Nojoto: Largest Storytelling Platform
kaushalkumar8451
  • 6Stories
  • 140Followers
  • 2.4KLove
    16.6KViews

Kaushal Kumar

स्वयं की तलाश में हर दिन, हर पल

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0f11bd5d1bf443b2a3ae22a63c8f18ad

Kaushal Kumar



मैं ठेका मजदूर हूँ।।
मैं ठेका मजदूर आज ये कहने को मजबूर हूँ।
अपने हक से वंचित हूँ और मानवता से दूर हूँ।।
मैं ठेका मजदूर हूँ।।

मुझको जैसा कहा जाय मैं वैसा करता।
सुबह, दोपहर, शाम, रात जब जैसा करता।
इतने पर भी जब - जब मेरा वेतन आता।
पूरा देकर फिर आधा मालिक ले जाता।
मैं यदि होकर जरा मुखर आवाज उठाऊँ।
तब जो कुछ पा जाता हूँ वह भी ना पाऊँ।
इसी तरह जो मिल जाता, वो लेने को मजबूर हूँ।
मैं ठेका मजदूर हूँ।।

मेरी खातिर सरकारों ने नीति बनायीं।
लेकिन कोई नीति धरा पर कभी न आयी।
मजदूरों के नेता हों, या राजविधि के।
अधिकारी हों या हों कोई न्याय विधि के।
सबने अपने काम किये होंगे कागज में।
लेकिन मुझ तक पहुँच न आयी कोई सहज में।
मर जाने पर, मैं मालिक के परिचय से भी दूर हूँ।
मैं ठेका मजदूर हूँ।।

मेरे श्रम की एक - एक जो पाई होती।
उस पर मेरे नस - नस की तुरपाई होती।
उसको भी मुझसे ठगकर खा जाने वाले।
उनकी खातिर दुआ उन्हें भगवान बचा ले।
मेरी या मेरे जैसों को और न कुछ दो।
हे मालिक, बस हमें हमारा हक ही दे दो।
मैं बस अपना हक लेकर ही, हर सुख से भरपूर हूँ।
मैं ठेका मजदूर हूँ।।
                      ..........कौशल तिवारी

©Kaushal Kumar
  #मैंठेकामजदूरहूँ
0f11bd5d1bf443b2a3ae22a63c8f18ad

Kaushal Kumar

तुलसीदास जी 15वीं शताब्दी में थे।
यानी आज से करीब 700 वर्ष पूर्व।

तुलसीदास जी ने रामचरितमानस लिखा।

इन बीते हुए 700 वर्षों में।
न जाने कितने विद्वान, आलोचक, प्रशंसक पैदा हुए।
परंतु किसी ने भी रामचरितमानस वैसे नही पढ़ा।
जैसे कि आज के राजनीतिज्ञ इसे पढ़ रहे हैं।

ऐसा इसलिए है।
क्यों कि आज के राजनीतिज्ञ,
पढ़ते बहुत हैं।
और सब इसे खूब पढ़ रहे हैं।

                                       ......कौशल तिवारी


.




.


.

©Kaushal Kumar
  #रामचरितमानस
0f11bd5d1bf443b2a3ae22a63c8f18ad

Kaushal Kumar







तुम्हारे प्रति किसी के एक व्यवहार से,
उसके सम्पूर्ण व्यक्तित्व के प्रकार की 
धारणा बना लेना 
तुम्हारे स्वयं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का परिचय है।

अतः किसी के पूर्ण व्यक्तित्व पर
 निर्णय करने से पहले 
अपना स्वयं का व्यक्तित्व जांचना 
बहुत आवश्यक है।

                                    ............कौशल तिवारी


.

.

.

©Kaushal Kumar
  #धारणा
0f11bd5d1bf443b2a3ae22a63c8f18ad

Kaushal Kumar

#sadness
0f11bd5d1bf443b2a3ae22a63c8f18ad

Kaushal Kumar

#lonely
0f11bd5d1bf443b2a3ae22a63c8f18ad

Kaushal Kumar

#calm

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile