Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumarvats2820
  • 41Stories
  • 7Followers
  • 477Love
    6.8KViews

KUMAR VATS

Poet

  • Popular
  • Latest
  • Video
0e6bd608b7f264b17029f25b0298229e

KUMAR VATS

मै यह नही जानता कि तुम कब किधर जाते हो ।

पर मेरे दिल ओ दिमाग मे तो इस कदर आते हो।

पहले तो मै तुम्हे बस औरों की तरह देखता था ।

अब हालात ये है कि बस तुम ही नजर आते हो।

©KUMAR VATS
  तुम ही नजर आते हो

तुम ही नजर आते हो #Shayari

0e6bd608b7f264b17029f25b0298229e

KUMAR VATS

ये जिन्दगी है ,समझौता किजीये या लड़कर गुजारीए ।

पर हालात कैसे भी हो, हमेशा आगे बढ़कर गुजारीए ।

अगर हर बात पर बहस और गुस्सा आ जाता हो तुम्हे।

फिर जितना हो सके जिन्दगी को संभलकर गुजारीए ।

हर कोई गलत है और हर एक बात का गलत मतलब।

ऐसा लगे तो एक बार खुद को भी समझकर गुजारीए। 

रोज की वही बातें है और हर रोज के वो ही किस्से है ।

कभी हो सके कुछ नया सोचकर या कर कर गुजारीए।

©KUMAR VATS
  #walkalone
0e6bd608b7f264b17029f25b0298229e

KUMAR VATS

यूँ जिन्दगी भर साथ रहना, कोई घाव नही चाहिये।

बस तुम्हे ही चाहता हूँ कोई ओर चाव नही चाहिये।

किसी भी हाल मे हो तुम जैसी भी हो बस मेरी हो।

अच्छी हो बुरी हो मुझे , कोई बदलाव नही चाहिये।

©KUMAR VATS
  #walkalone
0e6bd608b7f264b17029f25b0298229e

KUMAR VATS

तुझे क्या लगता है कि चैन की नींद सोयेगा तू।
एक दिन काटेगा भी वही जो आज बोयेगा तू।

हाँ आज मै तरबतर हूँ , आंसुओ के समंदर मे।
कल खुद को भी , इसी समंदर मे डूबोयेगा तू।

मुझे छोड़कर , बहुत कुछ पा लिया है शायद।
मगर एक दिन मेरे साथ ये सब भी खोयेगा तू।

अगर यूँ ही एक के लिये एक मोती निकालेगा।
तो फिर बता कैसे रिश्तो की माला पिरोयेगा तू।

याद रखना आज जिस मोड़ पर छोड़ा है मुझे।
किसी दिन उसी मोड़ पर ही आकर रोयेगा तू ।

©KUMAR VATS
  #walkalone
0e6bd608b7f264b17029f25b0298229e

KUMAR VATS

महसूस होता है ,  मर जाता वो अगर नही होता।

उसके बिना तो जिन्दगी का ये सफर नही होता।

अब वो मुझसे कुछ इस कदर दूर हो गया है कि।

उस पे मेरे होने ना होने का भी असर नही होता।

©KUMAR VATS
  #walkalone
0e6bd608b7f264b17029f25b0298229e

KUMAR VATS

ऐसे तो रिश्तों की धारा के विपरीत ,बह नही पायेगा तू।
याद रख कभी ना कभी बहुत ज्यादा ही पछ्तायेगा तू ।

आज वक्त है , जितना हो सकता है , उतना ही सता ले।
जो तूने किया वो तेरा साथ हुआ तो सह नही पायेगा तू।

मै चाहता हूँ , इसलिये तेरी हर बात भी सहन करता हूँ ।
आज सुनाता है, कल एक शब्द भी कह नही पायेगा तू।

मुझे छोड़कर , खुशी से कामयाब तो हो जायेगा शायद।
पर कामयाब होकर भी इतना खुश रह नही पायेगा तू  ।

©KUMAR VATS
  #walkalone

walkalone

0e6bd608b7f264b17029f25b0298229e

KUMAR VATS

बस कहने की बात है, वफा के बदले वफा।
उसने वो भी सुना ,जो मैने कभी नही कहा।

कैसे भी हो बस उसके आने के इन्तजार मे।
क्या क्या बयां करुँ मैने क्या क्या नही सहा।

मेरा विश्वास और मेरे एहसास का हर मंजर।
पल पल टूटता रहा और मेरे सामने ही डहा।

उसका मन कहाँ है,कैसे है इसका पता नही।
बस मुझे ये पता है कि वो अब मेरा नही रहा।

©KUMAR VATS
  #walkalone
0e6bd608b7f264b17029f25b0298229e

KUMAR VATS

मै उसके लिये खास नही ,बस एक आमजन हूँ  ।
ना उसका एहसास हूँ और ना ही उसका मन हूँ ।

पूरा सोच समझकर और इस दुनिया से छुपाकर।
बस अपने फायदे के लिये किया है मै वो गबन हूँ। 

वो वक्त था जब मै फूलों की सेज हुआ करता था।
आज देखूँ तो लगता है कि मै बस एक चुभन हूँ ।

वो जब भी उदास होता है तो मै ही याद आता हूँ।
मुझको ये लगता है मै मन बहलाने का साधन हूँ ।

©KUMAR VATS
  #walkalone
0e6bd608b7f264b17029f25b0298229e

KUMAR VATS

बस खुद ही खुद को बहलाने का हुनर आ जाये।
काश इस दिल को समझाने का हुनर आ जाये ।

जिन्दगी के रास्ते ओर आसान हो जायेंगे अगर।
इस कदर भूलने और भुलाने का हुनर आ जाये।

डूब कर देख लिया सब रिश्तों के समंदर मे अब।
बस अब खुद मे ही डूब जाने का हुनर आ जाये। 

झूठे ठहाके सिने मे तेज दर्द करने लगे है अब तो।
हो सके तो हल्के से मुस्कराने का हुनर आ जाये।

वायदे किये भी बहुत है और निभाए भी सभी है।
मन है अब हमे भी मुकर जाने का हुनर आ जाये।

©KUMAR VATS
  #walkalone
0e6bd608b7f264b17029f25b0298229e

KUMAR VATS

जो मिल जाये उसी की चाह हो जरूरी तो नही ।
जो दिख जाये उसपर निगाह हो जरूरी तो नही।
दौलत भी बेशुमार और शोहरत भी बेशुमार हो।
फिर भी प्रसन्नता से निर्वाह हो जरूरी तो नही ।
जिन्दगी मे होने वाले सारे फैसलो पर कई बार।
दिल और दिमाग की सलाह हो जरूरी तो नही।
हर पल बस उसका ख्याल और परवाह है जैसे।
ऐसे उसको मेरी भी परवाह हो जरूरी तो नही।
प्रेम तो प्रेम है ये दुनिया के हर बन्धन से मुक्त है।
जिससे प्रेम हो उससे विवाह हो जरूरी तो नही।

©KUMAR VATS
  प्रेम

प्रेम #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile