Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikunjsharma5490
  • 34Stories
  • 144Followers
  • 764Love
    0Views

Nikunj Sharma

created by me

  • Popular
  • Latest
  • Video
0cb1d2331d3c92ed8aee17e00aff3a78

Nikunj Sharma

इस खुले आसमान में तारे बहुत है
इस रोते दिल में गम बहुत है
ए खुदा बता मुझे 
दिल में तो वो है 
फिर विचारो में कौन है

0cb1d2331d3c92ed8aee17e00aff3a78

Nikunj Sharma

इन झुके कंधो पे बोज बहुत है
इन उठी पलको में शर्म बहुत है
कब के मर ही जाते हम तो 
पर इस दुनिया के तानो में दम बहुत है।

0cb1d2331d3c92ed8aee17e00aff3a78

Nikunj Sharma

बहुत है तुझे मुझसे छीनने वाले
क्या है मेरा  कसूर उपर वाले
अब तो जीने दे अपनी जिंदगी
वरना उठा ले उपर वाले।।

0cb1d2331d3c92ed8aee17e00aff3a78

Nikunj Sharma

इस जमाने से तोल दिया कर
मै किसी और का हो चुका हूं 
यूं अदाएं बिखेरा ना कर

0cb1d2331d3c92ed8aee17e00aff3a78

Nikunj Sharma

जब तू चली अपनी गली
हम भी आए समझ के भली
जब देखा तुझे अपनी आंखो से
रूठ गई जवानी अपने ही हाथों से
आज भी जब तुझे देखता हूं।
चुल्लू भर पानी साथ रखता हूं।

0cb1d2331d3c92ed8aee17e00aff3a78

Nikunj Sharma

Tunnel अच्छा ही होता है जब कोई अकेला छोड़ जाता है।
इसी बहाने वो अपनी औकात दिखा जाता है।।
फिर भी किसी और से दिल लगाने को जी चाहता है
इतनी हिम्मत मेरे खुदा तू कहा से देता है।।

0cb1d2331d3c92ed8aee17e00aff3a78

Nikunj Sharma

Natural Morning क्यों देखू उन गलियों में जिस गली में तेरे कदम हो
क्यों देखू उस खिड़की में जिस खिड़की में तेरी आहट हो
क्यों लड़ू में इस ज़माने से जिसमें तेरी दीवानगी हो
क्यों जीऊ ऐसी जिंदगी जिसमें तेरा आना हो।।

0cb1d2331d3c92ed8aee17e00aff3a78

Nikunj Sharma

Natural Morning समुदर सा दिल था मेरा कुएं जैसा हो गया।
जिस बात का डर था तू वैसा हों गया।
अब तो जि भर गया तेरी इन हरकतों से।
लगता है खुदा मेहरबान है तेरी इन बरकतो से।

0cb1d2331d3c92ed8aee17e00aff3a78

Nikunj Sharma

इक अंधेरी कोठरी
इक अंधी आंख
उजाले के इन्तजार में
होगी तेरी राख़।

0cb1d2331d3c92ed8aee17e00aff3a78

Nikunj Sharma

सपने में देखा तो चांद नज़र आया
चांद देखा तो रात नज़र आयी 
जब रात को देखा तो इरादा नज़र आया
इरादे में धोखा ही धोखा पाती आया।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile