Nojoto: Largest Storytelling Platform
punam6038429167587
  • 14Stories
  • 31Followers
  • 109Love
    760Views

Punam

  • Popular
  • Latest
  • Video
0e48a94060852e70a9cd9136f1a84a3c

Punam

White अलमस्त करता स्पर्श तुम्हारा
न्योछावर अब ये जीवन सारा 
तुम्ही से जीवन,निर्वाण तुम्ही से
समाहित सारी सृष्टि तुम्ही मे।
....

©Punam 
  #nightthoughts
0e48a94060852e70a9cd9136f1a84a3c

Punam

White तेरी हर छुअन पर बिखरने को जी चाहता है
तु छा जाए नशेमन पर तेरा हो जाने को जी चाहता है

जी चाहता है लुटा दु सारी दुनिया एक तेरी ख्वाइश पर
और मै ही मै रहु तेरी ख्वाइश बस जी चाहता
है!!

©Punam 
  #nightthoughts
0e48a94060852e70a9cd9136f1a84a3c

Punam

Beautiful Moon Night और कभी कभी महसूस होता है जैसे अंतर्मन का कोलाहल बाहर के शोर को दबा रही है और अपने ही हृदय की धड़कने परेशान करने लगी हो। ये शोर कानों मे इतना तेज बज रहा है, मैंने कानो को तकिये से ढक लिया है पर ये नाद कम होता ही नहीं है  । सांसों की गर्माहट से खुद ही झुलस रहें है, और हृदय के कोने मे कुछ अटका पड़ा है...

©Punam 
  #SAD
0e48a94060852e70a9cd9136f1a84a3c

Punam

White उनके इश्क में जलकर कुंदन हुए जा रहें थे
एक हाँ कहने पर, जिये और मरे जा रहें थे
हमें मिल गयी थी जिंदगी हमारी उनके अक्स में
वो हमसे दिल्लगी भरा मनोरंजन किये जा रहें थे

©Punam 
  #love

love #Quotes

0e48a94060852e70a9cd9136f1a84a3c

Punam

Men walking on dark street अमावस की रातों में जरुरी चाँद की तरह
तुम आना मेरी सुनी आँखों में नील अंजन की तरह!!

©Punam 
  #Emotional
0e48a94060852e70a9cd9136f1a84a3c

Punam

दिल की कहाँ आरजू झुकती है
कि अब सांस भी लूँ तो सांस दुखती है
कई बार खई हुए एक इश्क में तेरे
ख्याल फिर क्यों तुझपे ही रूकती है

©Punam 
  #ummid
0e48a94060852e70a9cd9136f1a84a3c

Punam

सुना मैंने ,वो हार गया!!
हाँ हम भी!
फिर उसने कहा की हारना भी एक कला है , यदि मैं हारता नहीं ,वो जीतता कैसे?
किसी एक के जीतने के लिए मेरा हारना जरूरी था।।

**   *    **

©Punam 
  #feelingless
0e48a94060852e70a9cd9136f1a84a3c

Punam

सीमाएं प्रेम भरती है 
दूर बैठे हुए दिलों में 
और आर्दश बनती है
प्रेम के पास न होने पर
जज्बातों के उन्माद का ।

©Punam 
  #loveunconditional
0e48a94060852e70a9cd9136f1a84a3c

Punam

0e48a94060852e70a9cd9136f1a84a3c

Punam

मुझे देकर तकलिफे तमाम
 जो जीता है,
वो खिताब लिखना तुम
मेरे जिन्दगी को बर्बाद करने का
रु-आब लिखना तुम

गर जायज लगे मेरे सवालात 
कभी तो उनके जवाब लिखना तुम
छोड़ के गये थे जिस शोहरत की खातिर
उसका कतरा कतरा हिसाब लिखना तुम

खा के कसमे हजार
राहे गुमराह करने वाले
ना कर सके पूरे वादे,खुद को
बहानेबाज लिखना तुम


मिरे जाने के बाद ए जाने जां
हर दिन खुशी के अल्फाज
लिखना तुम्!!!

©Punam
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile