Nojoto: Largest Storytelling Platform
savitanimesh8288
  • 188Stories
  • 121Followers
  • 2.0KLove
    8.2KViews

Savita Nimesh

इंद्रधनुष पब्लिकेशन फाउंडर

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0e5a8e2b37b8241fe66bc0e1d41d45ad

Savita Nimesh

पैसा कितना भी हो पर अपनी 
असलियत दिखा जाते है लोग

दो रोटी खिला नही सकते किसी को
पर दिखावे के लिए शामियाने लगा देते है लोग

नही छोड़ते औरों को नीचा दिखाने का कोई मौका
बैठे बैठे कितने शरयंत्र रच जाते है लोग

नशा बहुत है, माया और काया अभी साथ है
गुरुर , अहंकार का नस नस में इनकी वास है

खौफ खुदा का नही इनको ज़रा भी
खुद को ही खुदा मान बैठे है ये लोग

©Savita Nimesh लोग
#leaf
0e5a8e2b37b8241fe66bc0e1d41d45ad

Savita Nimesh

पैसा कितना भी हो पर अपनी 
असलियत दिखा जाते है लोग

दो रोटी खिला नही सकते किसी को
पर दिखावे के लिए शामियाने लगा देते है लोग

नही छोड़ते औरों को नीचा दिखाने का कोई मौका
बैठे बैठे कितने शरयंत्र रच जाते है लोग

नशा बहुत है, माया और काया अभी साथ है
गुरुर , अहंकार का नस नस में इनकी वास है

खौफ खुदा का नही इनको ज़रा भी
खुद को ही खुदा मान बैठे है ये लोग

©Savita Nimesh घटिया लोग

#leaf

घटिया लोग #leaf #कविता

0e5a8e2b37b8241fe66bc0e1d41d45ad

Savita Nimesh

अभी तो मै अपरिपक्व हूं
मुझको थोड़ा परिपक्व बना दो  ना

दुनिया की इस  भीड़ में 
मुझको चलना सीखा दो ना

बहुत रोती हूं बात बात पर
मुझको हंसना सीखा दो ना

दुनिया की इस ऊंच नीच को
मुझको को भी समझा दो ना

कौन कब कैसे बदलेगा
पहले से बतला दो ना

तेरे सिवा किसी और पर 
नही मुझको कोई भरोसा मां

©Savita Nimesh मां

#Connection
0e5a8e2b37b8241fe66bc0e1d41d45ad

Savita Nimesh

आज  मिलकर एक वादा कर ले।

जिंदगी और मौत को संग संग चुन ले।।

साथ रहे तो तुझको अपना कर ले।

ना मिल पाए तो यादों में अपना घर कर ले।।

अधूरे प्यार को भी मुकमल कर ले।

रूह से रूह का सफर ऐसा कर ले।।

©Savita Nimesh वादा कर ले

#promiseday

वादा कर ले #promiseday #कविता

0e5a8e2b37b8241fe66bc0e1d41d45ad

Savita Nimesh

एक दिन मेरी आवाज यूंही खामोशी में ढल जाएगी।

 कितनी शिद्दत के साथ उस दिन तुझे मेरी याद आयेगी

©Savita Nimesh याद

#BookLife
0e5a8e2b37b8241fe66bc0e1d41d45ad

Savita Nimesh

एक दिन मेरी आवाज यूंही खामोशी में ढल जाएगी।

 कितनी शिद्दत के साथ उस दिन तुझे मेरी याद आयेगी

©Savita Nimesh याद
#BookLife
0e5a8e2b37b8241fe66bc0e1d41d45ad

Savita Nimesh

नजर का टीका मेरी मां ने लगाया

जब बुखार न कम हो पाया

कभी गंडे ताबीज़ बनवाया

ऐसा मातृ प्रेम भारत में ही पाया

लगा के तेल बालों में वो तेरा बाल संवारना

आंखों में काजल भर माथे पर काजल का टीका लगाना

मां तुझे अपनी संतान लगती है सबसे प्यारी

रातों को उठ उठ कर कभी नमक मिर्ची से नजर उतारी

मां तुझसा प्रेम कही और मिल ही नही सकता

इतना स्नेह इतनी फिक्र कोई और कर ही नही सकता

सविता निमेष

©Savita Nimesh मां

#mothers_day
0e5a8e2b37b8241fe66bc0e1d41d45ad

Savita Nimesh

आख़िर तुमने मुझे भूलने की  ठान ली

सब बातो में से ये बात कैसे मान ली

आख़िर तुमने मुझे भूलने की ठान ली

बात हमने न की तो कोशिश तुमने भी न की

मैं करती रही इंतज़ार  तेरे आने का

तेरे इंतज़ार की हद कुछ ऐसी रही

आखें खुली रही इंतजार में और सांसे चली गई

©Savita Nimesh इंतज़ार

#together

इंतज़ार #together #कविता

0e5a8e2b37b8241fe66bc0e1d41d45ad

Savita Nimesh

वो पागल सा लड़का
जो अब समझदार हो गया है

जो लड़ता था कल तक सबसे
अब शांत झील सा हो गया है।

वो पागल सा लड़का
कब में समझदार हो गया है।

कल तक वो भटक रहा था
बैरागी बनके गली गली

आज वो अपने लक्ष्य के प्रति
संवेदनशील हो गया है।

हां वो नादान परिंदा
अब बाज़ सा तेज़ हो गया है।

कल तक कच्ची मट्टी सा था वो
आज परिपक्व हो गया है।

वो अल्हड़ सा लड़का
अब कितना सचेत हो गया है।

पूरी जान लगा के वो 
बढ़ रहा है अपने लक्ष्य की और

तीव्र गति से वो
अपने पथ की तरफ बढ़ रहा है।

©Savita Nimesh पागल सा लड़का

#Thoughts

पागल सा लड़का Thoughts #कविता

0e5a8e2b37b8241fe66bc0e1d41d45ad

Savita Nimesh

हसरत थी दिल की 
कोई तो ऐसा खास हो

नजरो से दूर ही सही
पर दिल के आस पास हो

अक्श उभर आए 
उसे जब जहां याद करे

इतना अजीज़ हो
इतने गहरे उससे जज़्बात हो

महकती फिजाएं भी
शब ए बारात ले आए

उसकी यादों पर ऐसे
गुल की बरसात हो

©Savita Nimesh कोई तो खास हो

#ujala

कोई तो खास हो #ujala #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile