Nojoto: Largest Storytelling Platform
advocategautam4464
  • 219Stories
  • 26.3KFollowers
  • 7.2KLove
    1.1LacViews

Advocate Gautam kejriwal

A little poet. from Muzaffarpur,Bihar I am heart touching poet. "हो सके तो आ जाना,तुम मेरी बाहों में, रहना मेरे साथ सदा ,तुम मेरी राहों में।" I'm on Instagram as @advocate_gautam_kejriwal Gmail:kejriwalgautam@gmail.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart

 मोहब्बत तो मैंने कर ली है तुमसे
बस मुझसे बताया ना गया,
हंसते थे दर्द छिपाने को,
बस बहते आंसुओं को छुपाया न गया।

©Advocate Gautam kejriwal
  #snowpark

153 Views

10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart

नहीं दम किसी में अब
कि मुझे अपने स्वाबों से नशीला बना दे।
नशा तो उतार दिया मेरा
उस बेवफा सनम ने बरसों पहले।

©Advocate Gautam kejriwal
  #outofsight
10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart

 मैं भूमि तू आकाश हो गया,
सोचा न था कितना दूर हो गया,
किया था वादा जिंदगी साथ बिताएंगे,
मिल कर दोनो प्यार लुटाएंगे।

©Advocate Gautam kejriwal
  #Grayscale
10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart

मुहब्बत करके यूं छोड़ा न करो,
दिल लगा के यूं तोड़ा न करो।
मरने वाले बहुत है तुम पर,
पर 
जीने वालों को तुम्हारे साथ 
यूं भुला मत करो।

©Advocate Gautam kejriwal #2023Recap ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ Anupriya Subhash Chandra Anshu writer AD Grk

#2023Recap ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ Anupriya Subhash Chandra Anshu writer AD Grk

180 Views

10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

#StandProud

666 Views

10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart

उन्हें देखते ही,
मोहब्बत हो जाएगी मुझे,
ऐसा मैने सोचा न था।

मोहब्बत करने को मैने,
उन्हें खोजा भी न था।

मोहब्बत हो,
शायद इसलिए ऊपरवाले ने
मिलवाया था हमें।
बन जाएं हम, संवर जाए हम
उनको पाने की ख्वाहिश में,
शायद इसीलिए वहां 
बुलाया था हमें।

©Advocate Gautam kejriwal
  #saath 
#myheart
10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart 
आज कल
मुझे तेरी याद बहुत आती है,
तुझसे की गई बातें याद आती है।
वादा किया था तूने,
मुझे कभी न छोड़ोगे
प्यार मुझसे 
कभी न तोड़ोगे।

©Advocate Gautam kejriwal #intezaar

1,908 Views

10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart

चलो, अपने सफर को अहम बनाते हैं,
कुछ आप सुनाओ कुछ हम भी बताते हैं।

जिंदगी के इतने साल साथ- साथ बिता लिए,
झगड़े भी हुए, रुसबइयाँ भी हुई, गीले-शिकवे हुए,
पर कुछ याद नही जैसे कोई बात ही नही।

याद है कि,
पतंग साथ- साथ उड़ाना सीखा था हमने,
साइकिल एक दूसरे को चलानी सिखायी थी हमने।
स्कूल साथ साथ जाना, टिफिन साथ साथ खाना,
गणित एक साथ हल करना, नोट्स साथ मे बनाना।

कुछ भी याद नही,
कब पीछे छूट गयी यारी हमारी,
कैसे रह गयी वो दिलदारी हमारी।

हम अपने- अपने  स्टेशन पर उतरते चले गए,
बस याद रक्खा अपना करियर ,
बाकी सब भूलते चले गए।

जिंदगी जीने को बहुत बड़ी क़ीमत चुकाते हैं,
चलो, अपने सफर को अहम बनाते हैं,
कुछ आप सुनाओ कुछ हम भी बताते हैं।

©Advocate Gautam kejriwal
  #Dosti

950 Views

10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

तू गई मेरी जिंदगी से,
और तेरे बिन मैं रह नही पाया,
तेरी यादें करती थी परेशान मुझे,
इसलिए मैं दूसरी ले आया।

नाती और पोते वाली है वह,
तुझसे ज्यादा मेरा ख्याल रखेगी,
एक बालिग बेटा है जो हमारा,
लाकर बहु उसके लिए,
सपना तुम्हारा पूरा करेगी।

बच्चों वाली बेटियां हमारी का
रास्ता साफ कर चुकी है वो,
चुपचाप वाली बेटी का भी,
कुछ तो उपाय करेगी वो।

आधे पेंशन की मालिक बनेगी,
जो तुम ना बन पाई,
उन बच्चों का पापा बना मैं,
जिनको तुम पैदा न कर पाई।

मैंने तेरा ख्याल रखा
और तेरे अंत तक  निभाया,
अब वो मेरा ध्यान रखेगी,
और मुझे निपटाएगी।

तेरे फोटो की पूजा करेगी, 
बस तुम देख उसे मुस्काना।
अर्जित की हमने मिलजुल कर जो संपत्ति,
वो भी अब उसकी हिस्सेदार है,
उसके रिश्तेदार भी अब ,
इसके दावेदार है।

हमारा मकान जिसे तूने घर बनाया,
सजाया, संवारा गुलशन बनाया,
उसे अब नई वाली ही महकाएगी,
जो न पसंद आए, वो पौधे फेंक,
नए पौधे लगायेगी।

©Advocate Gautam kejriwal #walkingalone

1,039 Views

10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

तू गई मेरी जिंदगी से,
और तेरे बिन मैं रह नही पाया,
तेरी यादें करती थी परेशान मुझे,
इसलिए मैं दूसरी ले आया।

नाती और पोते वाली है वह,
तुझसे ज्यादा मेरा ख्याल रखेगी,
एक बालिग बेटा है जो हमारा,
लाकर बहु उसके लिए,
सपना तुम्हारा पूरा करेगी।

बच्चों वाली बेटियां हमारी का
रास्ता साफ कर चुकी है वो,
चुपचाप वाली बेटी का भी,
कुछ तो उपाय करेगी वो।

आधे पेंशन की मालिक बनेगी,
जो तुम ना बन पाई,
उन बच्चों का पापा बना मैं,
जिनको तुम पैदा न कर पाई।

मैंने तेरा ख्याल रखा
और तेरे अंत तक  निभाया,
अब वो मेरा ध्यान रखेगी,
और मुझे निपटाएगी।

तेरे फोटो की पूजा करेगी, 
बस तुम देख उसे मुस्काना।
अर्जित की हमने मिलजुल कर जो संपत्ति,
वो भी अब उसकी हिस्सेदार है,
उसके रिश्तेदार भी अब ,
इसके दावेदार है।

हमारा मकान जिसे तूने घर बनाया,
सजाया, संवारा गुलशन बनाया,
उसे अब नई वाली ही महकाएगी,
जो न पसंद आए, वो पौधे फेंक,
नए पौधे लगायेगी।

©Advocate Gautam kejriwal #adalbadal

758 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile