Nojoto: Largest Storytelling Platform
pratibhakamble1587
  • 19Stories
  • 105Followers
  • 184Love
    1.4KViews

Pratibha Kamble

self employee

  • Popular
  • Latest
  • Video
10154147aa2a0075415e840ec0f46fb9

Pratibha Kamble

सावन मास

#AzaadKalakaar

सावन मास #AzaadKalakaar

10154147aa2a0075415e840ec0f46fb9

Pratibha Kamble

आया सावन झुमके
गया आषाढ मास अखंड बरसात
निर्मल वातावरण पवित्र मास
शिवभक्त प्रसन्न कर रहे है जय महाकाल
मनोकामना पूर्ण होवे
वह यही है मास
शिवभक्त की भीड है मंदिर में
जलाभिषेक ,रुद्राभिषेक, गंधाभिषेक,
शिवामूठ बहाए लोग
तांदूळ ,तील ,जव, सातू, बहाए लोग
व्रत करे हे दुल्हन
मंगलागौर अगले 5 साल
बुधवार को होवे बुध पूजन
बृहस्पतिवार बृहस्पती पूजन
माता की पूजा शुक्रवार
शनिचर के दिन जय हो बजरंग बली पवन सूत
सबसे महान आदित्य
पूजन करते इतवार को
नाहो विस्मरण निसर्ग बांधवो का
चुहो  संरक्षण खेत का
 पूजन होवे नाग का
 आती है नारियल पौर्णिमा
पूजन समुंदर का
कोळी बांधव के लिये उनकात्योहार बडा महत्व का
जमा होके बांधव सारे नृत्य करे है तालबध्द
स्त्रिया जरतारी वस्त्र,सुवर्ण,अलंकार भूषित
उनका वह थाट क्या करे वर्णन
नाचे है सागर तीर 
भुलाके म
तनमनधन
नारीयल सोने का अर्पण करे हे संमुदर को
सागर से राह आती जातीलौट ने की
प्रसन्न करे हे सागर को
रत्नाकर को मांगे हे वचन 
व्यवसाय होनै दो बल से
अष्टमी को श्री कृष्ण नवमी
व्रत करे हे सकल जन
करे जागरण
पालना श्रीकृष्ण का
हिले  रात बारा के प्रहर
हुवा नंदलाल का जनम
ले लो गोविंद ले  लो गोपाल
नवमी को हो वे हे गोपाल काला
सारे बाल गोपाल मिल जुल के
बाटे हे गोपाल काला
माताए हमारी यशोदा मैया
बनाए पाककृती बहुत सारी
सुदाम लाडू बहुत जरूरी
परम मित्र श्री कृष्ण सुदामा की याद मे
आता
फिर आये हैं बैल  त्योहार
हम महाराष्ट्रीयन कहे बैल पोला
बांध के घुंगुरु कि माला,झुल,बांशिंग 
सजे हे बैल
करे पूजा ,आरती,
नैवेद्य
दिखाये किसान
करे सजावट बैलगाडी की
 ढोल ताशे बजाके मिरवणूक निकले है बैलगाडी की,
बाल-गोपाल हे संगती
सावन हे सुख का वर्षाव
सावन की बरखा रिमझिम रिमझिम गीत-संगीत
हरे भरे तृणो के हरीयाली वाले गालीचे पसारे हे भुई पे

श्रवण भक्ती के भजन कीर्तन
सार आचरण  के इसी महिने के
 मीठी वाणी मीठे विचार
रसिली सूर मे वर्णन भक्ती के
जतन सुविचारो के ,आचरणोके
सालभर के अगला सावन 
आयेगा झुम के

©Pratibha Kamble सावन मास

#Independence2021

सावन मास #Independence2021

10154147aa2a0075415e840ec0f46fb9

Pratibha Kamble

१५ऑगस्त

#AzaadKalakaar

१५ऑगस्त #AzaadKalakaar

10154147aa2a0075415e840ec0f46fb9

Pratibha Kamble

दिए प्राणो के बलिदान जय जवान जय किसान आजादी का नारा गुंजन रहा था जग में सारे जब हम थे गुलामी मे 
जनता ने भी किए आंदोलन सारे
गांधीजीने निकाले शांती के मोर्चे
जहाल व मवाळ गट मे बट गई हमारी सिनेमा
अंग्रेजो ने ना छोडी कसर हमे हटवा ने में
गुलामी का देश पडणे वाला था धब्बा सीर हमारे
कलंक के समान माथे पे
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा वतन कहते कहते  
वीर भगतसिंग मंगल पांडे राजगुरू चढ गये फासी पे सारे
टकराना जो था उन्हे अंग्रेजो से
जनता से निकली आवाज रोटी नही हमे रोटी दे दो
रानी ने कहा राणी थी व अँग्रेज
रोटी नही केक खा लो
गुंजे आजादी के नारे भारत भर मे सारे
नेताजी ने किया आंदोलन बनाई अपनी सेना
कहा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा
हो गया देश स्वतंत्र 15 ऑगस्ट दिन
लिख गया भारत का संविधान
भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी ने
लेकिन किंतू क्या चल रहे हम सही दिशा मे
क्या कर रहे है किसान क्या कर रहे है जवान
क्या कर रही सरकार
क्या कर रही भारत की जनता
जवान लड रहे सीमा पर
हुए तैनात  दिन रात लगातार
काश्मीर मे थंड मे बर्फ है चारो दिशाओ मे
किसान दे रहे प्राणो की आहुती
 खेत खलियानो  के लिए
ना हे अनाज ना  हे फसल
फसल कहा से उगेगी
सुखा पढाये भाई कई दिशा ओ में
नही हो रहें  सवाल उनके हल
नाम मिल रहा है उनको कर्ज
नाही सरकार की मदत
क्या रखे है सरकारने धोरण किसानो के लिए
सरकारे आती है चली जाती है
यहा अब है मोदी सरकार
केहते है सारे एक नमुना
बर्ताव नही है धोरण  अनुसार
जनता कह रही अपने ही मन की बात
जो भी आये उठ के कुछ भी बक देवे है
जनता कर रही है फॅशन आधुनिकता संस्कृती के नाम से स्वैराचार
क्या होगा इस देश का
क्या सोचा था हमारे देश सेवको ने 
जो कभी देखे ते सपने हरियाली मे
उडेंगे  खुली हवा मे आजादी मे हमारा हिंदुस्तान
कहा चल रहे हम कैसे चल रहे हम
जय हिंद
जय भारत माता

©Pratibha Kamble #WorldAsteroidDay
10154147aa2a0075415e840ec0f46fb9

Pratibha Kamble

भोवरे

#AugustCreator

भोवरे #AugustCreator

10154147aa2a0075415e840ec0f46fb9

Pratibha Kamble

फूल है बहार है
कलीया हैभोवरे है
भोवरे गुणगुणाए
हम है दिवाने तेरे

©Pratibha Kamble भोवरे

#lotus

भोवरे #lotus

10154147aa2a0075415e840ec0f46fb9

Pratibha Kamble

my thoughts

#HealTheWorld

my thoughts #HealTheWorld

10154147aa2a0075415e840ec0f46fb9

Pratibha Kamble

श्री राधे राधे जी

#AugustCreator

श्री राधे राधे जी #AugustCreator

10154147aa2a0075415e840ec0f46fb9

Pratibha Kamble

श्री राधे राधे जी

#AugustCreator

श्री राधे राधे जी #AugustCreator

10154147aa2a0075415e840ec0f46fb9

Pratibha Kamble

धन्य ती मित्रता ,धन्य थे वह मित्र
सांदिपानी ऋषी वृंदावन आश्रम में सिख  रहे शिष्य दोन
एक थे नंदलाल और दुजे गरीब ब्राह्मण सुदामा,बालक नव्हे
करते थे काम मिलबाटके दे रही थी गुरूमैय्या
नहीं था फरक कुछ अमिरी-गरीबी में
हो गई शिक्षा एक दिन पुरी
चल बैठे शिष्य अपने घर 
खाके कसमे दोस्ती की
साथ निभायंगे उम्र भर
भगवान क्रिष्ण नगरी में 
अपने कर रहे थे राज
यहाँ वृंदापुरी में सुदामा जी गरीब हालत में,बाल-बच्चो में
एक दिन ऐसा आया पलट गयी पुरी काया
पत्नी ने कहा पास आ के
है मित्र आपके दयालू, परोपकारी,
क्यू नहीं जाते उनके धाम
मांगो मदद  कुछ उनसे जरूरी है हमे गरीब कहके
चल पडे सुदामा जी भगवान क्रिष्ण की नगरी और लिए संकोच
टाल सके ना बात पत्नी की,हातो में लिये पोटली पोहा की,था वह भाभी का प्यार
सुदामा जी पहुचे जब क्रिष्ण धाम रोका द्वारपाल ने
जा के भगवान क्रिष्ण को
द्वार पे खडा कोई गरीब ब्राह्मण कहत है नाम सुदामा
सुनकरे हर्ष से दौडे क्रिष्ण द्वार तक नंगे पैलू
दिया आलिंगन मित्रो ने खुशी में
धोए चरण उनके मिलके पती-पत्नी ने
भोजन करवाके मिठाया मित्र को पंलग पे
कहा क्रिष्ण भगवान ने क्या भेट है मित्र मेरे लिये
ना कह पाये सुदामा जी संकोच से लिये पोटली पोहा की हातो में
छिन ली क्रिष्ण भगवान ने बडे चाव से खाने लगे खुशी से भाभी का प्यार
लौट आए सुदामा जी वृंदापुरी कह ना पाए कुछ मित्र क्रिष्ण से
पत्नी मिली नगरी के द्वार पे खडी कर रही थी स्वागत की तयारी
पहचान ना सके मित्र सुदामा पत्नी दिख रही चिरयौवना कर रही कृपा माता लक्ष्मी जी
फिर आए विश्वकर्मा लिए आज्ञा भगवान क्रिष्ण की
अवतरीत करना था कुटीया को महलो में
पत्नी ने कहा पती हमारे है भिक्षुक खाते है दर-दर मांडके,चले गुजारा भिक्षुकी पे
 फिर भगवान ने दिया आदेश हर एक कुटीया को करो महलो में परीवर्तीत
सारी कुटीया बदल के हुई परीवर्तीत महलो में नर-नारी दिख रहै राजा-राणी,वृंदापुरी में सुदामा की नगरी में
मित्र चक्रधर ले रहे थे भगवान का नाम बोले आओ घर देखो और कमाल
सुदामा समज गए लिला भगवान की हमसे बोलते बोलते कर रहे थे यह सब काम
आए लौट कर जब वे घर 
देखा कुटीया की जगह हुआ है राजवाडा खडा
बच्चे,और पत्नी थे सुवर्ण जडीत अंलकांरो और वंस्त्र भूषण में मढे हुए
राजा आए नगरी के किया उनको राज्य बहाल,थी सब क्रिष्ण की लीला 
कहने लगे सुदामा आपको ही शोभा देता है राज्य सारा
राजा हुआ खुष बडा
राजदरबार में बनाया उनको विद्वान सलाहगार.

©Pratibha Kamble wish you happy Friendship Day

#Olympic2021

wish you happy Friendship Day #Olympic2021

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile