Nojoto: Largest Storytelling Platform
alirashidhasrat9638
  • 70Stories
  • 133Followers
  • 562Love
    1.3KViews

Ali Rashid Hasrat

बेक़रार सा ख़्वाब पाने को

  • Popular
  • Latest
  • Video
0f74dfbaf45aa8f6d92474875432982f

Ali Rashid Hasrat

किसी की तकलीफ़ों को तुम कैसे बयां करोगे 
जो है नहीं तुम्हारा उसे कैसे अपना कहोगे 
जिंदगी चलती है कुदरत के सहारे 
अपनी मेहनत ज़रूर है पर थोड़ा तो क़िस्मत पर भरोसा करोगे- 
अली राशिद हसरत

©Ali Rashid Hasrat
  #Kismat
0f74dfbaf45aa8f6d92474875432982f

Ali Rashid Hasrat

0f74dfbaf45aa8f6d92474875432982f

Ali Rashid Hasrat

0f74dfbaf45aa8f6d92474875432982f

Ali Rashid Hasrat

0f74dfbaf45aa8f6d92474875432982f

Ali Rashid Hasrat

Ali Rashid Hasrat

©Ali Rashid Hasrat
0f74dfbaf45aa8f6d92474875432982f

Ali Rashid Hasrat

White फिर से हाथ जुड़ेंगे,  फिर से पैर पड़ेंगे 
जो आये नहीं कभी दर पर तुम्हारे 
वो  तुम्हारे घर आकर गले पड़ेंगे 
कोई खायेगा घर पर खाना तुम्हारे 
कोई कहेगा हर वक़्त तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे
महंगाई-बेरोजगारी-स्वास्थ्य मुद्दे बेकार के हैं 
ये फिर से तुम्हारे लिये हिंदू-मुस्लिम के विवाद लिये होंगे 
जितने के बाद "रवैया" फिर वही रहेगा 
तुम ढूँढते फिरोगे लेकिन ये कहीं नहीं मिलेंगे 
कुछ बिजी होंगे विदेशी दौरे पर कुछ होटल में पड़ें होंगे 
जो हाथ आ भी गये वो हिन्दू-मुस्लिम मुद्दे करेंगे 
हाथ फिर कुछ नहीं आयेगे ये अमीर और अमीर होंगे 
फिर से कुछ नया तरीका होगा चंदे लेने का
और महँगाई के लिये 70 साल वालो को कोश रहे होंगे 
ढोंग होगा बजट में चुनाव कराने का ईमानदार प्रत्याशी का 
मगर जितने वाले ज्यादातर खर्चीले- दबंग,नामित ही होंगे 
ईमानदार-चुनावी बजट वाले कहाँ जीत पाते है 
पब्लिक को भी ये सही कैंडिडेट कहाँ भाते है 
मेला चलता है ये 6 महीने का पांच साल कमाने के लिये 
जितने के बाद सारे वायदे जुमले और हवा होंगे 
 और फिर से  हम पांच साल के लिये ठगे होंगे - 
जय हिंद-अली राशिद हसरत

©Ali Rashid Hasrat
  #VoteForIndia
0f74dfbaf45aa8f6d92474875432982f

Ali Rashid Hasrat

याद आती बहुत है तो लिख लेता हूं 
मैं खुद ही अपने ग़मों में सब्र ढूंढ लेता हूं 

हर रोज़ हो नहीं सकती एक ही बात 
बस इसलिये तेरी याद को दिल मे समेट लेता हूं 

सिर्फ़ आंसुओं से ही नहीं होता बयान दर्द दिल का 
मैं तुम्हारे लिये अपने ज़ज्बातो को लफ़्ज़ों में कह देता हूं 

कोई रोकता नहीं टोकता नहीं, समझाता नहीं अब 
मेरे कानों में गूंजती तुम्हारी आवाज से ही खुद समझ लेता हूं
 
कोई एक पल हो तेरी याद का तो बता भी सकूँ 
रोशन जिंदगी की स्याह हक़ीक़त तेरे बिना कैसे सह सकूँ 

साथ है सभी मगर परिवारो में सब की एक जगह होती है 
दिलों में उमड़ती हिलोरे उस खाली पन की वजह होती है 

आते है सभी, जाना सभी को है जानता हूं 
मग़र तुम्हारी खाली जगह कैसे भर सकूँ - 😔

©Ali Rashid Hasrat #sadak
0f74dfbaf45aa8f6d92474875432982f

Ali Rashid Hasrat

रोशनी में भी 'अंधेरा' महसूस होता है 
भीड़ में भी खालीपन अहसास होता है 
तन्हाई में अब गुफ़्तगू की बैठक है 
और महफ़िल से दिल मे चलने का हुक्म होता है 
सब कुछ सोचते है और कुछ भी अपने हाथ में नहीं 
बदल नहीं सकते उसके निज़ाम को यही अफ़सोस होता है
अली राशिद हसरत

©Ali Rashid Hasrat #feelingsad
0f74dfbaf45aa8f6d92474875432982f

Ali Rashid Hasrat

वक़्त से क्या अब सवाल करेंगे  
खुद अपनी ही जिंदगी मुहाल करेंगे 
रुका है ना रुकेगा ये किसी के लिये 
हर रोज उम्र के अगले पड़ाव पर चलेंगे 
जिंदगी जीना है तो मस्त रहो 
ये बात सब किसी और से कहेंगे 
जानते है सब, कहने की बातें है सारी
और कैसे ले निजात ग़मों से
 ये सवाल फिर भी ख़ुद से करेंगे- 
अली राशिद हसरत

©Ali Rashid Hasrat #stilllife
0f74dfbaf45aa8f6d92474875432982f

Ali Rashid Hasrat

जिंदगी के ज़ख़्म भरना ज़रूरी है 
"हालात" कैसे भी हो "लड़ना" ज़रूरी है

उम्मीद सही है, मन मे ले करे चलो तुम 
मगर टूटे जो उम्मीद तो "सँभलना" ज़रूरी है 

ज़रूरी तो नहीं सब हमारे मन को हो 
इसलिये दूसरों की भी "सुनना" जरूरी है 

कभी ग़लत कभी सही होंगे हम 
इसलिये ख़ुद के फैसलों का "रिव्यू" ज़रूरी है 

हालात बद-से-बदत्तर हो जाये तो क्या 
जिंदगी खूब ठोकरें भी खिलायें तो क्य़ा 
मग़र बुरे वक़्त को "ठोकर मारना" ज़रूरी है 

कोई क्या जाने आने वाले पल को बेहतर 
हाँ मगर अच्छे कल के लिये "बेहतर"होना आज ज़रूरी है 

हमारी ना-कामयाबी हमे कसौटती जरूर है 
मगर कामयाब होने के लिये "गिरना" भी जरूरी है 

खुशियाँ जब हम दे ऊपर वाला तो करे शुक्र-ऐ-ख़ुदा 
और जब सब कुछ हमसे छींन ले तो भी "सब्र" ज़रूरी है 

परिवार मिलता है नसीब से जुड़े रहना चाहिये 
बिखरे ना कभी इसलिये सबका साथ ज़रूरी है 
          -अली राशिद हसरत

©Ali Rashid Hasrat #akela
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile