तुम समझो गुलाब तो गुलाब है चित्रांगद
तुम समझो शराब तो शराब है चित्रांगद
हर किसी के समझ में आ जाये मुमकिन नहीं
अनसुलझी कहानियों से भरी किताब है चित्रांगद Ashish Thakur Akela' saumya Chief of Staff Deepti Mishra Harapriya Prusty #Poetry
#camping ना प्रशंसा सुनने का शौक है ना आलोचना होने का डर
क्योंकि आजकल बिना स्वार्थ प्रशंसा बिना ईर्ष्या के आलोचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
-चित्रांगद
@rvchittrangdmishra
RV Chittrangad Mishra
#Sad_Status बुरा इतना हूं कि कोई तारीफ नहीं करता और अच्छा इतना हूं कि बुराई करने वाला भी छोड़ता नहीं
- चित्रांगद #SAD
RV Chittrangad Mishra
#Sad_shayri
तलवारों का वार रोकनें ढाल नहीं तलवार बनो
हिंसा के उत्तर में अब तुम प्यार नहीं हथियार बनो
ये युद्ध नहीं है धर्मयुद्ध जो केवल आगे से वार होगा
दसो दिशाओं में छा जाओ ऐसा तुम प्रहार बनो