Nojoto: Largest Storytelling Platform
advocategautam4464
  • 221Stories
  • 26.5KFollowers
  • 7.3KLove
    1.1LacViews

Advocate Gautam kejriwal

A little poet. from Muzaffarpur,Bihar I am heart touching poet. "हो सके तो आ जाना,तुम मेरी बाहों में, रहना मेरे साथ सदा ,तुम मेरी राहों में।" I'm on Instagram as @advocate_gautam_kejriwal Gmail:kejriwalgautam@gmail.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

#Comedy  video comedy

#Comedy video comedy

10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

White My Heart
खुद पर गुस्सा हैं हम "मौमिता" 
कि तेरी मदद को हम आ न सके।
शर्मिंदा हैं हम खुद पर ,
कि उन दरिंदों को हम पहचान न सके।
बलात्कार उन्होंने बस तुम्हारा नही,
बलात्कार हम सब का कराया है,
हैवानियत भरा कत्ल करके तुम्हारा, 
हम सब को जीते जी मार गिराया है।
जन्म दिया बेटियों को हमने,
पर सुरक्षा उनको दे न सके,
पाल पोष कर बड़ा किया,
पर जीने की आजादी दे न सके।
 प्राण तुम्हारे गए हैं, मौमिता 
और शिथिल हम पड़ रहे,
काबिलियत हमारी काम न आ रही,
डर डर के जीना सीख रहे।
कैसे पहचान करें हम उन कुत्तों की,
जो हमारी बहन बेटियों को नोच रहे,
यदि पकड़ा जाए,  तो संविधान बचा लेता उसको,
हम ऐसे देश में जी रहे।
सुन लो दरिंदों कान खोल कर,
मरना नहीं बेटियों को मारना हम सिखाएंगे,
दर्द सह लिया हमने बहुत,
अब तुम जैसों की जिंदगी दर्दनाक बनायेंगे।
अपील है सरकार से ,
कानून ऐसा मजबूत बनाया जाए,
बलात्कार करने वाला दरिंदा,
सजा से कभी बच ना पाए।
चौराहे पर लटकाया जाए उसको,
हर कोई उसपर थूकता जाए,
सारे मौलिक अधिकार खत्म कर उसके,
बड़ा सबक सिखाया जाए।
 बेटियों के साथ घिनौनी हरकत करना,
किसी के जहन तक में ना आए,
कुछ ऐसा कानून बनाएं,
कुछ ऐसा कानून बनाएं।

©Advocate Gautam kejriwal
  #myheaet
10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart 
आज कल
मुझे तेरी याद बहुत आती है,
तुझसे की गई बातें याद आती है।
वादा किया था तूने,
मुझे कभी न छोड़ोगे
प्यार मुझसे 
कभी न तोड़ोगे।

©Advocate Gautam kejriwal #intezaar
10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart

आओ न,
मेरे दिल में,
बस जाओ न।
बहुत देर हुई,
कि तुम अब,
मत और देर लगाओ ना।

बहुत छिपाया तुमने,
अपने आप को,हमसे,
 बहुत किया,इंतज़ार तुम्हारा,
कि अब और हमें,
इंतज़ार,मत करवाओ ना।

©Advocate Gautam kejriwal #zindagikerang
10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart

ऐसा सवाब है उनका की,
उन्होंने चाँद  को ही दीवाना कर दिया,
वाह क्या बात है गौतम कि
चांदनी से ही बेगाना कर दिया।
सारे आसमान में चाँद 
अब बुझा-बुझा सा दीखता है,
हैरान हैं,तारें कि,
 ये चाँद अब किसका इंतज़ार करता है।

©Advocate Gautam kejriwal #Diwanapan
10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart

यूँ न देखो तुम हमें,
प्यार हो जाएगा,
बस हो गया तो समझो,
तीर दिल के आर-पार हो जाएगा।
अब बस भी करो,
इतना न पास आओ,
वरना दूर जब जाओगे,
दिल तड़प-तड़प जाएगा।

©Advocate Gautam kejriwal
  #pyar_ke_alfaz
10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart

क्यों दर्द इतना देते हो ,
हमसे दूर-दूर रहकर,
हम भी नही थकते,
अब ये सह-सह कर।
कि देर न करो,अब आ भी आओ,
वरना हम गुजर जाएंगे,
फिर हमें न पाओगे,
कितना भी चाहकर। #Dard_e_dil

Dard_e_dil #कविता

10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart

पूरा दिन बीत गया ,अब तो आओ न,
कब तक करवाओगे इंतज़ार,
इतना भी  तरसाओ न ।
तेरी राह देखते-देखते,
हम  यूँ भटक गए,
तुम आये भी नहीं,वादा करके,
और हम यूँ अटक  गए।
हम रहेंगे तो बस तेरे,
न किसी और के हो सकेंगे,
कोई कितना ही यादों में बसा ले हमें,
पर हम तुझे कभी न भूल सकेंगे।
आओ,बस अब आ भी जाओ,
ना इतना भी इतराओ,
इंतज़ार है इस गुलशन को तेरा,
आओ भी,और बहार बन जाओ।

©Advocate Gautam kejriwal
  #pyaar_mohabbat
10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

#MessageOfTheDay 
My heart
तुम रहोगे मेरी जिंदगी में,
मेरे अंत तक।
ना बन पाए मेरे हमसफर,तो क्या,
रहोगे तुम याद बनकर,
अंत तक।
तुमसे प्यार हम करेंगे,
इंतज़ार भी करेंगे,
चाहेंगे तुझे,
अंत तक।

©Advocate Gautam kejriwal
  My Heart
10bb006d223f6fe5d6268d87c70c1526

Advocate Gautam kejriwal

My Heart
हर आहट में लगता है तुम ही आये हो,
दूर हो बहुत फिर भी,अँग अँग में समाये हो।

कब तक सहें दर्द तेरी जुदाई का,
कि साँसे भी नहीं निकलती,
कहती है,
हवा के कतरे कतरे में तुम ही तुम समाये हो।

©Advocate Gautam kejriwal
  My heart 💖

My heart 💖 #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile