Nojoto: Largest Storytelling Platform
vs6102509341400
  • 48Stories
  • 5Followers
  • 387Love
    1.1KViews

Virat Sharma

दिल के अल्फाजों को सुनना और कहना दिल को बहुत सुकून देता है

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
111034174474a242616a0e704bdc067d

Virat Sharma

साम होते ही दिल बेचैन सा हो जाता है 
दिल घबराने लगता है की आज फिर उसकी यादें सारी रात 
सोने नही देगा 
फोन में कोई भी नोटिफिकेशन की ट्यून सुनके ऐसा लगता है
आज लगता है  कि 
मेरे दिल में उठे उसके यादों का शोर उसके दिल को छुआ है
लेकिन फिर दिल उदास होके अंदर ही अंदर ये यहसाश
दिलाता है की 
आज नही तो सायद कल उसको मेरी याद आए

©Virat Sharma 😞😞😞

😞😞😞 #Life

111034174474a242616a0e704bdc067d

Virat Sharma

जिंदगी कुछ ऐसे लोग भी मिलते है
जिन्हे हम पा नही सकते
सिर्फ 
चाह सकते है

©Virat Sharma 😞😞😞

😞😞😞 #Life

111034174474a242616a0e704bdc067d

Virat Sharma

अकेले रहना कोई बुरी बात नहीं
क्योंकि
 जिंदगी का असली शोर उसकी खामोशी में छिपा होता है

©Virat Sharma #खामोशी_की_ताकत
111034174474a242616a0e704bdc067d

Virat Sharma

बात तो नही होती 
लेकिन वो आज भी मेरे लिए उतना ही खास है

©Virat Sharma
  😞😞😞

😞😞😞 #Life

111034174474a242616a0e704bdc067d

Virat Sharma

लोग कहते है टूटते हुए तारो से कुछ मांगो तो 
जरूर मिलता है
लेकिन उन्हें क्या पता जो खुद टूटा हो वो 
हमें क्या देगा

©Virat Sharma 😞😞😞

😞😞😞 #Life

111034174474a242616a0e704bdc067d

Virat Sharma

ये दिल का खेल भी बड़ी कमाल का है
मन कहता है भूल जा उसको इतना मत याद कर उसको
और दिल कहता है 
चल थोड़ी देर ही सही लेकिन याद कर ले
क्योंकि इसमें उसकी नही बल्कि सारा कसूर तो उसके साथ बिताए
उन लम्हों का है

©Virat Sharma #sad
111034174474a242616a0e704bdc067d

Virat Sharma

कुछ देर के लिए ही सही लेकिन बहुत खुश था मैं आज
बिल्कुल सामने खड़ी थी मेरे वही मुस्कान लिए
सवाल तो बहुत था मेरे अंदर लेकिन अंदर ही अंदर दर्द भी बहुत था और खुसी भी  
बस नम आंखों से देखता ही जा रहा था शायद कुछ कहने वाली थी
की नींद खुल गई 
 आंखो पे हाथ गए तो पता चला कि सपनो से सिर्फ आंसू और दर्द ही लौटे है 
वो नही
फिर दिल को तसल्ली दिलाई की सपनो में ही सही आई तो थी

©Virat Sharma
  #lonely
111034174474a242616a0e704bdc067d

Virat Sharma

उसके जाने के बाद मैं खुद को बहुत अकेला सा महसूस करने लगा हूं
कभी कभी छूटन सी होने लगती है
जब रात के अंधेरे में खुले आसमान के नीचे अपने ही लोगो से दूर बैठा 
रहता हूं और अचानक से तुम्हारी याद आ जाती है तो
तुम्हारे साथ बिताए वो लम्हे सोच कर
अंदर ही अंदर बहुत टूट सा जाता हूं कभी कभी तुम्हारी यादों की गहराइयों में इतना डूब जाता हूं की 
इस अंधेरों में डर सा लगने लगता है
और उस वक्त तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत होती है
लेकिन तुम्हारे यादों के सिवा और कोई नही रहता ।

©Virat Sharma #Dark night 🌃

#Dark night 🌃 #Life

111034174474a242616a0e704bdc067d

Virat Sharma

4साल हो गए मुझे छोड़ कर गए हुए उसे
और 
इन 4सालो में बहुत कुछ बदलाव हुए मेरे अंदर
अब पहले जैसा मुस्कुराता नही हूं
घंटो अकेला बैठा रहता हूं
पहले जैसा नींद भी नहीं आती देर रातों तक जगा रहता हुं
 की शायद आज उसे मेरी याद आए और कुछ देर के लिए ही बात कर ले
 लेकिन शायद ये दिन अब नही आयेगा मैं तो इस बात को मान लेता हूं
पर ये दिल नहीं मानता
अब तो लगता है उसके इंतजार का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा

©Virat Sharma #WoRaat
111034174474a242616a0e704bdc067d

Virat Sharma

प्यार जब होता है तो बहुत कुछ सीखा देता है.....
जब किसी को हद से ज्यादा चाहो और वो ना मिले 
तो
रात को जब उसकी याद आती है तो अपनो से ही छुप के रोना 
बहुत ही मुस्किल होता है
             
                                                        दिल की दास्तां

©Virat Sharma #nightshayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile