Nojoto: Largest Storytelling Platform
anandmishra6897
  • 146Stories
  • 297Followers
  • 1.5KLove
    0Views

Anand Mishra

normal poet like a drop in the ocean

  • Popular
  • Latest
  • Video
0fe58f32e769e79e5860e3174dddc341

Anand Mishra

तन्हाई में जब भी सोचता तुम्हे,
मेरी याद भी तन्हा हो जाती थी,
रूह से रूह तक का सफर ,
ख्वाब में भी लम्हा हो जाती थी।


बेकरार रहता जब भी मन तुम्हारे बिना,
सुकून के लिए तस्वीरों का दीदार करता,
लगा लेता होठों से पूरी तस्वीर तुम्हारी,
और करीब पाकर बेशुमार  प्यार करता।

कभी महसूस करना बेचैनी मेरी,
अपनी यादों में कहीं इसे भी जोड़ना,
 सहारा बनकर मेरा साथ देना 
मुझे यूं ही बेसहारा ना छोड़ना।

©Anand Mishra लव।।।

लव।।।

7 Love

0fe58f32e769e79e5860e3174dddc341

Anand Mishra

धूल गयी इश्क़ की आज ऊपरी परत,
चाहत को हक़ीक़त बनते देखा था,
मोहब्बत से ,आंखे तो मिली ना थी ,
पर रूहों को शिरकत करते देखा था,


बैठ गया प्यार के सारे निशान चूमकर 
 आस लगाया इश्क़ उसकी आहों में था ,
जैसे छोटे से पल में पूरी ज़िन्दगी बिताई हो,
और सारी उम्र लेकर मैं उसकी बाहों में था ।

     
      इन कानो से होकर गुज़र रहे थे एहसास उसके,
     जैसे अपने जिस्म पे ले लिया हो विश्वास उसके,
     फिर खुद के लिए उन्ही साँसों का सहारा लिया ,   
      एक इंतज़ार के बाद प्यार ने समय हमारा लिया।।

©Anand Mishra love ...

true love 


#Love

love ... true love #Love

10 Love

0fe58f32e769e79e5860e3174dddc341

Anand Mishra

छूट जाती हर ख्वाहिश दिल की उस जमाने मे,
जहाँ उम्र बीत गयी सारी,एक दिल कमाने में ,
नए दौर में आकर तो देखो मोहब्बत की उमर!
मुकम्मल इज़हार है हमसे तो क्या शर्माने में?

©Anand Mishra #love

8 Love

0fe58f32e769e79e5860e3174dddc341

Anand Mishra

अपने ही अश्क़ में डूबा हुआ दिल शर्मिंदा रहेगा,
 सफर में उसी का साथी हुआ ,तो ही ज़िंदा रहेगा,
बहती हवा अपनी महक से मिल जाए ,नही तो,
 उदासी सा भटकता बिन घोसले का परिंदा रहेगा।

©Anand Mishra #love❤

love❤

11 Love

0fe58f32e769e79e5860e3174dddc341

Anand Mishra

जो सौदे मुनाफे के ,मग़र गुप्त रखे जाते हैं,
उसीपर हंसी के दिखावे मुफ्त रखे जाते हैं,
उन रिश्तों के साथ किस्मत खेल करती है,
जिनकी जबां उनकी जमीं से मेल करती है,
क्या याद रखेगा अल्हड़ हक़ीक़त अपनी!
यहां सच को बयाँ सिर्फ ज़िम्मेदारी करती है ।

©Anand Mishra रिश

रिश

9 Love

0fe58f32e769e79e5860e3174dddc341

Anand Mishra

पुराने फर्श पर कुछ बिखरे खत पड़े थे,
जो ठहरकर अतीत याद करने का रास्ता था,
सारे कागज़ समेट लिए पर खुद बिखर गया,
मेरे दर्द से जुड़ा ज़रूर उसका कोई वास्ता था

©Anand Mishra दर्द

#OneSeason

दर्द #OneSeason

13 Love

0fe58f32e769e79e5860e3174dddc341

Anand Mishra

#RIPMilkhaSingh जो पहचान हवाओं में गुमनाम है आज
 कभी निकल हर लफ़्ज़ों के नाम हो जाये,
जगी रहे उम्मीद हमेशा जीत जाने की,और
ऐसे दौड़ते ही ज़िन्दगी की शाम हो जाये!!

©Anand Mishra 🙏

#RIPMilkhaSingh

10 Love

0fe58f32e769e79e5860e3174dddc341

Anand Mishra

जो ख्वाब देखे थे कभी मैंने अब अतीत हुए,
एक चेहरे की आस में कई वर्ष व्यतीत हुए ।
पनप रहती आंखों में चाहत के उसी पौधे की,
ना जाने उम्र के इस दौर में कितने नसीब हुए।

©Anand Mishra #Love
0fe58f32e769e79e5860e3174dddc341

Anand Mishra

ज़मीं पर लौट आये वो,
जिनके ठिकाने ऊंचे थे,

रु-ब-रु हो रहे हरियाली से,
जिसे उसके आंसुओं में सींचे थे।

©Anand Mishra #लाइफ
0fe58f32e769e79e5860e3174dddc341

Anand Mishra

माँ का आँचल कभी डाट बनकर मुझपर बरस जाना,
ना पास होने पर मेरे लिए तरस जाना,
नज़र से खून की बिछड़न आसाँ नही होती,
तड़प तो होती है भूख की, पर माँ नही होती,
कभी याद आती तुम्हारी, तो रो लेता है मन,
फर्श पर बनाकर तुम्हे ,गोद में सो लेता है मन,
जब कहता है मन मेरा ,कि माँ को खबर कर,
तो पहुंचती है खबर कानों के सुकून बनकर ,
हर दुआ उसकी हथेलियों से आसमाँ होती है,
लोग  बदल जाते हैं,पर माँ तो माँ होती है।

©Anand Mishra माँ 


#maa

माँ #maa

11 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile