बाद तेरे दिल किसी और पे आने से रहा
मैं खुद किसी और से दिल लगाने से रहा ।
बस इसलिए भी जा रहा हूँ दूर उससे
उसे खोने का डर तो दूर जाने से रहा ।
ये सोचकर ही कभी रूठता नहीं उससे
गर मैं रूठ गया तो यार वो मानाने से रहा । #Door#tum#Shayari#6thApril
Neer
बहुत मुझको सताती है तुम्हारे कान की बाली
की जब भी याद आती है तुम्हारे कान की बाली ।
कभी बालों से झगडे है, कभी गालों को चूमे है
क्या तो नखरे दिखाती है तुम्हारे कान की बाली ।
_____
#Prem#tum#Shayari#22ndMarch
Neer
बिछड़ गया हर साथी देकर पल दो पल का साथ...💌
#तुम#प्रेम#9thNovember Parastish Anshu writer Krati Mandloi SHAYADWRITER SHWETA DAYAL SRIVASTAVA
Neer
तुम्हारे हिस्से में कभी कांटे ना आएं ।💌♾️
#tum#phool#11August Parastish Anshu writer SHAYADWRITER Shweta Dayal Srivastava sarika #Poetry
Neer
तो ज़िंदगी के ऐसे दोराहे पर आप क्या चुनेंगे –प्यार या दोस्ती ? मेरे साथ शेयर कीजिए अपने ख्याल #PyarYaDosti का इस्तेमाल करके । इंतजार रहेगा आपके विडियोज का ❤️
#PyarYaDosti#MeriChaupal Bhawna Mishra Manali Rohan Shweta Dayal Srivastava Swechha S Anshu writer
Neer
नमस्कार दोस्तों, मैं आप सबके बीच लेकर आया हूं अपनी " ऑडियो चिट्ठियाँ " नाम की नई पॉडकास्ट सिरीज़ ।
आप सुन रहे हैं जिसका पहला एपिसोड - मैं रखूंगा अपनी बच्ची का नाम तुम्हारे नाम पर । सुनें और बताएं कि आपको कैसा लगा ।❤️
#HeartfeltMessage Bhawna Mishra Shweta Dayal Srivastava Anshu writer सत्य Swechha S Sam Khan #Life
Neer
हंसती खेलती ज़िन्दगी को दे नया ग़म जाते हैं
साथ चलते कदम जब अचानक से थम जाते हैं
जिनको मुस्कुराता देख कभी मुस्कुराते थे हम
उनके जाने से आँखों के आँसू भी जम जाते हैं ।
#RIPSidharthaShukla
Neer
देखना तुम एक दिन आएगा
जब इंडिया फिर मुस्कुराएगा
एक दिन आएगा
जब किचन से कड़वे काढ़े की जगह
माँ के हाथ की चाय की महक आएगी
सुबह सुबह अखबारों की सुर्ख़ियों में
बस हमारे जीत जाने की ख़बरें छाएंगी #IndiaFightsCorona
Neer
अपने हक़ की पाई पाई का हिसाब मांगेंगी
देखना ! इक दिन ये जनता जवाब मांगेगी ।
ये लाइन्स मेरी नयी कविता का एक छोटा सा हिस्सा है, उम्मीद है आपको पसंद आएंगी । आप सभी की प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार रहेगा ।❣️😊
SHAYADWRITER कवि राहुल पाल सत्यप्रेम Bhawna Mishra Swechha S