Nojoto: Largest Storytelling Platform
chetnagupta2400
  • 2.0KStories
  • 26Followers
  • 251Love
    1.1KViews

Chetna Gupta

  • Popular
  • Latest
  • Video
0d2062ff5277b56be43db444e3de99b8

Chetna Gupta

तेरे ना होने का एहसास लगा रहता है

वह सफर जो कटता था तेरी गोद में
तेरी बातों का असर अब भी लगा रहता है
जो होती थी उन झुरमुट सी भरी ओट में
कभी सिमटा कर तेरी हथेलियों में अपना चेहरा
वह हथेलियों का एहसास अब भी लगा रहता है
जब लड़कर तकियों को भिगो दिया करती थी
अब भी वह गीलेपन का एहसास लगा रहता है
नहा कर जब गीले बालों को झटका करती थी
दीवार पर पड़े छींटों का निशान लगा रहता है
मुस्कुराकर झड़क देना जब किसी बात पर
झड़क देने का डर अब भी क्यों लगा रहता है

0d2062ff5277b56be43db444e3de99b8

Chetna Gupta

मैं जताना जानती तो बन बैरागी यूं ना फिरती

मेरे ही ख़िलाफ़ ना होता आज ये उसूल मेरा
मैं ठहरना जानती तो बन के यूं भंवरा ना फिरती
मेरे पग को बांध लेता फिर कोई अरमान मेरा

मैं बताना जानती तो दाग़ लेकर यूं ना फिरती
आज मेरे साथ होता धौला सा दामन वो मेरा
मैं हँसाना जानती तो मुंह छुपाकर यूं ना रोती
आज फिरबिकता नहीं सिक्कों में यूं ईमान मेरा

मैं दिखाना जानती तो राख़ मेरा मन ना होता
आज मेरे साथ होता आस्थियों का भाँड़ मेरा
मैं बुलाना जनती तो राह से मैं यूं ना भटकती
संग मेरे रहता फिर हँसता हुआ संसार मेरा

मैं हराना जानती तो जीत मेरे वश मे होती
फिर किसी भी खेल में यूं मेरा निश्चय ना डिगता
मैं सम्हलना जानती तो आज यूं मदिरा ना पीती
फिर कोई होता कहीं पर छोटा सा मकान मेरा

मैं जगाना जानती तो मेरी किस्मत यूं ना सोती
फिर कहीं पर मुझे मिल जाता खोया सा सम्मान मेरा
मैं बचाना जानती तो अब तलक कुछ कर भी लेता
बाप कहते न झिझकता कोई भी संतान मेरी

0d2062ff5277b56be43db444e3de99b8

Chetna Gupta

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।

0d2062ff5277b56be43db444e3de99b8

Chetna Gupta

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।

0d2062ff5277b56be43db444e3de99b8

Chetna Gupta

कृष्णा कन्हैया बंसी बजैया पार लगा दो हमारी नैया,
दुविधा में हैं हमारा जीवन कर दो निर्मल पावन ये मन,
तेरे ही चरणों में हमने किया है अब तो खुद का समर्पण,
तू ही तो है अब तो बस इस डूबती नैया का खेवैया।

0d2062ff5277b56be43db444e3de99b8

Chetna Gupta

काश मैं कोई ऐसा जुर्म करू की सजा मिले हर्जाने में,
मेरा जीवन बीते वृंदावन में और मौत मिले बरसाने में।

0d2062ff5277b56be43db444e3de99b8

Chetna Gupta

जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है,
तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है,
और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है।

0d2062ff5277b56be43db444e3de99b8

Chetna Gupta

इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए,
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए,
हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

0d2062ff5277b56be43db444e3de99b8

Chetna Gupta

कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।

0d2062ff5277b56be43db444e3de99b8

Chetna Gupta

प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो,
ये हर दर्द सहना सिखा देता है।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile