Nojoto: Largest Storytelling Platform
rohitmishra8742
  • 121Stories
  • 210Followers
  • 1.2KLove
    3.1KViews

Alfaaj

too frndly

  • Popular
  • Latest
  • Video
0fb702dec5be608250c97ad85097e95f

Alfaaj

ये जो पागल सा लड़का है न ,उसके पास गमो का मेला है , सबके सामने मुस्कुराता रहता है , 
न जाने कोनसे गमों को उसने झेला है , 
वो रहता है हमेशा लोगों से घिरा हुआ 
पर सच तो ये है की वो अंदर से बहुत अकेला है

©Alfaaj #Shadow
0fb702dec5be608250c97ad85097e95f

Alfaaj

हर रोज सुबह होती है शाम होती है ,
 ये जिंदगी उनके बिना तमाम होती है , 
हर रोज सोचता हूँ बैठूंगा तेरे साथ , 
सुकून की चाय पिऊंगा पर वो व्यस्त , 
अब उसे कैसे बताऊं ,
 ये जिंदगी उनके बिना हर रोज बेअंजाम होती

©Alfaaj #GoldenHour
0fb702dec5be608250c97ad85097e95f

Alfaaj

 दिल तो करता है सबकुछ छोड़ दूँ , 
फिर याद आती है घर की 
कैसे उनकी उम्मीदों को तोड़ दूँ , 
टूट चूका हूँ अंदर से काश कोई आये और कहे , 
बहुत टूटे हुए हो क्या मैं तुम्हे खुद से जोड़ दूँ

©Alfaaj 
   काश

काश #Life

0fb702dec5be608250c97ad85097e95f

Alfaaj

 हाँ मैं अपनी दिल की गहराइयों से इकरार करता हूँ ,
 कल भी तुमसे प्यार करता था और आज भी करता हूँ लेकिन ये भी सच है तू कही लौट कर 
दोबारा मुझे न तन्हा कर जाए इस बात से डरता हूँ

©Alfaaj 
  #Tanhai #Nozoto  LoVe YoU # IshQपरस्त gaTTubaba Ad_indian_boy: Anupriya

#Tanhai #Nozoto LoVe YoU # IshQपरस्त gaTTubaba Ad_indian_boy: Anupriya #Life

0fb702dec5be608250c97ad85097e95f

Alfaaj

काश की मैं फिर बच्चा बन जाऊ , 
माँ की गोदी में सर रख के सो पायू , 
उन्ही दोस्तों के साथ मस्ती में खो जायू , 
 की थक गया हूँ भाग भाग के , 
बहुत कोशिशों के बाद भी रातों को जाग जाग के ,

©Alfaaj #KhaamoshAwaaz
0fb702dec5be608250c97ad85097e95f

Alfaaj

Ma
0fb702dec5be608250c97ad85097e95f

Alfaaj

मेरा मयार नहीं मिलता , 
मैं आवारा नहीं फिरता , 
और हाँ सुन लो ध्यान से 
जो मुझे छोड़ जाए उसे दोबारा नहीं मिलता

©Alfaaj  छोड़ना सोच समझ के

छोड़ना सोच समझ के #Quotes

0fb702dec5be608250c97ad85097e95f

Alfaaj

 लोगों को लगता है हमने यूँ ही ये शायरी का हुनर पाया है , 
अरे नहीं इसके लिए हमने किसीको अपनी रूह में बसाया है , 
उसकी यादें अब मेरे अल्फाज बन जाते हैं , 
इन्ही अल्फाजों के सहारे ही अब हम अपनी जिंदगी बिताते हैं

©Alfaaj 
   अल्फाज

अल्फाज #Life

0fb702dec5be608250c97ad85097e95f

Alfaaj

काश की तू मेरे साथ होता , 
तो मैं यूँ हर रोज न रोता

©Alfaaj #walkalone
0fb702dec5be608250c97ad85097e95f

Alfaaj

जिंदगी के हर मोड़ पे तुझे ये डर सताएगा ,
उसी डर का फायदा हर इंसान उठाएगा ,
 तुझसे हर कोई कहेगा तू आगे कुछ नहीं कर पाएगा , 
लेकिन क्या ये समाज तुझे लिखकर दे पाएगा , 
तू खुद से कर सवाल 
भगा अपने डर को और पूछ की क्या तू हार जाएगा , 
लोगो की बातों को अनसुना कर फिर देख 
तू सारी मुसीबतों के आगे डटकर खड़ा हो जाएगा 
और देखना एक दिन तू अपनी मंजिल जरूर पाएगा

©Alfaaj dar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile