तो ज़िंदगी के ऐसे दोराहे पर आप क्या चुनेंगे –प्यार या दोस्ती ? मेरे साथ शेयर कीजिए अपने ख्याल #PyarYaDosti का इस्तेमाल करके । इंतजार रहेगा आपके विडियोज का ❤️
#PyarYaDosti #MeriChaupal@Bhawna Mishra Manali Rohan Shweta Dayal Srivastava @Swechha S@Anshu writer
286961 Views
Neer
नमस्कार दोस्तों, मैं आप सबके बीच लेकर आया हूं अपनी " ऑडियो चिट्ठियाँ " नाम की नई पॉडकास्ट सिरीज़ ।
आप सुन रहे हैं जिसका पहला एपिसोड - मैं रखूंगा अपनी बच्ची का नाम तुम्हारे नाम पर । सुनें और बताएं कि आपको कैसा लगा ।❤️
#HeartfeltMessage@Bhawna Mishra Shweta Dayal Srivastava @Anshu writer सत्य @Swechha S@Sam Khan
67792 Views
Neer
हंसती खेलती ज़िन्दगी को दे नया ग़म जाते हैं
साथ चलते कदम जब अचानक से थम जाते हैं
जिनको मुस्कुराता देख कभी मुस्कुराते थे हम
उनके जाने से आँखों के आँसू भी जम जाते हैं ।
#RIPSidharthaShukla
518 Love
Neer
देखना तुम एक दिन आएगा
जब इंडिया फिर मुस्कुराएगा
एक दिन आएगा
जब किचन से कड़वे काढ़े की जगह
माँ के हाथ की चाय की महक आएगी
सुबह सुबह अखबारों की सुर्ख़ियों में
बस हमारे जीत जाने की ख़बरें छाएंगी
जब दादी अपने चश्मे से धुल हटाकर
बगल वाले मंदिर तक सैर पे जा पाएंगी
एक दिन आएगा
जब छोटू ऑक्सीजन सिलिंडर के बोझ से
आज़ाद होकर हँसता हुआ स्कूल जायेगा
गली मोहल्लों में एम्बुलेंस की आवाजें नहीं
बच्चों की धमा चौकड़ी का शोर गुनगुनाएगा
जब हर कोई दवाखानों की कतारों छोड़
चाय की गुमटी पर यारों संग गप्पे लड़ायेगा
एक दिन आएगा
जब हम हर डर परेशानी को साइड रख
फिर एक दूसरे को जी भरके गले लगाएंगे
उन हजारों कड़वी बुरी यादों को भूलकर
अपनों के संग खूब हँसेंगे फिर मुस्कुरायेंगे
फिर अपनों के खिल खिलाते हुए चेहरे होंगे
पूरा देश मिलके जैसे कोई त्यौहार मनाएगा
देखना तुम एक दिन आएगा
जब इंडिया फिर मुस्कुराएगा।
#IndiaFightsCorona Shweta Dayal Srivastava सत्यप्रेम कवि राहुल पाल @Swechha S@Bhawna Mishra
73764 Views
Neer
अपने हक़ की पाई पाई का हिसाब मांगेंगी
देखना ! इक दिन ये जनता जवाब मांगेगी ।
ये लाइन्स मेरी नयी कविता का एक छोटा सा हिस्सा है, उम्मीद है आपको पसंद आएंगी । आप सभी की प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार रहेगा ।❣️😊
@SHAYADWRITER कवि राहुल पाल सत्यप्रेम @Bhawna Mishra@Swechha S