Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitsoni1711
  • 52Stories
  • 135Followers
  • 339Love
    15Views

Ankit Soni

में कोई लेखक नही बस खयालों में खोया रहता हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
0ef4c0754c920b8084798f2a0c98da42

Ankit Soni

इस मतलब के जमाने मे आजकल आपकी सीरत औऱ डिग्रियां मायने नही रखती 
मायने रखती ह तो सिर्फ लोगो की सोच

2 Love

0ef4c0754c920b8084798f2a0c98da42

Ankit Soni

akash bhai✍️♥️

6 Love

0ef4c0754c920b8084798f2a0c98da42

Ankit Soni

आखिरी फैसला 🍂🍂🍂🍂🍂🌹🍂🍂🍂🍂
ज्यां लेकर हम क्या करेंगे 

         हंम कोई शैतान तो नहीं....

जिस्म लेकर हंम क्या करेंगे
 
        हंम कोई जानवर तो नहीं... 

पूरे बाग का हंम क्या करेंगे 

एहसास तेरा कोइ चमन से कम तो नहीं.....

तन से तन के मिलन का हंम क्या करेंगे 

बस आप हो पास वह जन्नत से कम तो नहीं.....
 
 इन तन्हाइयों का हंम क्या करेंगे 

तुम साथ ना दो तो यह जिंदगी मौत से कम तो नहीं....
🍂🍂🍂🍂🍂🌹🍂🍂🍂🍂
( 💔अलविदा जिंदगी💔 )
                                          अंकित Pragati Maurya

Pragati Maurya

6 Love

0ef4c0754c920b8084798f2a0c98da42

Ankit Soni

☘☘☘☘🌹☘☘☘☘☘
अकेला नदीम तू अकेली मेरी रूह अफजा 

मैं तुझमें समाउं आ और तु मुझ में बसजा 
☘☘☘☘☘🌹☘☘☘☘
( 💔"बै" रंग हूं ईमान से 💔 )
                                                 अंकित Pragati Maurya

Pragati Maurya

5 Love

0ef4c0754c920b8084798f2a0c98da42

Ankit Soni

☘☘☘☘🌹☘☘☘☘☘
अकेला नदीम तू अकेली मेरी रूह अफजा 

मैं तुझमें समाउं आ और तु मुझ में बसजा 
☘☘☘☘☘🌹☘☘☘☘
( 💔"बै" रंग हूं ईमान से 💔 )
                                                 अंकित

8 Love

0ef4c0754c920b8084798f2a0c98da42

Ankit Soni

🍁🍁🍁🍁🌹🍁🍁🍁🍁🍁
सिद्धते एहसास से कम होते है 

एक हाथ बढ़ाओ तो छू ले तुझे 

इश्क में ज्यां देना शब्द अधूरे होते हैं 

रूबरू हो शब्द पूरे ना कर दूं तो कहना मुझे
🍁🍁🍁🍁🌹🍁🍁🍁🍁🍁
     ( 💔 मिलन की आस 💔 )
                                                   अंकित Pragati Maurya

Pragati Maurya

4 Love

0ef4c0754c920b8084798f2a0c98da42

Ankit Soni

बचपन और नानी का घर    एक छोटा सा घर , पर दिल से भरा हुआ  करता था,
साथ थे मामा-मामी,और नाना-नानी का बेशुमार प्यार हुआ करता था।
पूरी साल जाते थे स्कूल, ढेर सारी मस्ती करने,
पर दिल तो सिर्फ 45 दिन की छुट्टियों के इंतज़ार में पागल हुआ करता था।
जब जाते थे  नानी के घर  खुशियों से खिल- खिलाते हुए , 
तब नाना- नानी के चेहरों पर खुशियों का सम्पूर्ण सृष्ठि का नज़ारा सा हुआ करता था।

ढेर सारी बातें , हँसी मज़ाक इसी में एक रात गुजर जाती,छत पर सोने का शोक दीवाना सा हुआ करता था।
बस हमे तो नाना जी के साथ अगली सुबह होते ही खेतों में घूमने जाने का इन्तजार हुआ करता था।
फिर नानी के हाथ का खाना जिसके आगे माँ के हाथ का खाना भी फैल हुआ करता था,
बादमे सभी का सो जाना और हमारे कानों को तो सिर्फ  चुस्की वाले की घण्टी के स्वर का इन्तज़ार हूआ करता था।
भाग दौड़कर,  कटोरी में पैसे डालकर  दादा जी पहले मुझे बस इस बात का झगड़ा हुआ करता था,
यारों वो बच्चपन भी कीतना प्यार हुआ करता था,हाथ मे कटोरी और कदमो में पूरा जमाना हुआ करता था।
आज भी याद है बदमाशियों के कारण घर से नानी के घर पढ़ने भेज देना,
हाथ मे कपड़ो से भरा थैला और आँखों मे दोस्तो से बिछड़ने का आँसू हुआ करता था।
निकल पड़े नए सफर,नए स्कूल, नए यारों  की तलाश में पर ये दिल तो पुराने यारों की यादों में रोया करता था।
औऱ स्कूल आने-जाने के लिए नानो जी का दिया 2 रुपिया कितना बेगाना हुआ करता था,
पर हम भी कहा मानने वाले थे 1रुपये से जाना और 1 रुपिया खाना भी बहुत कलात्मक हुआ करता था।

स्कूल तो जाते पर हमारी क्लास  रूम तो सिर्फ पार्क का बगाना हुआ करता था,
घर वालों से छिप छिपाकर ठीक 4 बजे  हमारा घर जाना हुआ करता था ।

सुबह जल्दी उठकर पानी भरने का तूफानी युद्ध हर एक के दिमाग मे हुआ करता था,
एक एक बाल्टी पानी की जिंदगी के हजारों इम्तहानों सा हुआ करता था
 
फिर हजारों खेल, शक्तिमान,डोरीमोन आदि नाटको का अफसाना हुआ करता था,
अंत मे नानी के हाथ का प्यार भरा खाना हुआ करता था।

ऐसा भी कभी जमाना हुआ करता था।
ऐसा भी कभी जमाना हुआ करता था।
                                                           अंकित दिल से लिखा ह पढियेगा जरूर।🙏🙏🙏 Pragati Maurya

दिल से लिखा ह पढियेगा जरूर।🙏🙏🙏 Pragati Maurya

4 Love

0ef4c0754c920b8084798f2a0c98da42

Ankit Soni

कहां सुकून, दिलों की अब सोहबत में,
लगने लगी ह अक्ल, अब मोहब्बत में।
                                         अंकित

5 Love

0ef4c0754c920b8084798f2a0c98da42

Ankit Soni

Ravish Wins Magsaysay कोई भी शायर जन्म से पैदा नहीं होता 

इश्क़ "ए" जुदाई शायरों के जनाजे मुक्कमल करती है.... 

हंसते हुए चेहरे पर गमों की झुरियां पैदा कर दे

 बस यही सच्चे सायर की दास्तां बयां करती है ......

 खुद जल के आ़वाम की महफिल रोशन कर दे 
बदले में उसे कुछ नहीं चाहिए 

बस कोई वाह वाह वाह वाह कर दे
बस कोई वाह वाह वाह वाह कर दे

""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

9 Love

0ef4c0754c920b8084798f2a0c98da42

Ankit Soni

Learn from yesterday because नाराज कभी होना नहीं 
            "दोस्तो "          
दर्द लिखता हूँ देता नहीं।
                        अंकित

5 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile