Nojoto: Largest Storytelling Platform
prashantshankar5194
  • 9Stories
  • 25Followers
  • 59Love
    0Views

Prashant Shankar

"होकर फ़क़ीर सा,खोकर आलिंगन सारे भृम के निकल पड़ा हूँ ज़िन्दगी तुझको जीने को बस चल पड़ा हूँ ज़िन्दगी तुझको जीने को।।"

  • Popular
  • Latest
  • Video
0e13b1fda4756aa356c14bf626a7bc64

Prashant Shankar

"Don't beg for anyone's 
attention or time. 
It always be given to you based on how much important you are."

0e13b1fda4756aa356c14bf626a7bc64

Prashant Shankar

प्रिय स्वयं,

अपना खुद का ख्याल रखना , और उससे भी ज्यादा ख़्याल रखना अपने कोमल अनुभवों का  अपनी पवित्र भावनाओ का , ख़्याल रखना कि कोई तुम्हे भीतर से आहत और विक्षिप्त ना कर पाए  क्योंकि आपके ये कोमल एहसास किसी खूबसूरत इमारत की तरह नहीं जिसे बार बार तोड़कर भी एक खूसूरत दीदार दिया जा सके ये तो शीशे के उस खूबसूरत खिलौनों कि तरह होते हैं जिससे दुसरे सिर्फ खेलना जानते हैं जिसे टूटने पर वापस जोड़ा तो जा सकता है लेकिन वो निशान ताउम्र आपको ये एहसास दिलाते है कि आपकी अनुभूतियों को अपने वास्तविक स्वरूप में स्वीकार किया जायेगा ऐसा अपेक्षित होना व्यर्थ है।

अपना ख्याल रखना, क्योंकि  इस संसार में यदि कोई है जो आपके प्रेम दया करुणा और क्षमा के योग्य है तो केवल आप है, यदि कोई है जो आपसे नहीं केवल आपके प्रेम से प्रेम करता है आपकी शुद्ध भावनाओ और सौम्य एहसासों की सबसे ज्यादा जिसे अनुभूति हो सकें , वो केवल आप है, अपेक्षित होकर इसे अपने बाहर खोजना आपको अंदर से आहत और विक्षिप्त ही करेगा।

अपना ख़्याल रखना, क्योंकि जीवन एक किताब की तरह है जिसमें आपके अनुभव पन्ने की तरह होते है जो कि विपरित परिस्थति रूपी हवाएं आने पर बार बार आपके समक्ष आएंगे जब भी आपको भावनात्मक रूप से मजबूत होना होगा आपके ये कड़वे अनुभव आपको विचलित करेंगे, इसलिए ख्याल रखना अपने अनुभवों का कि वो कभी भी आहत ना होने पाए , अपनी पवित्र और सौम्य भावनाओं का कि वो कभी भी दूसित न होने पाए, समस्त संसार के प्रति आपके दिल में व्याप्त प्रेम और अपनत्व हमेशा जीवंत रहे।। एक पत्र खुद के नाम।

एक पत्र खुद के नाम।

0e13b1fda4756aa356c14bf626a7bc64

Prashant Shankar

हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती -
स्वयंप्रभा समुज्जवला स्वतंत्रता पुकारती -
अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ़-प्रतिज्ञ सोच लो,
प्रशस्त पुण्य पंथ हैं , बढ़े चलो बढ़े चलो।

असंख्य कीर्ति-रश्मियाँ विकीर्ण दिव्य दाह-सी।
सपूत मातृभूमि के रुको न शूर साहसी।
अराति सैन्य सिंधु में , सुबाड़वाग्नि से जलो,
प्रवीर हो जयी बनो , बढ़े चलो बढ़े चलो।

- जयशंकर प्रसाद

0e13b1fda4756aa356c14bf626a7bc64

Prashant Shankar

करोड़ों सितारों से भरी इस रात में 
इतना खालीपन क्यों है
जगमगाती इस रात में
इतनी उदासी क्यों है
रात में अपनी खूबसूरती बिखेरती 
इस प्रकृति में
इतनी मायूसी क्यों है
क्यों उम्मीदें छीन लेती है सुकून रूह का
क्यों है इतना बेबस और कैसी ये मज़बूरी है
खुद की खुद से कैसी ये दूरी है
कैसी ये मज़बूरी है , 
हर दिन है इतना मंहगा क्यों 
क्यों राते इतनी भारी है
कैसी ये मज़बूरी है
खुद की खुद से क्यों ये इतनी दूरी है
कैसी ये मज़बूरी है खुद की खुद से कैसी ये दूरी है
कैसी ये मज़बूरी है।

खुद की खुद से कैसी ये दूरी है कैसी ये मज़बूरी है।

0e13b1fda4756aa356c14bf626a7bc64

Prashant Shankar

वोट करिये देश के लिए।    
 संविधान बचाने के लिए। 
एफडीआई के खिलाफ। महंगाई, बेरोज़गारी के खिलाफ।
 वोट करिये रोहित, नजीब से लेकर गौरी लंकेश के इंसाफ के लिए। 
वोट करिये किसानों, मज़दूरों के लिए।
 वोट करिये प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ। 
वोट करिये बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए। 
वोट करिये सम्मान और बराबरी के हक़ के लिए।
 वोट करिये महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, के अधिकारों के लिए। 
वोट करिये सामाजिक न्याय के लिए। 
वोट करिये नफरत और घृणा की राजनीति के खिलाफ।
 वोट करिये साम्प्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए।
मेरा वोट मेरी ताक़त #voting #election #goforjustice #goforindia #longlivedemocracy #democracy
0e13b1fda4756aa356c14bf626a7bc64

Prashant Shankar

"ज़िन्दगी छोटी होती है

उनके लिए जो चलना ही देरी से शुरू करते है

बहुत लंबा सफर है, कुछ करने को

ज़रा वक़्त में होश में आकर चलना शुरू करके तो देखो।" #mood #lifeisajourny #trurth
0e13b1fda4756aa356c14bf626a7bc64

Prashant Shankar

The current scenario

The current scenario

0e13b1fda4756aa356c14bf626a7bc64

Prashant Shankar

"May be I am the most terrible 
person you have ever met, 
may be I am not as much mature as others are,
May be I am different than most,
but I do not see people in my life 
as a part of game. 
If I am your friend 
I am loyal until my last breath 
and if I love you 
it is until my last beat."

0e13b1fda4756aa356c14bf626a7bc64

Prashant Shankar

"चुभने लगे जो साथ मेरा तो बस 
एक बार सच्चे दिल से जाहिर करके देखना
गया भी गर कभी 
तो तेरे दिल मे वो जगह बना जाऊंगा
तू न भी कह पाए अगर जो
तो बस महसूस करके देखना 
दौड़ा चला आऊंगा।"


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile