Nojoto: Largest Storytelling Platform
surendrasingh5816
  • 30Stories
  • 18Followers
  • 260Love
    917Views

SURENDRA SINGH

Insta I'd-. surendrasingh_4004 Mobile. 9211420786 वैसे मुझे लिखना तो आता नहीं; समय भी नहीं है मेरे पास, लेकिन शौक बहुत है कि कुछ लिखूं। इसलिए जब भी टाइम मिलता है; जो मन में आता है,लिख देता हूं। आप को मेरा post पसंद नहीं आया तो आपका जो समय व्यर्थ हुआ है उसके लिए दिल से क्षमा प्रार्थी हूं और अगर आपको मेरा post पसंद आया है तो like ❤️share और follow ज़रूर कीजिए। अगर आपको post पसंद नहीं आया है तो भी comment कीजिए लेकिन अगर आपको न कोई like comment करना है तो unfollow कर दीजिए। मेरा bio पढ़ने के लिए आपका दिल से शुक्रिया।🙏🙏🙏

  • Popular
  • Latest
  • Video
0f4fd852eebf44848501b513edfd867b

SURENDRA SINGH

Before Engineering After Engineering मैं इंजीनियरिंग कर सकता हूं।










मुझे आत्महत्या करनी होगी।

कृपया अनुशीर्षक अवश्य पड़ें।

©SURENDRA SINGH #surendra4004 

राष्ट्रीय अभियंता दिवस 

सिकन्दर जब किसी देश में आक्रमण के उद्देश्य से प्रवेश करता था तो उस सेतु को नष्ट कर देता था जिससे वो प्रवेश करता था। इस तरह उसके सैनिक विजय प्राप्त करेंगे या शहीद होंगे किन्तु उनके पास भागने का विकल्प नहीं रहेगा।
कोटा में छात्रों के आत्महत्या करने के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे - अभिवावकों या शिक्षण संस्थानों का दबाव। मैं यहां ऐसे ही एक कारण का वर्णन कर रहा हूं।
अभिवावक अपने जीवन की सारी जमा पूंजी कोचिंग संस्थान की फ़ीस और हॉस्टल के खर्चे में लगा देते हैं।

#surendra4004 राष्ट्रीय अभियंता दिवस सिकन्दर जब किसी देश में आक्रमण के उद्देश्य से प्रवेश करता था तो उस सेतु को नष्ट कर देता था जिससे वो प्रवेश करता था। इस तरह उसके सैनिक विजय प्राप्त करेंगे या शहीद होंगे किन्तु उनके पास भागने का विकल्प नहीं रहेगा। कोटा में छात्रों के आत्महत्या करने के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे - अभिवावकों या शिक्षण संस्थानों का दबाव। मैं यहां ऐसे ही एक कारण का वर्णन कर रहा हूं। अभिवावक अपने जीवन की सारी जमा पूंजी कोचिंग संस्थान की फ़ीस और हॉस्टल के खर्चे में लगा देते हैं। #विचार

13 Love

0f4fd852eebf44848501b513edfd867b

SURENDRA SINGH

हम चैन से सो सके, इसलिए ही वे सो गए;
देश आजाद हो सके, इसलिए वो शहीद हो गए।

सैनिकों के काव्यों में आप वीर रस से उत्साहित हो जाते हैं लेकिन उस वीर रस का आधार प्रेम है। 
जब सैनिक,मां,पिता,पत्नी, बच्चे दोस्त; मोह को त्यागकर प्रेम को अपनाते हैं तभी एक इंसान सैनिक बनता है। मोह त्यागकर प्रेम पथ पर चलना साधारण बात नहीं। इसलिए ही हम वीर सैनिकों के साथ उनके परिवार जनों को भी शीश झुकाते हैं।

चाहे न जाना मन्दिर, न जाना मस्जिद,
चाहे न जाना गुरुद्वारा, न जाना गिरिजाघर,
चाहे न जाना काबा, न जाना चारोंधाम,
गर जाना किसी सैनिक के घर...|2|
तो झुककर करना एक प्रणाम।

©SURENDRA SINGH #IndependenceDay #surendrasingh4004
0f4fd852eebf44848501b513edfd867b

SURENDRA SINGH

विश्व जनसंख्या दिवस

बार बार सिक्का उछालने पर यदि head आए तो जुआरियों को लगता है कि अगली बार tail आएगा जबकि प्रत्येक बार head या tail आने की प्रायिकता सामान (1/2) ही होती है। उसी प्रकार यदि 2 बार लड़की हो जाए तो तीसरी बार भी लड़की होने कि संभावना लड़के होने की संभावना के समान ही (1/3) होती है।
अब tail की चाह में बार बार सिक्का तो उछाला जा सकता है किन्तु लड़के की चाह में बार बार बच्चा पैदा करना जनसंख्या वृद्धि का सर्वाधिक प्रमुख कारण है।

©SURENDRA SINGH #surendra4004
0f4fd852eebf44848501b513edfd867b

SURENDRA SINGH

The Last Leaf

Johnsy ने डॉक्टर की दवाइयों पर अविश्वास करके एक पत्ती में अपनी जिंदगी डाल दी थी और Behrman ने अपनी जिंदगी देकर उसको जीने की उम्मीद दी थी।

Behrman एक masterpiece बनाना चाहता था, लेकिन उसने एक ऐसी अद्भुत रचना बनाई जिसने किसी को जीने की उम्मीद दी। 

जो किसी को जिंदगी दे उसे कलाकार नहीं, डॉक्टर कहते हैं।

Happy Doctor's Day

©SURENDRA SINGH #surendrasingh4004
0f4fd852eebf44848501b513edfd867b

SURENDRA SINGH

ईद मुबारक 

आज ईद का चांद लौट आएगा
पूनम की तरह अपना नूर दिखाएगा
अपने प्रेम की चांदनी फैलाएगा
अपनी बाहें फैला के गले लगाएगा
और एक दिन ईद का चांद हो जायेगा

©SURENDRA SINGH #BakraEid #surendrasingh4004
0f4fd852eebf44848501b513edfd867b

SURENDRA SINGH

पूनम के चांद ईद के चांद हो जायेंगे,
साथ बिताए पल अब याद बनकर आयेंगे।
तुमसे दूर जाने को ये मन तो नहीं करता,
विरह के ये क्षण बहुत सताएंगे।
हां चले गए दूर तुमसे,
लेकिन क्या तुम बिन रह पाएंगे?
आ जायेगी फिर ये बिन बुलाई दूरियां,
कैसे विरह के पलों को काट पाएंगे ?
पल पल के समय कल्प जैसे बीतेंगे,
सदियों से लंबे अब दिन लगने लगेंगे।
अमावस की ये एक रात है,
तुम्हारे ईद का चांद होने से पहले
पूनम की रात लेके आयेंगे।

©SURENDRA SINGH #Love

8 Love

0f4fd852eebf44848501b513edfd867b

SURENDRA SINGH

पूनम के चांद ईद के चांद हो जायेंगे,
साथ बिताए पल अब याद बनकर आयेंगे।
तुमसे दूर जाने को ये मन तो नहीं करता,
विरह के ये क्षण बहुत सताएंगे।
हां चले गए दूर तुमसे,
लेकिन क्या तुम बिन रह पाएंगे।
आ जायेगी फिर ये बिन बुलाई दूरियां,
कैसे विरह के पलों को काट पाएंगे ?
पल पल के समय कल्प जैसे बीतेंगे,
सदियों से लंबे अब दिन लगने लगेंगे।
अमावस की ये एक रात है,
तुम्हारे ईद का चांद होने से पहले
पूनम की रात लेके आयेंगे।

©SURENDRA SINGH #भतीजी
0f4fd852eebf44848501b513edfd867b

SURENDRA SINGH

प्रेम और मोह

1. प्रेम में समर्पण का भाव आता है जबकि मोह में सदैव अधिकारिकता की भावना और पाने की इच्छा रहती है।

2. प्रेम हमें सभी बंधनों से मुक्त करता है जबकि मोह हमें बंधन में बांधता है।

3. प्रेम हमें सशक्त और सक्षम बनाता है जबकि सक्षम व्यक्ति मोह में पड़ने के कारण असहाय हो जाता है।

4. प्रेम से वैराग्य उत्पन्न होता है जबकि मोह से आसक्ति उत्पन्न होती हैं

5. प्रेम निस्वार्थ और परमार्थ होता है जबकि मोह स्वार्थपूर्ण और विनाश करने वाला होता है

6. प्रेम हमें दानशील बनाता है जबकि मोह से लालच उत्पन्न होता है।

7. प्रेम से मन को शान्ति मिलती है जबकि मोह क्रोध का कारण बनता है।

8. प्रेम में सदा सुख की अनुभूति होती है और मोह दुःख का कारण बनता है।

9. प्रेम में समानता का भाव आता है जबकि मोह में ऊंच नीच और असमानता का भाव होता है।

10. प्रेम का आधार विश्वास होता है जबकि मोह प्रमाण मांगता है।

11. प्रेम हमें धर्म के पथ पर ले जाता है जबकि मोह अधर्म का कारण बनता है।

©SURENDRA SINGH #lovebirds
0f4fd852eebf44848501b513edfd867b

SURENDRA SINGH

जब सूरज की किरण से पहले चांद ने चांदनी बिखराई,
रात के पहर में जन्माष्टमी है आई।
आज जन्मदिन है
बांके कुंज बिहारी का, मथुरा के कृष्ण मुरारी का
ग्वालों के गोपाल का, गोपियों के घनश्याम का
गली गली के बच्चो ने, गिरधर का रूप धरा है
कोई गोपाल तो कोई मनमोहन, कोई बंसी बजैया बना है।
आज जन्मदिन है
गोकुल के कुमार का,वृंदा के गोविंद का
नटवरलाल नंदलाल का, माखनचोर गोपाल का
माखन की मटकियां, फोड़ने में मची होड़ है
माखन मिले सबको, यही कृष्ण का संदेश है।
आज जन्मदिन है
यशोदा के दुलारे का देवकी के कान्हा प्यारे का
द्वारका के भगवान का,अर्जुन के सारथी का
घर घर में आज बना, जरूर कोई मिष्ठान है
बंटे सभी धर्मों में ये, यही कृष्ण का संदेश है।
आज जन्मदिन है
मोरमुकूट धारी का, बंसी बजाने वाले का
सुदर्शन धारी का, लाज बचाने वाले का।
समय समय पर बड़ा नारी के प्रति अत्याचार है
सबके सामने और अकेले हो सम्मान नारी का
यही कृष्ण का संदेश है।

©SURENDRA SINGH #janmaashtami
0f4fd852eebf44848501b513edfd867b

SURENDRA SINGH

उठती है जल्दी, करती है योगा भी,
पढ़ती है कविता और ड्राइंग कभी कभी,
उम्र में छोटी, अकल में है बड़ी,
करती है वो बहुत लिखा पढ़ी
आज का काम वो कल पे न टालती,
सदा ही बड़ों का कहना है मानती,
कभी कभी करती है मस्ती,
कभी बहुत रहती है बिजी,
पर है वो पापा की परी,|2|
अपनी बात मनवाने के लिए
जो मुझसे है हमेशा लड़ी,
मम्मी की डांट से बचाने के लिए 
भाई के साथ हमेशा खड़ी
नहीं है उसके जैसा कोई,
वो है मेरी प्यारी भतीजी,|2|
नाम है उसका सृष्टि,
इस जन्मदिन पर
मिले तुम्हें ढेर सारी खुशी,
हैपी बरडे मेरी भतीजी,
हैपी बरडे सृष्टि।

©SURENDRA SINGH #Happy_Birthday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile