है

साया भी घबराया है 
वक्त ने ऐसा खेल दिखाया है !"

©kanchan Yadav #Sad_Status
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White " ना  नर ना  नारी अमृतव का अधिकारी 
आकलन कर्मों का सर्वोपारि 

सदाचार संतुलन सदा रहो व्यवहारी 
संपूर्ण  जीवन बने हितकारी 

संयम संस्कार वाणी हो प्यारी 
हृदय निवास करें देव रूप अवतारी 

ना नर न नरी अमृतव का अधिकारी 
आकलन कर्मों का सर्वोपारि!"

©kanchan Yadav #GoodMorning
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White  चंचल मन के भंवर में 
उम्र यू ही बीत आई हैं,

कभी लगा सबकुछ पास 
कभी जिंदगी खोखली पाई है ,

कहीं नाराज़गियों की गली 
कहीं प्रशंसा ही प्रशंसा छाई है 

वक्त वक्त की बात है 
और वक्त सी हुई परछाई है

चंचल मन के भंवर में 
 उम्र यूं ही बीत आई है,

लफ्जों की  अगडाइयों में 
 रिश्तों की धूप धुंधलाई हैं 

परत जो जमी नैनो के दर्पण में 
वक्त की आंधियों ने धूल हटाई है 

चंचल मन के भवर में 
उम्र यूं ही बीत आई है...."

©kanchan Yadav #Sad_Status
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White " ईश्वर जितना दिया बनाए रखना 
कु-दृष्टि से बचाए रखना 
पथ में जो मिले पीड़ा पथिक 
सहयोग कर सकूं इस योग्य बनाए रखना !"

©kanchan Yadav #sad_quotes
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White 

( राधे राधे )

" वक्त की भाग दौड़ ने 
एक बात सिखाई है

दृढ़ निश्चय और हौसला 
यही जीवन की कमाई है!"

©kanchan Yadav #Sad_Status
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White जज्बातों को दबाना ; ठीक नहीं 
हालातो का बहाना ; ठीक नहीं 
मुद्दा उठें तो दबाना ; ठीक नहीं 
प्रयास करो मन को समझना ; ठीक नहीं

जो हित में ना अपनाना ; ठीक नहीं 
दूजे की बातें दिल से लगाना ; ठीक नहीं 
खुद की सोच समझ विकसित कर लो 
बाहरी दिखावे में आना ; ठीक नहीं 

क्रोध में कदम उठाना ; ठीक नहीं 
ख़ुद को आकों दूजे पर उंगली उठाना ; ठीक नहीं
बर्दाश्त की सीमा घटाना 
घुट घुट के मुस्कुराना ; ठीक नहीं 

तराना प्यार का हो 
हर वक्त गिड़गिड़ाना ; ठीक नहीं 
अफसाना खुद का गाना 
नकल में आना ;ठीक नहीं....

जज्बातों को दबाना ठीक नहीं 
हालातो का बहाना ठीक नहीं......!

©kanchan Yadav #Sad_Status
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White " मंजरो की फ़िक्र कहा 
तेरा साथ काफ़ी है 

तोड़ा खट्टा थोड़ा मीठा 
एहसास तेरा काफ़ी है 

दुनियां की क्या सोचूं 
साथ तेरा काफ़ी है 

मंजरों की फ़िक्र कहा 
 तेरा साथ काफ़ी है...........

तू जो ले दरिया में थाम हाथ 
ना कोई भय की आंधी है 
भरोसे से जुड़ी आस 
ता उम्र यही सलामती है 

मंजरों की फिक्र कहा 
तेरा साथ काफ़ी है!"

(.for my love atharva & raj )
ईश्वर हमेशा दोनों को खुश और स्वस्थ रखना

©kanchan Yadav #love_shayari
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White चंद लम्हों में बनती कहानी 
जिंदगी सफ़र सी बितानी है 

हर मोड़ पे  करवट
करवटो की सिलवट मिटानी हैं 
चंद लम्हों में  बनती कहानी ..........

कुछ अनजान से कुछ से पहचान बनानी है 
लंबे  रास्ते
रास्तों के ज़रिए जिंदगी पहचानी है 
चंद लम्हों में बनती कहानी 
जिंदगी सफ़र सी बितानी है!"

©kanchan Yadav #Thinking
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White जिंदगी के सफर में हासिल एक मुकाम है 
स्वयं की नजरों में स्वयं को सलाम हैं,

हर जटिलता में सरलता से होता काम है 
हौसला खुद पर रख खुद में तू तमाम है ,

बिन उसके ना हिलता एक पत्ता 
वजह दूसरों की क्यों होता परेशान है 

जिंदगी के सफर में हासिल एक मुकाम है 
स्वयं की नजरों में स्वयं को सलाम है 

सांसे भी तेरी काया की मोहताज नहीं 
फिर किस घमंड का ले घूमे ताज हैं 

काम तेरा स्वयं की परख 
होता यहां सिर्फ कर्मों का हिसाब है 

जिंदगी के सफर में हासिल एक मुकाम है
स्वयं की नजरों में स्वयं को सलाम है!

©kanchan Yadav #Thinking
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile